Telangana Elections 2023 Live: जेपी नड्डा ने तेलंगाना में परिवारवाद के साधा निशाना
चुनावी राज्य तेलंगाना के निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब मैं परिवारवाद की बात बोलता हूं तो मैं ये भी आपको बताना चाहता हूं कि सिर्फ KCR (तेलंगाना के सीएम) का सवाल नहीं है। ये सारे देश में जितनी भी परिवारवाद की पार्टियां हैं उससे लड़ने का काम और देश में राष्ट्रीय पार्टी आगे बढ़े इसकी जिम्मेदारी BJP ने ली है।
बीजेपी प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला और उसके बेटे उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर में पहले मुफ़्ती मोहम्मद सईद और बाद में महबूबा मुफ्ती। पंजाब में प्रकाश सिंह बादल से अब सुखबीर सिंह बादल। उत्तर प्रदेश में हमारी लड़ाई अखिलेश और डिंपल से हैं। बिहार में हम लड़ते हैं लालू से उनके बाद राबड़ी, फिर तेजस्वी यादव फिर तेज प्रताप यादव। बंगाल में हमारी लड़ाई ममता और उनके भतीजे से है। आंध्र में भी पहले YSR और जगन मोहन रेड्डी, यहां KCR, KTR, कविता उसका बेटा यहीं परिवार है और कुछ नहीं है। परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई BJP लड़ती है।