Credit Cards

Arunachal Pradesh Assembly Elections News

पेमा खांडू बने अरुणाचल प्रदेश के तीसरी बार सीएम, चाउना मीन को मिली डिप्टी सीएम की कमान

Arunachal Pradesh CM Pema Khandu: पेमा खांडू एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश के सीएम बन गए हैं। उन्होंने लगातार तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। उनके बाद चाउना मीन ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह ईटानगर स्थित दोरजी खांडू कन्वेशन सेंटर में किया गया। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए

अपडेटेड Jun 13, 2024 पर 12:05

मल्टीमीडिया

शेयर बाजार में क्यों मचा हाहाकार? 4 बड़े कारण?

शेयर बाजार में इन दिनों कोहराम मचा हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी आज आज 26 सितंबर को लगातार छठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। यह शेयर बाजार की पिछले 7 महीनों की सबसे लंबी गिरावट है।कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 800 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,650 के भी नीचे पहुंच गया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स तो कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक टूट गए। निफ्टी के सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलानों और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी ने बाजार के सेंटीमेंट को तगड़ा झटका दिया है। इसके अलावा आईटी शेयरों में बिकवाली और ग्लोबल मार्केट्स से मिले कमजोर संकेतों ने भी निवेशकों के मनोबल को हिला दिया है। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 733.22 अंक या 0.90 फीसदी टूटकर 80,426.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 236.15 अंक या 0.95 फीसदी गिरकर 24,654.70 के स्तर पर बंद हुआ। सवाल है कि आखिर शेयर बाजार में यह गिरावट आई क्यों? आइए जानते हैं इसके पीछे के 4 बड़े कारण

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 21:49