Get App

Tips and Tricks: रातभर बालों में तेल लगाने से बढ़ती है चमक या झड़ते हैं बाल? जानें पूरा सच

hair oiling tips: हम बचपन से सुनते आए हैं कि बालों में तेल लगाना जरूरी है और रातभर सोने से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं। लेकिन क्या ये सच में फायदेमंद है? सही जानकारी के बिना ओवरऑयलिंग बालों और स्कैल्प की समस्याएं बढ़ा सकती है। आइए जानते हैं फायदे और नुकसान

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 3:34 PM
Tips and Tricks: रातभर बालों में तेल लगाने से बढ़ती है चमक या झड़ते हैं बाल? जानें पूरा सच
hair oiling tips: हफ्ते में 1-2 बार ही रात में तेल लगाएं और सुबह शैम्पू से धो लें।

हम सभी बचपन से सुनते आए हैं कि बालों में तेल लगाना जरूरी है और रातभर सोने से बाल मजबूत, घने और चमकदार बनते हैं। दादी-नानी के ये उपाय कई पीढ़ियों से चल रहे हैं, लेकिन क्या ये सच में बालों के लिए फायदेमंद है, या ये सिर्फ एक पुरानी मान्यता भर है? आज की तेज-तर्रार लाइफ में बालों की देखभाल करना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। प्रदूषण, स्ट्रेस, अनहेल्दी डाइट और लगातार बालों पर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों को कमजोर और रूखा बना देता है। ऐसे में ये समझना जरूरी है कि रातभर तेल लगाने से वास्तव में बालों को कौन-कौन से लाभ मिलते हैं और किन नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है। डीप कंडीशनिंग, बालों की जड़ों तक पोषण, रूखे बालों और फ्रिज से बचाव, स्कैल्प का हेल्दी रहना और डैंड्रफ कंट्रोल जैसे फायदे हो सकते हैं।

वहीं, ओवरऑयलिंग से स्कैल्प पर बिल्डअप, गंदगी, मुहांसे और बाल झड़ने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप सही तरीके से रातभर तेल लगाकर बालों को हेल्दी और चमकदार बना सकते हैं।

रातभर तेल लगाने के फायदे

डीप कंडीशनिंग और पोषण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें