Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 18, 2024 / 6:09 PM IST

Jammu Kashmir Voting Highlights: जम्मू कश्मीर में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 58% से ज्यादा मतदान

Jammu Kashmir Election Phase 1 voting Highlights: अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए। इस चरण में सात जिलों में 24 सीट पर वोटिंग हुई। शाम 5 बजे तक 58 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई।

Jammu Kashmir Election Phase 1 voting Highlights: जम्मू कश्मीर के सात जिलों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। सुबह से लोग बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक 41.17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। ये चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि 10 साल बाद राज्य के लोग पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए वोट कर रहे हैं। जम्मू इलाके के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलो

JK Election Phase 1 Voting LIVE: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग
JK Election Phase 1 Voting LIVE: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग
SEPTEMBER 18, 2024 / 6:04 PM IST

JK Voting LIVE: पीएम मोदी श्रीनगर में करेंगे रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक बार फिर से केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे। वो 19 सितंबर 2024 को श्रीनगर के शेर-ए-कश्‍मीर स्‍टेडियम में दोपहर 12 बजे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्‍होंने डोडा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था।

    SEPTEMBER 18, 2024 / 5:45 PM IST

    JK Voting LIVE: शाम 5 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 58.19% वोटिंग

    अनंतनाग – 54.17 फीसदी वोटिंग

    डोडा – 69.33 फीसदी वोटिंग

    किश्तवाड़ – 77.23 फीसदी मतदान

    कुलगाम – 59.62 फीसदी वोटिंग

    पुलवामा – 43.87 फीसदी वोटिंग

    रामबन – 67.71 फीसदी वोटिंग

    शोपियां – 53.64 फीसदी वोटिंग

      SEPTEMBER 18, 2024 / 5:33 PM IST

      JK Voting LIVE: इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी - सचिन पायलट

      पुंछ में पहले चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह बोर्ड का इलाका है। यहां पर कांग्रेस पार्टी मतबूत है। हमारे पास गठबंधन का उम्मीदवार है। मुझे लगता है कि यहां पर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। यहां पिछले 10 साल से चुनाव नहीं हुए हैं। लोग बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा ले रहे हैं।

        SEPTEMBER 18, 2024 / 5:16 PM IST

        JK Voting LIVE: बुरहान वानी के पिता ने किया मतदान

        बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने भी मतदान किया। बुरहान हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था। साल 2018 में उसको सेना ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था। बुरहान वानी एक समय आतंकवाद का पोस्टर ब्वॉय बन गया था। उसका काम न सिर्फ आतंकी घटनाओं को अंजाम देना था, बल्कि वो युवाओं को भी हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने के लिए उकसाता भी था।

          SEPTEMBER 18, 2024 / 5:01 PM IST

          JK Voting LIVE: शोपियां टाउन में भी बंपर वोटिंग

          आतंकवादियों, अलगाववादियों और पत्‍थरबाजों के गढ़ के तौर पर कुख्‍यात शोपियां टाउन में बंपर वोटिंग हो रही है। लोग बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। शोपियां में शाम 4 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ। यहां कई चुनाव का बहिष्कार करने की खबर सामने आती रहती थीं।

            SEPTEMBER 18, 2024 / 4:33 PM IST

            JK Voting LIVE: जम्मू-कश्मीर में हो रही है ताबड़तोड़ वोटिंग

            बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से PDP उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि मुझे खुशी है कि लोग बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं। मैं खुद पोलिंग बूथों में घूम रही हूं। नौजवान, लड़कियां, बुजुर्ग सभी निकल कर मतदान कर रहे हैं।

              SEPTEMBER 18, 2024 / 4:11 PM IST

              JK Voting LIVE: आतंकवाद कम हुआ है, पर्यटन बढ़ा है - पुष्कर सिंह धामी 

              जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आर्टिकल 370 के रद्द होने के बाद, जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। यह ऐतिहासिक है। जनता विकास और शांति चाहती है। आर्टिकल 370 रद्द होने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास हुआ है। आतंकवाद कम हुआ है। पर्यटन बढ़ा है।

                SEPTEMBER 18, 2024 / 3:41 PM IST

                JK Voting LIVE: 3 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 50.65% वोटिंग

                अनंतनाग में 46.67 फीसदी मतदान हुआ

                डोडा - 61.90 फीसदी वोटिंग

                किश्तवाड़ - 70.03 फीसदी मतदान

                कुलगाम - 50.57 फीसदी वोटिंग

                पुलवामा - 36.90 फीसदी वोटिंग

                रामबन - 60.04 फीसदी वोटिंग

                शोपियां - 46.84 फीसदी वोटिंग

                  SEPTEMBER 18, 2024 / 3:14 PM IST

                  JK Voting LIVE: जम्मू-कश्मीर मतदाता बेहद खुश

                  मतदान के बाद एक मतदाता ने कहा कि मुझे मतदान करके बहुत खुशी हो रही है क्योंकि 10 साल बाद मैंने अपनी मातृभूमि के लिए वोटिंग की है। हमने उस प्रत्याशी के लिए वोट किया है, जिससे हमें उम्मीद है कि वह हमारे कश्मीर के लिए बहुत कुछ करेगा।

                    SEPTEMBER 18, 2024 / 2:50 PM IST

                    JK Voting LIVE: 1 00 साल के प्रेमनाथ ने डोडा में वोट डाला

                    जम्मू-कश्मीर के डोडा के परियोट में 100 साल के प्रेम नाथ वोट डाला। उन्होंने कहा- 1951 से लगातार वोट कर रहा हूं। वोटिंग हमारे लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है।

                      SEPTEMBER 18, 2024 / 2:28 PM IST

                      JK Voting LIVE: 60% से ज्यादा वोटिंग होगी - मुख्य निर्वाचन अधिकारी

                      जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। जिस तरह से मतदान चल रहा है। उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 60 फीसदी से ज्यादा मतदान होगा। बता दें कि पहले चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3,266 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है।

                        SEPTEMBER 18, 2024 / 2:14 PM IST

                        JK Voting LIVE: 'PDP पहले ही बिजबेहरा सीट जीत चुकी है'

                        बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, “मैं हमारे साथ खड़े रहने के लिए लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। PDP पहले ही बिजबेहरा सीट जीत चुकी है।" इल्तिजा मुफ्ती अपने पूरी परिवार के साथ वोट डालने पहुंचीं।

                          SEPTEMBER 18, 2024 / 1:48 PM IST

                          JK Voting LIVE: दोपहर 1 बजे तक कितना हुआ मतदान

                          जम्मू और कश्मीर में पहले चरण का चुनाव चल रहा है। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में दोपहर एक बजे तक 41.17% मतदान दर्ज किया गया। किस जिले में कितनी हुई वोटिंग-

                          अनंतनाग-37.90%

                          डोडा- 50.81%

                          किश्तवाड़-56.86%

                          कुलगाम-39.91%

                          पुलवामा-29.84%

                          रामबन-49.68%

                          शोपियां-38.72%

                            SEPTEMBER 18, 2024 / 1:33 PM IST

                            JK Voting LIVE: किश्तवाड़ में शुरू हुई वोटिंग

                            किश्तवाड़ के DM राजेश कुमार शवन ने कहा, "यहां लोगों के बीच कुछ भ्रम था, यहां भीड़ थी और इसे सुलझा लिया गया है। पहचान को लेकर कुछ दिक्कत थी, एक व्यक्ति के पास पहचान पत्र नहीं था। स्थिति सामान्य है, मतदान फिर से शुरू हो चुका है।"

                              SEPTEMBER 18, 2024 / 1:31 PM IST

                              JK Voting LIVE: मतदान प्रतिशत 50% को पार कर सकता है

                              राजपोरा विधानसभा क्षेत्र से JKNC के उम्मीदवार गुलाम मोही उद्दीन मीर ने पुलवामा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

                              राजपोरा विधानसभा क्षेत्र से JKNC के उम्मीदवार गुलाम मोही उद्दीन मीर ने कहा, "विधानसभा में 10 साल बाद मतदान हो रहा है... लोग खुश हैं और वोट देने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं। मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत 50% को पार कर सकता है।"

                                SEPTEMBER 18, 2024 / 1:18 PM IST

                                JK Voting LIVE: किश्तवाड़ में एक पोलिंग बूथ पर रोकी गई वोटिंग

                                किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ले में एक मतदान केंद्र पर वोटिंग कुछ देर के लिए रोक दी गई। मतदाताओं की पहचान को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन के बाद वोटिंग रोकी गई।

                                इस पर किश्तवाड़ से BJP उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, "PDP उम्मीदवार यहां आए और कहा कि यह लड़की विक्टिम कार्ड खेल रही है और सहानुभूति पाने की कोशिश कर रही है। मुझे बुरा लगा। मैंने कहा कि मैं विक्टिम कार्ड क्यों खेलूंगी और कहा कि आपने बनाया है मैं एक पीड़ित हूं। उन्होंने मुझे धक्का देने की कोशिश की जहां मतदान हो रहा था।"

                                  SEPTEMBER 18, 2024 / 1:08 PM IST

                                  JK Voting LIVE: युवाओं को रोजगार के मौके देंगे

                                  दमहाल हांजी पोरा विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार गुलजार अहमद डार ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं चुनाव जीतूंगा, क्योंकि मुझे जनता से भारी समर्थन मिल रहा है। मैं इलाके के विकास के लिए काम करूंगा और युवाओं को रोजगार के मौके देंगे।"

                                    SEPTEMBER 18, 2024 / 1:06 PM IST

                                    JK Voting LIVE: जनता नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता में देखना चाहती है

