हम सभी बचपन से सुनते आए हैं कि बालों में तेल लगाना जरूरी है और रातभर सोने से बाल मजबूत, घने और चमकदार बनते हैं। दादी-नानी के ये उपाय कई पीढ़ियों से चल रहे हैं, लेकिन क्या ये सच में बालों के लिए फायदेमंद है, या ये सिर्फ एक पुरानी मान्यता भर है? आज की तेज-तर्रार लाइफ में बालों की देखभाल करना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। प्रदूषण, स्ट्रेस, अनहेल्दी डाइट और लगातार बालों पर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों को कमजोर और रूखा बना देता है। ऐसे में ये समझना जरूरी है कि रातभर तेल लगाने से वास्तव में बालों को कौन-कौन से लाभ मिलते हैं और किन नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है। डीप कंडीशनिंग, बालों की जड़ों तक पोषण, रूखे बालों और फ्रिज से बचाव, स्कैल्प का हेल्दी रहना और डैंड्रफ कंट्रोल जैसे फायदे हो सकते हैं।