Puffer Jacket Care Tips: पफर जैकेट इस तरह करें साफ, हमेशा दिखेगी नई जैसी

Puffer Jacket Care Tips: पफर जैकेट सर्दियों के मौसम में गर्माहट के साथ-साथ स्टाइल भी बढ़ाती हैं। लेकिन इनकी सफाई की चिंता में बहुत से लोग इन्हें अंदर बंद करके रखते हैं या बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए आज पफर जैकेट को साफ करने के कुछ टिप्स आपको बता रहे हैं, जो सर्दियों में काम आएंगे

अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement
इतनी बेदर्दी के बावजूद पफर जैकेट गर्माहट देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

Puffer Jacket Care Tips: सर्दियों के मौसम की एक पहचान पफर जैकेट से भी होती है। ये कड़ाकड़ाती ठंड के मौसम में गर्माहट देते हैं और इतने आरामदायक होते हैं कि इनके रहते किसी और चीज की तरफ देखने का भी मन नहीं करता है। इन्हें कहीं भी टांग दो, मोड़ कर रख दो, कहीं जाना है तो बैग में ठूंस दो। इतनी बेदर्दी के बावजूद ये गर्माहट देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। लेकिन समय के साथ इसके कफ और कॉलर के आसपास निशान पड़ जाते हैं। कपड़ा थोड़ा फीका पड़ जाता है। धोना जोखिम भरा लगता है। बहुत से लोग इसे टालते रहते हैं, इस चिंता में कि जैकेट खराब न हो जाए। लेकिन, थोड़ी सावधानी से पफर जैकेट को घर पर ही साफ किया जा सकता है।

पफर जैकेट को साफ करने का सबसे सुरक्षित तरीका

ज्यादातर पफर को बहुत गहराई से साफ करने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि काफी सारे दाग सिर्फ ऊपर की लेयर पर होते हैं। दाग पर एक या दो बूंद एक हल्का लिक्विड डिटर्जेंट इस काम को आसानी से कर सकता है। दाग-धब्बों पर डिटर्जेंट लगाकर धीरे-धीरे उंगलियों से रगड़ें और पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से धो लें और उस जगह को हवा में सूखने दें। हल्के-फुल्के दाग-धब्बों के लिए यह काफी होता है। ज्यादा जिद्दी दागों के लिए, ऑक्सीजन ब्लीच पाउडर और पानी से बना पेस्ट मदद कर सकता है।

हाथ से धोएं नाजुक जैकेट

हाथ से धोना नाजुक जैकेट या हल्के पहने हुए जैकेट के लिए सही है। सिंक या बड़े कंटेनर में ठंडा पानी भरें। थोड़ी मात्रा में हल्का डिटर्जेंट डालें। जैकेट को अंदर रखें और धीरे-धीरे हिलाएं। इसे 15-30 मिनट तक भीगने साफ पानी से धो दें। अतिरिक्त पानी निकालने के लिए इसे धीरे से दबाएं, मोड़ें या निचोड़ें नहीं। हवा वाली जगह पर धीरे-धीरे सूखने दें।

क्या पफर जैकेट मशीन सेफ है?


ज्यादातर पफर जैकेट को मशीन में धोया जा सकता है। धोने से पहले, जैकेट और सभी जिप बंद कर दें। हल्के डिटर्जेंट के साथ डेलिकेट साइकिल पर ठंडे पानी से धोएं। फैब्रिक सॉफ्नर से बचें। हो सके तो जैकेट को अकेले धोएं।

इस तरह सुखाएं पफर जैकेट

मशीन में पफर जैकेट सुखाने से पहले केयर लेबल जरूर देखें। अगर मशीन में सुखाना अलाउड है, तो ड्रायर बॉल्स या साफ टेनिस बॉल्स के साथ सुखा लें। वे गुच्छों को तोड़ने और जैकेट को फुलाने में मदद करते हैं। सूखने में एक से ज्यादा साइकिल लग सकती हैं। साइकिल के बीच में चेक करें और जैकेट को धीरे से हिलाएं। अगर हवा में सुखा रहे हैं, तो जैकेट को लटका दें और बीच-बीच में हिलाते रहें। इससे सूखते समय फिलिंग समान रूप से फैल जाती है।

पफर जैकेट को बार-बार धोना जरूरी नहीं

पफर को बार-बार धोने की जरूरत नहीं होती। इस समय-समय नी स्पॉट क्लीन करते रहें। पूरी तरह से तभी धोएं जब गंदगी जमा हो जाए या जैकेट की फ्रेशनेस खत्म हो जाए।

Tips & Tricks: सर्दियों में बढ़ता सिरदर्द? जानें वजह और बचाव के आसान तरीके

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।