गर्मियों की छुट्टियां बच्चों के लिए साल का सबसे मजेदार वक्त होता है। जैसे ही स्कूल बंद होते हैं, बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। कोई दिनभर खेलने की सोचता है, तो कोई नानी-दादी के घर जाने के लिए तैयार बैठा होता है। लेकिन जहां बच्चे छुट्टियों का मजा लेने की सोचते हैं, वहीं माता-पिता को चिंता सताने लगती है कि कहीं ये छुट्टियां बच्चों की पढ़ाई और रोज की आदतों पर असर न डाल दें। कई बार बच्चे इन दिनों में अनुशासन भूल जाते हैं और खाली समय का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते।
ऐसे में पैरेंट्स की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों की छुट्टियों को इस तरह से प्लान करें, जिससे बच्चे मस्ती भी कर सकें और कुछ नया भी सीखें। अगर छुट्टियों में बच्चों को सही दिशा दी जाए, तो ये समय उनके विकास और सीखने के लिए बहुत ही उपयोगी बन सकता है।
गर्मियों में बच्चों को कोई नई भाषा सिखाना एक बेहतरीन विचार है। हिंदी और अंग्रेज़ी तो हर बच्चे को आनी ही चाहिए, लेकिन इसके अलावा कोई विदेशी भाषा जैसे फ्रेंच, जर्मन या भारतीय भाषा जैसे बंगाली, मराठी, गुजराती आदि सीखना उनके लिए भविष्य में बेहद फायदेमंद हो सकता है। इससे न सिर्फ उनकी बुद्धिमत्ता बढ़ेगी, बल्कि उनके करियर के लिए भी नए रास्ते खुलेंगे।
अगर आपका बच्चा संगीत या नृत्य में रुचि रखता है, तो इन छुट्टियों में उन्हें डांस या म्यूजिक क्लास में दाखिला दिलवाना बढ़िया विकल्प हो सकता है। कोई खास डांस फॉर्म जैसे कथक, हिप-हॉप या सालसा सिखाया जा सकता है। संगीत में उनकी रुचि हो तो गिटार, पियानो या तबला जैसे वाद्य यंत्र बजाना सिखाएं। ये एक्टिविटीज बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और मंच पर प्रस्तुति देने का आत्मबल देती हैं।
आज के समय में बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देना बेहद जरूरी है, खासकर लड़कियों को। कराटे, जूडो या बॉक्सिंग जैसी क्लासेस न सिर्फ बच्चों को फिज़िकली स्ट्रॉन्ग बनाती हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और कॉन्फिडेंट भी बनाती हैं। यह स्किल भविष्य में उनकी रक्षा करने में बेहद सहायक हो सकती है।
गर्मियों में बच्चों का मन सबसे ज्यादा खेलने में लगता है, तो क्यों न इसी को एक उपयोगी दिशा दी जाए फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस या स्विमिंग जैसे खेलों की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलाएं। इससे न सिर्फ वे स्वस्थ रहेंगे बल्कि किसी खेल में दक्ष भी बन सकते हैं। ये एक्टिविटी बच्चे में टीम वर्क, अनुशासन और लक्ष्य प्राप्ति का जज्बा भी विकसित करती हैं।