Credit Cards

Nail Care Tips: पीले नाखूनों को मिनटों में बनाएं फिर से चमकदार, अपनाएं ये आसान तरीके

Nail Care Tips: अगर आपके नाखून पीले पड़ गए हैं और यह आपको परेशान कर रहा है, तो चिंता छोड़िए। घरेलू आसान उपायों से आप इन्हें फिर से चमकदार और स्वस्थ बना सकते हैं। बेकिंग सोडा, नींबू, विनेगर और दही जैसे सरल सामग्री से नाखूनों का पीलापन दूर होता है और रंगत लौट आती है

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
Nail Care Tips: नाखूनों को नींबू के रस में डुबोएं और हल्का स्क्रब करें।

क्या आपके नाखून समय के साथ पीले होने लगे हैं और ये देखकर आप परेशान हैं? ये समस्या आमतौर पर लगातार नेल पॉलिश, जेल पेंट या घरेलू कैमिकल्स के इस्तेमाल की वजह से होती है, जो नाखूनों की प्राकृतिक चमक और रंगत को धीरे-धीरे प्रभावित कर देते हैं। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। घर पर ही कुछ सरल और प्रभावशाली उपायों से आप अपने नाखूनों को फिर से स्वस्थ, चमकदार और खूबसूरत बना सकते हैं। ये तरीके न केवल असरदार हैं, बल्कि इन्हें अपनाने में आपका समय और पैसा भी कम लगेगा।

इन घरेलू नुस्खों में बेकिंग सोडा, नींबू का रस, विनेगर और दही जैसे साधारण आइटम शामिल हैं, जो नाखूनों के पीलेपन को दूर कर उनकी रंगत लौटाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे आसान और प्रभावशाली DIY उपाय, जो आपके नाखूनों को फिर से निखार देंगे।

बेकिंग सोडा और नींबू


एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाएं। कॉटन स्वैब की मदद से इस मिश्रण को नाखूनों पर लगाएं। 3-4 मिनट बाद हल्के गीले टूथब्रश से स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें। अंत में मॉइश्चराइजर लगाएं। ये तरीका नाखूनों की प्राकृतिक चमक लौटाने में मदद करता है।

नींबू और शैंपू

एक टब में हल्का गरम पानी लें और उसमें नींबू का रस और शैंपू मिलाएं। अपने हाथ और पैर इसमें 5-7 मिनट डुबोकर रखें और फिर ब्रश से नेल्स साफ करें। नींबू का हल्का एसिड पीलेपन को कम करता है, वहीं शैंपू सफाई को असरदार बनाता है।

विनेगर

गरम पानी में एक चम्मच वाइट विनेगर मिलाएं और नाखूनों को 7-8 मिनट तक इसमें रखें। विनेगर की माइल्ड एसिडिक प्रॉपर्टी नाखूनों से पीलेपन को हटाकर उन्हें हेल्दी लुक देती है।

नेल सोक

आजकल मार्केट में ऐसे Nail Soak उपलब्ध हैं, जो विशेष रूप से नाखूनों के पीलेपन को कम करने के लिए बनाए गए हैं। पाउडर फॉर्म को गर्म पानी में घोलें और हाथों को कुछ मिनट के लिए सोक करें। पहली ही बार में फर्क नजर आने लगता है।

मेडिकल कारणों को नजरअंदाज न करें

अगर नाखून लगातार पीले हो रहे हैं, तो इसे सिर्फ सौंदर्य समस्या न समझें। ये थायरॉइड, सोरायसिस, डायबिटीज या इन्फेक्शन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत भी हो सकते हैं। बेहतर है कि डॉक्टर से जांच करवा लें।

DIY पैक्स

नींबू पैक: नाखूनों को नींबू के रस में डुबोएं और हल्का स्क्रब करें।

विनेगर पैक: रूई को वाइनिगर में भिगोकर नाखूनों पर लगाएं, फिर स्क्रब करें।

बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड: पीलेपन को हटाने के लिए इसे गर्म पानी में मिलाकर नेल्स में इस्तेमाल करें।

दही और टी-ट्री ऑयल पैक: नाखूनों पर लगाएं, सूखने पर दोबारा कोट करें और धो लें।

नाखूनों की देखभाल के टिप्स

स्क्रब के बाद हमेशा नाखूनों को हाइड्रेट और पोषण दें।

एलोवेरा जेल और क्यूटिकल ऑयल से हल्का मसाज करें।

मॉइश्चराइज़र जरूर लगाएं।

नियमित नेल पेंट से बचें, ताकि नाखून स्वस्थ रहें।

चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन से परेशान? मिनटों में ऐसे बनाएं बिलकुल नया जैसा

Anchal Jha

Anchal Jha

First Published: Sep 22, 2025 3:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।