AC tips: ये रिमोट सेटिंग आपको बिजली बिल के झटकों से बचाएगी, जानिए कैसे!

AC tips: आजकल एसी होना आम हो गया है, लेकिन बिजली बिल बढ़ने का डर लोगों को परेशान करता है। सही तरीकों से एसी चलाने पर न सिर्फ ठंडक मिलती है, बल्कि बिजली की बचत भी होती है। कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप गर्मी में आराम के साथ बिजली खर्च भी कम कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 10, 2025 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
AC tips: आजकल ज्यादातर एसी में इको मोड दिया जाता है जो बिजली की खपत कम करता है।

आजकल ज्यादातर घरों में एयर कंडीशनर (AC) लगना आम बात हो गई है, खासकर गर्मियों के मौसम में। लेकिन कई लोगों की सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि एसी चलाने से बिजली का बिल बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा। इसी डर की वजह से कई लोग एसी खरीदने से कतराते हैं या फिर जरूरत से कम ही इसका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अगर आप कुछ आसान और कारगर तरीकों को अपनाएं, तो न केवल गर्मी से राहत मिल सकती है बल्कि बिजली की खपत भी काफी हद तक कम हो सकती है।

सही तापमान सेट करना, एसी की नियमित सफाई, पंखे का सही इस्तेमाल और इको मोड जैसे विकल्प अपनाकर आप अपने बिजली के बिल को नियंत्रित रख सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि एसी का सही और समझदारी से इस्तेमाल किया जाए ताकि गर्मी में आराम के साथ-साथ बिजली की बचत भी हो सके।

एसी का सही तापमान और पंखे का इस्तेमाल


एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एसी का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना सबसे बेहतर होता है। इससे बिजली की बचत होती है और कमरे में ठंडक भी बनी रहती है। कई लोग सोचते हैं कि 26 डिग्री पर ठंडक नहीं मिलेगी, लेकिन अगर आप एसी के साथ पंखा भी चलाएं तो ठंडी हवा पूरे कमरे में अच्छी तरह फैलती है। इससे एसी को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और बिजली की खपत कम होती है।

एसी की नियमित सफाई जरूरी

एसी की सफाई पर ध्यान देना भी जरूरी है। खासतौर पर एयर फिल्टर को हर 10-15 दिन में साफ करना चाहिए। धूल जमने से एसी की ठंडक कम हो जाती है और वो ज्यादा समय तक चलता है, जिससे बिजली बिल बढ़ता है। इसलिए समय-समय पर एसी की सफाई न भूलें ताकि आपका एसी अच्छे से काम करे और बिजली की बचत हो।

इको मोड का सही इस्तेमाल और पंखे का टाइमिंग

आजकल ज्यादातर एसी में इको मोड दिया जाता है जो बिजली की खपत कम करता है। लेकिन कई लोग इसे इस्तेमाल नहीं करते या समझ नहीं पाते। इको मोड ऑन करने से एसी अपने आप तापमान कंट्रोल करता है और जरूरत से ज्यादा बिजली खर्च नहीं करता।

साथ ही, एसी शुरू करते वक्त पंखा चलाएं ताकि ठंडी हवा जल्दी फैले, लेकिन जैसे ही कमरा ठंडा हो जाए, पंखा बंद कर दें। इससे एसी पर लोड कम पड़ेगा और बिजली बचत होगी।

धूप से बचाव और तापमान समायोजन

अगर आपके कमरे में सीधे धूप आती है, तो कमरा जल्दी गर्म हो जाता है और एसी को ज्यादा काम करना पड़ता है। खासतौर पर ऊपरी मंजिलों वाले घरों में ये समस्या ज्यादा होती है। ऐसे में शुरुआत में एसी का तापमान 22-23 डिग्री रखें और जब कमरा ठंडा हो जाए तो इसे 24-25 डिग्री पर कर दें। इस तरीके से बिजली की खपत कम होती है और आप ठंडक का आनंद ले सकते हैं।

Floor Cleaning Tips: महंगे केमिकल छोड़ें, अपनाएं फ्लोर की सफाई के ये सस्ते घरेलू नुस्खे

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 10, 2025 10:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।