Credit Cards

CG Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा, 12 मंत्रियों पर फिर से जताया भरोसा

CG Election 2023: लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo), विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत सभी 12 मंत्रियों को स्थान दिया गया है। बघेल ने कहा कि जो लोग अफवाह फैला रहे थे कि वह अपनी सीट बदल लेंगे, वे अब अपना मुंह बंद रखेंगे। पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को भी चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने आठ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है

अपडेटेड Oct 26, 2023 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement
CG Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा

CG Election 2023: कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) के लिए घोषित उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में कई पुराने नेताओं पर भरोसा जताने के साथ ही कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इससे उनके बारे में ‘अफवाहें’ फैलाने वालों पर रोक लग जाएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 30 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें 22 मौजूदा विधायकों के नाम भी शामिल हैं। लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo), विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत सभी 12 मंत्रियों को स्थान दिया गया है।

बघेल ने कहा कि जो लोग अफवाह फैला रहे थे कि वह अपनी सीट बदल लेंगे, वे अब अपना मुंह बंद रखेंगे। पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को भी चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने आठ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे।

पहली लिस्ट की 30 सीट में से 14 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और तीन अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। अन्य 13 सामान्य सीट में से नौ पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। लिस्ट में एक मौजूदा मंत्री और दो विधायकों सहित चार महिला उम्मीदवार हैं।


पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती दे रहे हैं।

वहीं, उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है। राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा मंत्री मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट दिया गया है।

पार्टी ने चित्रकोट विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक राजमन बेंजाम का टिकट काट दिया है। उनके स्थान पर बस्तर क्षेत्र के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है।

बैज ने चित्रकोट से 2018 का विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव में विजयी होने के बाद उन्होंने यह सीट खाली कर दी थी। कांग्रेस उम्मीदवार राजमन बेंजाम ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी।

पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव से उनके खिलाफ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को चुनाव मैदान में उतारा है। देवांगन मुख्यमंत्री बघेल के करीबी माने जाते हैं।

मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को शामिल किया

कोयला लेवी धनशोधन मामले की जांच के तहत, इस साल की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा देवांगन से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली गई थी।

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में ही मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को शामिल किया है। लिस्ट के मुताबिक, मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर से, उमेश पटेल खरसिया से, जयसिंह अग्रवाल कोरबा से, शिवकुमार डहरिया आरंग से, अनिला भेड़िया डौंडी लोहारा से, रविंद्र चौबे साजा से, मोहम्मद अकबर कवर्धा से और कवासी लखमा कोंटा से चुनाव लडेंगे।

पार्टी ने मंत्री गुरु रुद्र कुमार को नवागढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। गुरु रुद्र कुमार वर्तमान में अहिवारा से विधायक हैं। वह एकमात्र मंत्री हैं, जिनका विधानसभा क्षेत्र बदला गया है।

कांग्रेस ने पहली ही लिस्ट में आठ मौजूदा विधायकों-नवागढ़ से गुरुदयाल सिंह बंजारे, पंडरिया से ममता चंद्राकर, डोंगरगढ़ से भूनेश्वर शोभाराम वर्मा, खुज्जी से छन्नी साहू, अंतागढ़ से अनूप नाग, कांकेर से शिशुपाल सोरी, चित्रकोट से राजमन बेंजाम और दंतेवाड़ा से देवती कर्मा का टिकट काट दिया है।

पार्टी ने पंडरिया से कवर्धा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी को, डोंगरगढ़ से राजनांदगांव जिला पंचायत की सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल को, खुज्जी से पूर्व विधायक भोला राम साहू को, अंतागढ़ से रूप साय पोटाई को, कांकेर से शंकर ध्रुव को और दंतेवाड़ा से विधायक देवती कर्मा एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र के पुत्र छविंद्र कर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

पूर्व विधायक भोला राम साहू और शंकर ध्रुव को छोड़कर बाकी चार नए चेहरे हैं।

कांग्रेस की पहली लिस्ट में चार महिला उम्मीदवार-मंत्री अनिला भेड़िया, खैरागढ़ की विधायक यशोदा वर्मा, हर्षिता स्वामी बघेल और भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी को जगह दी गई है।

पार्टी ने यशोदा वर्मा (खैरागढ़), दलेश्वर साहू (डोंगरगांव), इंद्रशाह मंडावी (मोहला-मानपुर एसटी), सावित्री मंडावी (भानुप्रतापपुर-एसटी), संत राम नेताम (केशकाल-एसटी), चंदन कश्यप (नारायणपुर-एसटी), लखेश्वर बघेल (बस्तर-एसटी), विक्रम मंडावी (बीजापुर-एसटी) और अन्य मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है।

लिस्ट में शामिल नौ ओबीसी उम्मीदवारों में से तीन साहू समाज से संबंधित हैं, जो राज्य में एक प्रमुख ओबीसी समुदाय है, जिसने पिछले चुनावों में कांग्रेस की जीत में बड़ा योगदान दिया था।

कांग्रेस ने जगदलपुर सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। यह उन 20 सीटों में से एक है, जहां पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है।

दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा, जिसमें बाकी 70 निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर में मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की।

पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने पाटन निर्वाचन क्षेत्र से उन्हें फिर से नामांकित करने के लिए पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो लोग अफवाह फैला रहे थे (कि वह अपनी सीट बदल लेंगे) उनके मुंह बंद हो गए हैं।

BJP ने 85 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें पहले चरण की 20 सीट भी शामिल हैं।

कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में 90 सदस्यीय विधानसभा की 68 सीट जीतकर सरकार बनाई थी। वहीं, भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई थी। राज्य में जेसीसी (जे) को पांच और BSP को दो सीट मिली थीं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों की मौजूदा संख्या 71 है। पार्टी ने इस बार 75 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।