Delhi BJP Full Candidate List: लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। अपनी पहली लिस्ट में बीजपी ने कई प्रमुख उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में बीजेपी पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ न्यू दिल्ली सीट से उतारा है।
वहीं सीएम आतिशी मार्लेना के खिलाफ पार्टी ने पूर्व सांसद और कद्दावर नेता रमेश विधूड़ी को कालकाजी से कैंडिडेट बनाया है।
29 उम्मीदवारों के नामों का एलान
बता दें कि शनिवार को एक तरफ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी की तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। हाल ही में AAP छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत को भी टिकट दिया है। गहलोत बीजवासन सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में भाजपा ने शीला दीक्षित के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली को भी टिकट दिया है। लवली ने पिछले साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की थी और अब वे गांधी नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में दुष्यंत गौतम को करोल बाग से और मंजींदर सिंह सिरसा को राजौरी गार्डन से मैदान में उतारा गया है। भाजपा ने पटपड़गंज सीट से रविंदर सिंह नेगी को भी उम्मीदवार घोषित किया है, जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के अवध ओझा के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। अवध ओझा, हाल ही में दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी AAP में शामिल हुए हैं और मनीष सिसोदिया की जगह इस क्षेत्र से अपना चुनावी डेब्यू करेंगे। बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 29 सीटों पर जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, उनमें से दो महिलाएं भी शामिल हैं। शालीमार बाग सीट से रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं सीमापुरी एससी (विशेष श्रेणी) सीट से कुमारी रिंकू को पार्टी ने अपना कैंडिडेट घोषित किया है।
इस सीट पर दिलचस्प हुई जंग
दिल्ली विधासभा चुनाव में अब जिस सीट पर लोगों की सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं, वो नई दिल्ली सीट है. इस सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा है. इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बनाने के लिए कांग्रेस ने पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को इस सीट से उतारा है, जिससे यह मुकाबला अब तीन-तरफा हो गया है। अरविंद केजरीवाल 2013 से नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।