Navratri vrat 2025: व्रत के स्वाद को बढ़ाएं, साबूदाने से बनाएं ये 4 आसान और टेस्टी व्यंजन!

Navratri vrat 2025: नवरात्रि का त्योहार 22 सितंबर से शुरू हो रहा है और व्रत के दौरान लोग फलाहार का सेवन करते हैं। साबूदाना इस समय सबसे पसंदीदा चीज है। खिचड़ी और खीर से बोर हो गए हैं? तो इस बार साबूदाने से बने पूरी, थालीपीठ, डोसा और कटलेट जैसे नए और स्वादिष्ट व्यंजन ट्राई करें

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
Navratri vrat 2025: महाराष्ट्र की मशहूर थालीपीठ को व्रत में भी बनाया जा सकता है।

इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रहा है और पूरे देश में मां दुर्गा की भक्ति और उत्साह देखने को मिलेगा। आश्विन माह में मनाए जाने वाले इस नौ दिवसीय पर्व में माता के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। व्रत और उपवास का खास महत्व होता है, जिसमें लोग अन्न, लहसुन-प्याज से दूरी बनाकर फलाहार का सेवन करते हैं। साबूदाना व्रत के दौरान सबसे पसंदीदा चीज है। साधारण खिचड़ी, वड़े और खीर खा-खा कर अगर आप बोर हो गए हैं, तो इस बार साबूदाने से कुछ नए और क्रिएटिव व्यंजन ट्राई करें। ये न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होंगे बल्कि पाचन के लिए भी अच्छे हैं।

1. साबूदाना कटलेट

अक्सर आलू के कटलेट खाए होंगे, लेकिन साबूदाना के साथ स्वाद बदलकर देखें।

तैयारी: साबूदाने को 4-5 घंटे पानी में भिगोएं। उबले आलू और मसालों के साथ मिलाकर टिक्की का आकार दें। डीप फ्राय करें और गरमागरम परोसें। यह स्नैक व्रत में भी परफेक्ट है।


साबूदाना पूरी

खिचड़ी और खीर की जगह आप साबूदाने की पूरी बना सकते हैं।

सामग्री: साबूदाना, उबले आलू, काली मिर्च, सेंधा नमक।

बस आलू और साबूदाने का मिश्रण बनाएं, गोल-गोल पूरियां बेलें और तवे या डीप फ्राय कर लें। यह हल्की, स्वादिष्ट और पचाने में आसान होती है।

2. साबूदाना थालीपीठ

महाराष्ट्र की मशहूर थालीपीठ को व्रत में भी बनाया जा सकता है।

सामग्री: साबूदाने का आटा, उबले आलू, मूंगफली, धनिया पत्ती, थोड़ा सिंघाड़े का आटा।

सभी सामग्री को मिलाकर आटे जैसा मिश्रण तैयार करें। फिर इसे रोटी के आकार में बेलकर तवे पर सेंक लें। इसे नाश्ते या शाम के हल्के खाने में परोसा जा सकता है।

3. साबूदाना डोसा

अगर आपको दक्षिण भारतीय डिशेज पसंद हैं, तो साबूदाने का डोसा ट्राई करें।

सामग्री: साबूदाना, समा के चावल।

साबूदाना और समा के चावल को भिगोकर पीस लें और बैटर तैयार करें। फिर तैयार घोल से डोसा सेंकें। यह डिश नवरात्र व्रत में कुछ अलग और टेस्टी विकल्प देती है।

4. साबूदाना कटलेट

अक्सर आलू के कटलेट खाए होंगे, लेकिन साबूदाना के साथ स्वाद बदलकर देखें।

तैयारी: साबूदाने को 4-5 घंटे पानी में भिगोएं। उबले आलू और मसालों के साथ मिलाकर टिक्की का आकार दें। डीप फ्राय करें और गरमागरम परोसें। यह स्नैक व्रत में भी परफेक्ट है।

Herb storage tips: हर्ब्स को सालभर फ्रेश रखने के 3 आसान तरीके, जानें यहां

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 20, 2025 3:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।