Floor Cleaning Tips: महंगे केमिकल छोड़ें, अपनाएं फ्लोर की सफाई के ये सस्ते घरेलू नुस्खे

Floor Cleaning Tips: अगर घर का फर्श चिपचिपा और मैला दिख रहा है, तो चिंता छोड़ दें। यहां हम बता रहे हैं 5 आसान देसी उपाय, जिनसे आपका फ्लोर फिर से चमक उठेगा। ये घरेलू नुस्खे न सिर्फ गंदगी हटाएंगे बल्कि फर्श को शीशे जैसा साफ और ताजा बना देंगे

अपडेटेड Aug 10, 2025 पर 9:56 AM
Story continues below Advertisement
Floor Cleaning: नीम के पत्ते और फिटकरी, दोनों ही प्राकृतिक कीटाणुनाशक हैं।

फर्श हमारे घर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला हिस्सा है, जिस पर रोजाना धूल, मिट्टी, गंदगी, तेल की चिकनाई और बैक्टीरिया जम जाते हैं। लोग अक्सर मार्केट से मिलने वाले फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स न सिर्फ महंगे होते हैं बल्कि लंबे समय में फर्श की पॉलिश और रंग को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में जरूरत है एक ऐसे विकल्प की, जो सुरक्षित भी हो, असरदार भी और जेब पर भारी भी न पड़े। घरेलू नुस्खों से बने नेचुरल फ्लोर क्लीनर इस मामले में सबसे बेहतरीन हैं। इन्हें आप घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं।

सफेद सिरका, नींबू, बेकिंग सोडा, नीम, फिटकरी और नमक जैसे साधारण सामान से। ये न सिर्फ गंदगी और दाग-धब्बे हटाते हैं, बल्कि कीटाणु मारकर फर्श को चमकदार भी बनाते हैं। नियमित इस्तेमाल से आपका घर हमेशा साफ-सुथरा और ताजगी भरा रहेगा, वो भी बिना ज्यादा खर्च किए।

सिरका और गरम पानी


अगर आप फर्श पर जमी पुरानी गंदगी और बैक्टीरिया को खत्म करना चाहते हैं, तो एक बाल्टी गरम पानी में एक कप सफेद सिरका डाल दें। इस घोल में पोछा भिगोकर फ्लोर साफ करें। सिरका बैक्टीरिया को मारने में माहिर है और गरम पानी उसकी ताकत को दोगुना कर देता है। नतीजा—फर्श चमकने लगेगा और बदबू भी खत्म हो जाएगी।

नींबू और बेकिंग सोडा से हटाएं चिकनाई

रसोई या डाइनिंग एरिया के फर्श पर अक्सर तेल की चिकनाई जम जाती है। इसे हटाने के लिए एक कटोरी नींबू का रस लें और उसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। यह झागदार घोल को फर्श पर लगाकर 10-15 मिनट छोड़ दें। फिर साफ पानी में पोछा भिगोकर फर्श पोंछें। नींबू की खुशबू और बेकिंग सोडा की सफाई पावर—दोनों मिलकर गंदगी को जड़ से हटाएंगे।

डिटर्जेंट और नमक

अगर फर्श पर जिद्दी दाग या चिकनाहट है, तो एक बाल्टी पानी में दो चम्मच नमक और एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डालकर मिक्स करें। नमक दाग को ढीला करता है और डिटर्जेंट उसे आसानी से हटा देता है। इस घोल से पोंछा लगाने के बाद फ्लोर न सिर्फ साफ दिखेगा बल्कि हल्की-सी चमक भी आ जाएगी।

नीम और फिटकरी से हटाएं कीटाणु

नीम के पत्ते और फिटकरी, दोनों ही प्राकृतिक कीटाणुनाशक हैं। इन्हें पानी में डालकर उबाल लें और ठंडा होने के बाद इस पानी से फर्श पोंछें। इससे फर्श पर जमी चिपचिपाहट, बदबू और बैक्टीरिया तीनों खत्म हो जाएंगे। यह तरीका खासकर बरसात के मौसम में बहुत असरदार है, जब नमी के कारण फर्श पर चिपचिपापन ज्यादा होता है।

डिशवॉश जेल और गरम पानी से तुरंत चमक

अगर समय कम है और तुरंत फर्श को चमकाना है, तो एक बाल्टी गरम पानी में कुछ बूंदें डिशवॉशिंग जेल की डाल दें। इस घोल से पोंछा लगाने पर चिकनाई और धूल तुरंत हट जाएगी, और फर्श एकदम फ्रेश दिखने लगेगा।

तेजी से घटाना चाहते हैं बैली फैट? सोने से पहले पिएं ये हेल्द ड्रिंक, तेजी से कम होगा वजन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 10, 2025 9:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।