Credit Cards

Gold cleaning tips: गहनों की खोई शाइन लौटेगी ऐसे, पड़ोस वाली आंटी भी पूछेगी कहां से करवाया?

Clean Gold Jewelry At Home: बिना पॉलिश कराए, बिना केमिकल्स के, आप गहनों को घर में ही चमका सकते हैं सोने के गहनों की चमक समय के साथ कम होना आम है, लेकिन हर बार ज्वेलर के पास जाना सुरक्षित नहीं होता। अगर आप चाहते हैं कि आपके गहने फिर से नए जैसे दिखें और वो भी बिना किसी जोखिम के, तो कुछ आसान घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। जानिए कैसे

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement
Clean Gold Jewelry At Home: बिना पॉलिश कराए, बिना केमिकल्स के, आप गहनों को घर में ही चमका सकते हैं

समय के साथ आपके सोने के गहनों की चमक फीकी पड़ जाना एक आम बात है। इसका कारण सिर्फ धूल या पसीना नहीं, बल्कि रोजमर्रा की चीज़ें जैसे परफ्यूम, ऑयल, साबुन और प्रदूषण भी हैं, जो इनकी शाइन पर असर डालते हैं। आमतौर पर लोग इन्हें चमकाने के लिए ज्वेलरी शॉप्स पर ले जाते हैं, लेकिन हर बार ये तरीका न केवल खर्चीला होता है, बल्कि धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ जाता है—जैसे असली गहने की अदला-बदली या अनजाने में उसका वजन कम कर देना। ऐसे में जरूरत है एक ऐसे तरीके की, जो आपके गहनों को बिना रिस्क, घर पर ही नया-सा बना दे।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा आसान और असरदार घरेलू नुस्खा, जिससे आप अपने सोने के गहनों की खोई हुई चमक को फिर से पा सकते हैं – वो भी सिर्फ किचन में मौजूद चीजों से!

क्या चाहिए?


झारखंड के रांची स्थित रतन ज्वेलर्स की ज्वेलरी एक्सपर्ट रागिनी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि आप कुछ सामान्य घरेलू चीजों से ही सोने के गहनों को नया जैसा चमका सकते हैं। इसके लिए चाहिए:

हल्का गर्म पानी (उतना ही गर्म जितना आप हाथ से छू सकें)

1 चम्मच बेकिंग सोडा

1 नींबू (रस)

1 छोटा चुटकी नमक

थोड़ा सा लिक्विड साबुन या 1 पाउच शैंपू

इन सभी को एक कटोरी हल्के गर्म पानी में अच्छे से मिला लें।

अब ऐसे साफ करें अपने गहने

जिस भी सोने के गहनों को साफ करना है, उन्हें इस तैयार घोल में डाल दें।

गहनों को इसमें कम से कम 30 मिनट तक डुबोकर छोड़ दें।

अगर गहने ज्यादा गंदे हों, तो पुराने साफ टूथब्रश से हल्के हाथों से रगड़ लें।

उसके बाद साफ पानी से धोकर, सूखे कपड़े से पोछ लें।

आप खुद देखेंगे कि गहनों में वही पुरानी चमक और नई सी ब्राइटनेस लौट आई है।

सफाई के साथ मिलेगी सुरक्षा भी

इस घरेलू उपाय का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको अपने कीमती गहनों को किसी अनजान पर नहीं छोड़ना पड़ता। ना कोई रिस्क, ना ही किसी फ्रॉड का डर। बिना पॉलिश कराए, बिना केमिकल्स के, आप गहनों को घर में ही ऐसा चमका सकते हैं जैसा शादी या किसी खास मौके पर दिखते हैं।

एक्स्ट्रा टिप:

अगर आप चाहें तो इस प्रक्रिया को हर 1–2 महीने में दोहरा सकते हैं। इससे गहनों पर जमी गंदगी साफ होती रहेगी और उनकी चमक बनी रहेगी।

Monsoon Tips: 99% लोग नहीं जानते बरसात में फर्नीचर को बचाने का ये घरेलू तरीका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।