Get App

CM फेस को लेकर केजरीवाल के दावों का रमेश बिधूड़ी ने दिया जवाब, चुनाव से पहले दिल्ली में गरमाई सियासत

भाजपा के पूर्व सांसद और विधानसभा चुनाव में उम्‍मीदवार रमेश बिधूड़ी ने रविवार को आम आदमी पार्टी के उन दावों का जवाब दिया कि अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उन्‍हें मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश करने पर विचार कर सकती है

अपडेटेड Jan 12, 2025 पर 9:18 PM
Story continues below Advertisement
रमेश बिधूड़ी होंगे दिल्ली में BJP सीएम फेस?

Ramesh Bidhuri On Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों के एलान के बाद से ही राजधानी की सियासत काफी गर्म हो गई है। यहां पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी हमले लगातार जारी है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली में बीजेपी का सीएम चेहरा रमेश बिधूड़ी है। केजरीवाल के दावों पर कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने जवाब दिया है। रमेश बिधूड़ी ने रविवार अरविंद केजरीवाल के इस दावे का खंडन किया कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

केजरीवाल को दिया जवाब 

बता दें कि पांच फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव की लिए मतदान होंगे। वहीं इस चुनाव में भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को आप नेता और मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं अभी शनिवार को आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, पूर्व भाजपा सांसद को एक या दो दिन में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने जा रही है। हालांकि विपक्षी पार्टी ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया है। इस दावे का जवाब देते हुए बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया.


सीएम पद के उम्मीदवारी पर कही ये बात

पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी ने अपने एक पत्र में लिखा है, "मैं लोगों के लिए उतना ही समर्पित हूं जितना कि अपनी पार्टी के लिए। मेरे लिए मुख्यमंत्री की भूमिका के बारे में बातें पूरी तरह से निराधार हैं। मैं आपका सेवक बनकर हमेशा काम करता रहूंगा।" इसके साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि वह पार्टी के "वफादार कार्यकर्ता" हैं. उन्‍होंने उन्होंने 2014 से 2019 और 2019 से 2024 तक सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के साथ ही 2003, 2008 और 2013 में विधायक चुने जाने का जिक्र करते हुए कहा, "पार्टी ने मुझे लगातार आशीर्वाद दिया और मुझ पर भरोसा जताया है. मैं पच्चीस सालों तक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रहा था, पार्टी ने मुझे दो बार सांसद और तीन बार विधायक बनाया और चौथी बार आपके दरवाजे पर आने का अवसर दिया है."

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 12, 2025 8:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।