Get App

साफ और ग्लोइंग स्किन चाहिए? ये ओपन पोर्स के उपाय जरूर आजमाएं, फिर देंखे रिजल्ट

How to cure open pores: चेहरे पर खुले पोर्स सिर्फ छोटे छेद नहीं हैं, बल्कि ये आपकी त्वचा के रहस्य खोलते हैं। पिंपल, ब्लैकहेड और एक्ने जैसी परेशानियों के पीछे अक्सर आपकी रोजमर्रा की आदतें छिपी होती हैं। क्या आप जानते हैं, आपके रोज़मर्रा के छोटे-छोटे काम आपकी त्वचा को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं?

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 3:30 PM
साफ और ग्लोइंग स्किन चाहिए? ये ओपन पोर्स के उपाय जरूर आजमाएं, फिर देंखे रिजल्ट
How to cure open pores: बहुत ज्यादा क्लीनिंग से त्वचा का नेचुरल ऑयल निकल जाता है।

चेहरे पर खुले पोर्स सिर्फ त्वचा की सुंदरता को प्रभावित नहीं करते, बल्कि इससे पिंपल, ब्लैकहेड और एक्ने जैसी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रोजमर्रा की आदतें और लाइफस्टाइल भी इसका बड़ा कारण हो सकती हैं? ज्यादा तैलीय खाना, कम पानी पीना, अनियमित नींद और लगातार तनाव जैसी चीजें आपकी त्वचा के पोर्स को और खोल सकती हैं। कई लोग बिना जाने भारी स्क्रब, स्ट्रॉन्ग क्लीनर या ज्यादा सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर समस्या बढ़ा देते हैं। वहीं, हल्का मॉइस्चराइजर, जेंटल एक्सफोलिएंट और रेटिनॉल का सही इस्तेमाल पोर्स को कम करने में मदद कर सकता है।

अगर आप रोजाना सही लाइफस्टाइल अपनाएं जैसे पर्याप्त पानी, ताजे फल-सब्जियां और स्ट्रेस कम करना तो सिर्फ पोर्स की समस्या कम नहीं होगी, बल्कि आपकी त्वचा भी स्वस्थ और चमकदार बनेगी।

भूलकर भी न करें ये काम

स्क्रब से बचें:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें