Get App

Summer Tips: घर का कूलर दे रहा है बिजली का झटका! तुरंत करें यह काम

Air Cooler Electric Shock: इस भीषण गर्मी में ज्यादातर घरों में कूलर या एसी का इस्तेमाल आम हो गया है, लेकिन अगर आप भी कूलर चला रहे हैं तो सतर्क रहना जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है, क्योंकि ठंडी हवा का आनंद लेते-लेते कभी-कभी कूलर से करंट लगने का खतरा भी बना रहता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2025 पर 10:05 AM
Summer Tips: घर का कूलर दे रहा है बिजली का झटका!  तुरंत करें यह काम
Air Cooler Electric Shock: मोटर के अंदर घिसाव या शॉर्ट सर्किट की वजह से करंट पूरे कूलर में फैल सकता है।

गर्मियों की तपती धूप से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग कूलर का सहारा लेते हैं। इसकी ठंडी हवा जहां सुकून देती है, वहीं इसके इस्तेमाल में लापरवाही भारी पड़ सकती है। आपने कई बार सुना होगा कि किसी को कूलर से करंट लग गया या हादसा हो गया। दरअसल, अगर कूलर में अर्थिंग सही न हो, मोटर में खराबी हो या बिजली के कनेक्शन में कोई दिक्कत हो, तो ये ठंडक जानलेवा भी बन सकती है। अक्सर लोकल या पुराने कूलर में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। कई बार पानी की टंकी में रिसाव, ढीले तार या खराब स्विच के चलते कूलर की बॉडी में करंट आ जाता है।

ऐसे में जरा सी लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती है। इसीलिए जरूरी है कि कूलर का इस्तेमाल करते वक्त कुछ जरूरी सावधानियों का पालन किया जाए और समय रहते संभावित खतरों को पहचानकर सही कदम उठाए जाएं।

क्यों आता है कूलर में करेंट?

1.अर्थिंग की कमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें