Delhi BJP Second List: करावल नगर से कपिल मिश्रा उम्मीदवार, BJP ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
Delhi Assembly Election 2025: नई लिस्ट के अनुसार कपिल मिश्रा को करावल नगर से, हरीश खुराना को मोती नगर से, प्रियंका गौतम को कोंडली से मैदान में उतारा गया है। गौतम हाल ही में आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुई हैं। कपिल मिश्रा का मुकाबला AAP के मनोज त्यागी और कांग्रेस उम्मीदवार पीके मिश्रा से होगा, जबकि खुराना का मुकाबला AAP के शिव चरण गोयल और कांग्रेस के राजेंद्र नामधारी से होगा
Delhi BJP Second List: करावल नगर से कपिल मिश्रा उम्मीदवार, BJP ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। नई लिस्ट के अनुसार कपिल मिश्रा को करावल नगर से, हरीश खुराना को मोती नगर से, प्रियंका गौतम को कोंडली से मैदान में उतारा गया है। गौतम हाल ही में आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुई हैं। कपिल मिश्रा का मुकाबला AAP के मनोज त्यागी और कांग्रेस उम्मीदवार पीके मिश्रा से होगा, जबकि खुराना का मुकाबला AAP के शिव चरण गोयल और कांग्रेस के राजेंद्र नामधारी से होगा।
इसके अलावा नरेला में राज करण खत्री, त्रिनगर में तिलक राम गुप्ता, सुल्तानपुर महरा में करण सिंह कर्मा, मुंडका में गजेंद्र दराल, चांदनी चौक में सतीश कैन और तिलक नगर में श्वेता सैनी को मैदान में उतारा गया है।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/STdMQZZ2VM
सूर्य प्रकाश खत्री को तिमारपुर, बजरंग शुक्ला को किरारी, करनैल सिंह को शकूर बस्ती, मनोज कुमार जिंदल को सदर बाजार, दीप्ति इंदौरा को मटिया महल, श्याम शर्मा को हरि नगर, पंकज कुमार सिंह को विकासपुरी और मनीष चौधरी को ओखला से टिकट मिला है।
भाजपा ने 4 जनवरी को अपने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा गया था। इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं।
BJP ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ खड़ा किया और AAP से आए कैलाश गहलोत को भी टिकट दिया। वह AAP पर "मूल्यों और सिद्धांतों को कमजोर करने" का आरोप लगाने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे। गहलोत बिजवासन सीट से चुनाव लड़ेंगे।