गर्मियों की तपती धूप से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग कूलर का सहारा लेते हैं। इसकी ठंडी हवा जहां सुकून देती है, वहीं इसके इस्तेमाल में लापरवाही भारी पड़ सकती है। आपने कई बार सुना होगा कि किसी को कूलर से करंट लग गया या हादसा हो गया। दरअसल, अगर कूलर में अर्थिंग सही न हो, मोटर में खराबी हो या बिजली के कनेक्शन में कोई दिक्कत हो, तो ये ठंडक जानलेवा भी बन सकती है। अक्सर लोकल या पुराने कूलर में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। कई बार पानी की टंकी में रिसाव, ढीले तार या खराब स्विच के चलते कूलर की बॉडी में करंट आ जाता है।