महिलाओं के लिए स्किन केयर सबसे बड़ा चैलेंज बन चुका है। चेहरे पर दाग-धब्बे, बड़े पोर्स और ऑयली स्किन जैसी परेशानियां आत्मविश्वास को भी प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग महंगे क्रीम और सीरम पर पैसे खर्च करते हैं, लेकिन कई बार इनसे भी खास फर्क नहीं पड़ता। अगर आप भी इन स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान हैं तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आपके किचन में मौजूद एक साधारण चीज आपकी स्किन की हालत बदल सकती है। हम बात कर रहे हैं चावल के पानी यानी राइस वॉटर की, जो आपकी स्किन के लिए किसी जादू से कम नहीं है। इसका इस्तेमाल न केवल आसान है बल्कि ये सस्ता और पूरी तरह नैचुरल भी है। कुछ ही दिनों में ये आपकी स्किन को साफ, ग्लोइंग और हेल्दी बना सकता है।
राइस वॉटर क्या है और क्यों है खास
चावल को धोने के बाद बचा हुआ पानी ही राइस वॉटर कहलाता है। इसमें विटामिन B, विटामिन ई, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
राइस वॉटर में मौजूद स्टार्च त्वचा को पोषण देता है और उसकी नेचुरल ग्लो वापस लाता है। महंगे टोनर्स की जगह नहाने के बाद इसे फेस पर स्प्रे करें और सूखने दें। कुछ ही दिनों में स्किन ब्राइट और ग्लोइंग दिखने लगेगी।
डेड सेल्स हटाकर स्किन बनाए सॉफ्ट
राइस वॉटर आपकी स्किन को धीरे-धीरे एक्सफोलिएट करता है। इसे मसाज क्रीम या फेस पैक में मिलाकर लगाने से डेड स्किन हट जाती है और चेहरा मुलायम और कोमल हो जाता है।
पोर्स को करे टाइट और स्किन बने फर्म
राइस वॉटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बड़े पोर्स को छोटा करने में मदद करते हैं। इसे सुबह-शाम लगाने से स्किन टाइट होती है और चेहरे पर क्लीन एंड क्लियर लुक आता है। रात में सोने से पहले लगाना ज्यादा असरदार है।
इस पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो एक्ने और स्किन की सूजन को कम करते हैं। ये बैक्टीरिया से लड़ता है, जिससे पिंपल्स जल्दी सूख जाते हैं। ठंडा राइस वॉटर लगाने से चेहरे पर ठंडक और राहत भी मिलती है।
हाइड्रेशन और मॉइश्चराइजिंग का बेस्ट सोर्स
चावल का पानी स्किन को हाइड्रेट रखता है और ड्राईनेस दूर करता है। खासतौर पर गर्मियों में सिर्फ इसे फेस पर स्प्रे करना ही काफी है, अतिरिक्त मॉइश्चराइज़र की जरूरत नहीं पड़ती।
इसे बनाने के लिए चावल को दो-तीन बार धो लें। फिर एक ग्लास पानी में चावल भिगो दें। कुछ घंटों बाद पानी को छानकर एक साफ शीशी में भर लें। इसे फ्रिज में स्टोर करें और दिन में 1-2 बार कॉटन से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।