Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए जनसभाओं एवं रैलियों का दौर थम गया है। उम्मीदवार अब घर घर जाकर ही मतदाताओं से अपील करेंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को देवगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के हर झूठे वादे पर भारी है मोदी की गारंटी। उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे लोग हैं, जो बीजेपी की ताकत को जानते ही नहीं हैं। उनको लगता है कि मोदी को गाली दे दोगे तो उनकी गाड़ी चल जाएगी। लेकिन उनको पता नहीं है कि ये ऐसी पार्टी है जिसे कार्यकर्ताओं ने अपने खून-पसीने से बनाया है। ये पार्टी ऐसी है, जिसमें चार-चार पीढ़ियां खप गई हैं
Rajasthan Assembly Elections 2023 Highlights: राजस्थान के देवगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi in Rajasthan) ने कांग्रेस सरकार पर राज्य में अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध में नंबर वन बनाया, बीजेपी राजस्थान को निवेश में अग्रणी बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टा
Rajasthan Assembly Elections 2023 Highlights: राजस्थान के देवगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi in Rajasthan) ने कांग्रेस सरकार पर राज्य में अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध में नंबर वन बनाया, बीजेपी राजस्थान को निवेश में अग्रणी बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार में टॉप पर पहुंचाया, बीजेपी आपके राज्य को उद्योगों में अग्रणी बनाएगी। कांग्रेस ने राजस्थान को पेपर लीक में अग्रणी बनाया, बीजेपी राजस्थान को शिक्षा और खेल में अग्रणी बनाएगी।
Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान के देवगढ़ में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi in Rajasthan) ने कांग्रेस नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कल से कांग्रेस का शाही परिवार मेरे पीछे पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राजेश पायलट जी को लेकर कांग्रेस बयान जारी कर रही है, प्रेस कांफ्रेंस कर रही है, लेकिन मेरे असली सवालों के जवाब नहीं दे रही है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत से झूठ बोल रही है कि कांग्रेस के शाही परिवार ने राजेश पायलट का कभी अपमान नहीं किया, लेकिन मैं जो सवाल उठा रहा हूं उसका जवाब नहीं दे रही।
Assembly Elections 2023 Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने का दावा किया। शाह ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता एकजुट होकर बीजेपी को प्रचंड बहुमत देने के लिए खड़ी है। 3 दिसंबर को, यहां सारे रिकॉर्ड तोड़कर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने पूरे राजस्थान का दौरा किया है और विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि राजस्थान के हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है। हर क्षेत्र में विफल और नाकाम कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है।
Assembly Elections 2023 Live: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के अनुसार मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस तरह 23 नवंबर को शाम 6 बजे से 25 नवंबर को मतदान समाप्ति अवधि शाम 6 बजे तक यह प्रभावी रहेगा। इस अवधि में कोई जनसभा या जुलूस आयोजित नहीं किया जा सकता। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में माना जा रहा है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में राजनीतिक फलक पर भले ही कई राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दे नजर आ रहे हों। लेकिन जिन तीन प्रमुख चेहरों की शहर से लेकर कस्बों और गांव-ढाणियों तक विमर्श तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका दिख रही है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सबसे बड़ी ताकत नजर आ रही है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी योजनाओं और 'गारंटी' के माध्यम से व्यापक जनमानस तक पहुंच स्थापित करते दिख रहे हैं।
मुख्यमंत्री पद के लिए भगवा पार्टी ने वसुंधरा राजे का नाम भले ही ना घोषित किया हो, लेकिन राजस्थान के बहुत सारे मतदाताओं का ऐसा मानना है कि अगर उनका चेहरा सामने होता तो संभव है कि इस चुनाव की तस्वीर बिल्कुल साफ होती। अजमेर निवासी वीके जैन परंपरागत रूप से बीजेपी के मतदाता हैं। उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री मोदी को मजबूती देने के लिए इस बार भी बीजेपी को वोट देंगे।
अजमेर उत्तर और अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में कई ऐसे मतदाता मिले जिनका यह कहना था कि वह लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में अलग-अलग प्राथमिकताओं के आधार पर वोट करेंगे। परंपरागत रूप से बीजेपी के समर्थक माने जाने वाले वर्गो में हिंदुत्व के मुद्दे के अहम होने, प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और हर पांच साल में सरकार बदलने की रवायत भाजपा की राजनीतिक जमीन को खासी मजबूती दे रही है। कांग्रेस इस बार अपना पूरा प्रचार अभियान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 500 रुपये का सिलेंडर तथा कुछ अन्य योजनाओं और सात चुनावी गारंटी पर केंद्रित किए हुए है। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।