Haryana Chunav 2024: 'दो डिप्टी CM छोड़ो, पहले मुख्यमंत्री तो बना लो' मायावती के बयान पर मनोहर लाल खट्टर ने ली चुटकी

Haryana Assembly Election 2024: BSP प्रमुख ने कहा कि अगर BSP-INLD गठबंधन को जीत मिलती है, तो इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री होंगे और उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। मायावती ने यह घोषणा पूर्व उप प्रधानमंत्री दिवंगत देवीलाल की 111वीं जयंती के अवसर पर जींद के उचाना में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए की

अपडेटेड Sep 27, 2024 पर 5:42 PM
Story continues below Advertisement
Haryana Chunav 2024: 'दो डिप्टी CM छोड़ो, पहले मुख्यमंत्री तो बना लो' मायावती के बयान पर मनोहर लाल खट्टर ने ली चुटकी

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को गुहला विधानसभा के सीवन कस्बे में BJP उम्मीदवार कुलवंत बाजीगर के लिए लोगों से वोट के अपील करने के लिए पहुंचे थे। मायावती के दो डिप्टी CM वाले बयान पर खट्टर ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री तो बना लें, उपमुख्यमंत्री की बात तो बाद में आएगी। मायावती ने बुधवार को कहा था कि अगर पांच अक्टूबर को होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव में BSP-INLD गठबंधन की जीत होती है, तो राज्य में दलित उप मुख्यमंत्री होगा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने मायावती पर तंज कसा। खट्टर ने कहा, "अब मायावती भी कह रही हैं और पहले भी वो चार उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे थे। पहले हरियाणा में मुख्यमंत्री तो बना लें, उपमुख्यमंत्री की बाद में आएगी, जो उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कहते हैं वहीं मुख्यमंत्री बनने की बात करते हैं और कहते हैं कि हमें मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया जा सकता।"

मायावती ने क्या कहा?


BSP प्रमुख ने कहा कि अगर BSP-INLD गठबंधन को जीत मिलती है, तो इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री होंगे और उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।

मायावती ने यह घोषणा पूर्व उप प्रधानमंत्री दिवंगत देवीलाल की 111वीं जयंती के अवसर पर जींद के उचाना में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए की। उन्होंने जाति आधारित गणना कराने की भी मांग की।

मायावती ने कहा, "BSP की ओर से दलित समुदाय का उप मुख्यमंत्री होगा जबकि अन्य उप मुख्यमंत्री अन्य पिछड़ी जाति या सवर्ण जाति का होगा।"

जाति जनगणना की मांग

उन्होंने कहा, "देशहित में मैं केंद्र से जाति आधारित गणना कराने की मांग करती हूं, जिसे पूर्व में कांग्रेस सरकार ने टाला और अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार टाल रही है।"

इस अवसर पर मंच पर मौजूदा अभय चौटाला ने सरकार बनने की स्थिति में कई कल्याणकारी कदम उठाने की घोषणा की जिनमें मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर, परिवारों को 1,100 रुपये की नकद सहायता, मुफ्त बिजली और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने जैसे वादे शामिल हैं।

चौटाला ने कहा कि अगर कोई बीमार होता है और इलाज के लिए दूसरे राज्य में जाता है तो उसका मुफ्त इलाज होगा। उन्होंने गरीबों को 100 वर्ग गज जमीन देने का भी वादा किया।

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

Haryana Election: कांग्रेस का बागियों पर एक्शन, निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों को दिखाया बाहर का रास्ता

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 27, 2024 5:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।