अगर आप भी हर बार नए साल में वजन कम करने का रेज्योलूशन लेते हैं लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता तो इस बार नया साल आने से पहले ही कोशिश शुरू कर दीजिए। इन दिन वजन बढ़ने की दिक्कत ज्यादातर लोगों में देखी जा रही है। खराब लाइफस्टाइल और खाने पीने की आदतों के कारण वजन एकबार बढ़ना शुरू हो जाए तो कम नहीं होता।
लेकिन एक्सपर्ट की सुनेंगे तो शायद आपका यह सफर आसान हो जाएगा। इंस्टाग्राम पर इन दिनों नेहा परिहार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने 15 किलो कम करने के लिए 15 तरीके बताए हैं। अगर आप इन तरीकों को फॉलो करते हैं तो सिर्फ 50 दिनों में आप 15 किलो तक वजन कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये तरीके।
15 किलो कम करने के 15 तरीके
डिटॉक्स वॉटर से शुरू करें दिन
वजन कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि जागते ही सुबह चाय बिस्कुट ना खाएं। इसकी जगह जीरा पानी, धनिया पानी या फिर आंवला शॉट्स लें।
बहुत जरूरी है कि खाने में 8-8 का नियम माना जाए। इसके हिसाब से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच ही आप खाना खाएं।
खाने का टाइम लिमिट करने के साथ ही मैदा, चावल का आटा और चीनी कम करें। बाहर की चीजें ना खाएं।
आपको ये तय करना होगा कि कब हाई कार्ब खाएं और कब लो कार्ब। हाई कार्ब्स में रोटी, चावल, दाल और सब्जी आती हैं। जबकि लो कार्ब्स में मूंग दाल का चीला, सलाद और चिकन ब्रेस्ट शामिल है।
अपने खाने में पनीर, दाल, अंडे और चिकन जरूर शामिल करें ताकि प्रोटीन भरपूर मात्रा में ले सकें।
लंच या डिनर से 15 मिनट पहले सलाद खाएं ताकि भूख कम हो।
बाहर का तला भुना खाने के बजाय दही, खीरा और भुने चनें खाएं।
कोशिश करें कि हर दिन खाने में आप 2 से 3 चम्मच तेल का ही इस्तेमाल करें। ऑयल की जगह स्प्रे, स्टीम या ग्रिल फूड खाएं तो बेहतर है।
हर दिन एक फल खाएं लेकिनशाम 6 बजे से पहले।
शाम 4 बजे के बाद चाय कॉफी पीने से बचें ताकि बेहतर नींद आए और रात में भूख ना लगे।
हर रात 8 बजे तक हल्का और आसानी से पचने वाला खाना खाएं।
हर दिन कम से कम 3 लीटर पानी और हर्बल टी पीएं।
हफ्ते में किसी एक दिन सिर्फ फल, सब्जियां और सूप पीएं।
प्लेट का आधा हिस्सा सब्जियों से भरा रखें।
हल्दी, दालचीनी और जीरा रोजाना फैट बर्न के लिए।