                                    बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद शाहीन ने मतदान केंद्र संख्या 49 पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "माहौल बहुत सकारात्मक है। जनता नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता में देखना चाहती है। लोगों में खुशी है। उम्मीद है कि हम अच्छे बहुमत से सरकार बनाएंगे।"

                                      SEPTEMBER 18, 2024 / 12:55 PM IST

                                      Jammu Kashmir Voting: आज का वोट खामोश इंकलाब के लिए

                                      शंगस निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार रियाज अहमद खान ने कहा, "लोगों में उत्साह है। वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोगों को समझ आ गया है कि ये वोट बहुत जरूरी है। आज का वोट  खामोश इंकलाब के लिए है। मैं सभी से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और वोट करें।"

                                        SEPTEMBER 18, 2024 / 12:39 PM IST

                                        Jammu Kashmir Voting: ज्यादा वोटिंग फायदा BJP को?

                                        पड्डर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार सुनील शर्मा ने कहा, "मैं मतदाताओं को बधाई देना चाहता हूं, जिस तरह से लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, यह सब दिखाता है कि लोगों को लोकतंत्र में बहुत विश्वास है। लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं, यह भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर है। आपने देखा होगा कि जब भी यहां प्रतिशत कम होता था, तो कांग्रेस या नेशनल कॉन्फ्रेंस या PDP जीत जाती थी, क्योंकि उन्हें आतंकवादियों से संरक्षण मिलता था... आज लोग भाग ले रहे हैं खुले दिल से चुनाव लड़ें और यह चुनाव सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन और समर्पण है...''

                                          SEPTEMBER 18, 2024 / 12:16 PM IST

                                          Jammu Kashmir Voting: किस सीट पर हुई कितनी वोटिंग?

                                          जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक 26.72% वोटिंग हुई, जानें किस सीट पर हुआ कितना मतदान-

                                          अनंतनाग--16.90%

                                          अनंतनाग पश्चिम - 21.26%

                                          दूरू -26.97 %

                                          कोकेरनाग -29 %

                                          पहलगाम- 31.62%

                                          शांगस अनंतनाग पूर्व -25.09 %

                                          श्रीगुफ़वारा - बिजबेहरा --27.60%

                                          डोडा - 31.96%

                                          भद्रवाह - 30.38%

                                          डोडा पश्चिम - 35.08%

                                          किश्तवाड़ -26.38 %

                                          इंदरवाल - 40.36%

                                          पैडर नागसेनी- 32.15%

                                          कुलगाम - 26%

                                          देवसर -24.32 %

                                          डी.एच पोरा - 27.74%

                                          पंपोर - 19.60%

                                          पुलवामा - 23.09%

                                          राजपुरा - 21.17%

                                          त्राल - 17.50%

                                          रामबन - 32.85%

                                          बनिहाल - 30%

                                          शोपियां - 27 %

                                          जैनापोरा - 25%

                                            SEPTEMBER 18, 2024 / 12:13 PM IST

                                            Jammu Kashmir Voting: पहले कुछ परिवार ही वोट डालते थे: BJP

                                            शोपियां विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार जावेद अहमद कादरी ने कहा, "मैं इसका श्रेय पीएम मोदी को देता हूं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में हालात सुधारने में बड़ी भूमिका निभाई है। बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए निकल रहे हैं...केंद्र सरकार शोपियां के विकास को सुनिश्चित करने के लिए बहुत काम किया है...अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से पहले, केवल कुछ परिवार ही वोट डालते थे, लेकिन आज आम आदमी बड़ी संख्या में वोट देने के लिए निकल रहा है..."

                                              SEPTEMBER 18, 2024 / 11:54 AM IST

                                              Jammu Kashmir Voting: किस जिले में हुआ कितना मतदान?

                                              जम्मू और कश्मीर में पहले चरण का चुनाव चल रहा है। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 26.72% मतदान दर्ज किया गया। किस जिले में कितनी हुई वोटिंग-

                                              अनंतनाग-25.55%

                                              डोडा- 32.30%

                                              किश्तवाड़-32.69%

                                              कुलगाम-25.95%

                                              पुलवामा-20.37%

                                              रामबन-31.25%

                                              शोपियां-25.96%

                                                SEPTEMBER 18, 2024 / 11:42 AM IST

                                                Jammu Kashmir Voting: जम्मू कश्मीर में 11 बजे तक कितना हुआ मतदान?

                                                जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। पहले चरण के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही है और सुबह 11 बजे तक का वोटिंग का आंकड़ा भी आ चुका है, अब तक 26.72 % वोटिंग हुई है। सुबस से ही पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें देखने को मिलीं।

                                                  SEPTEMBER 18, 2024 / 11:15 AM IST

                                                  Jk Voting LIVE: कांग्रेस के पक्ष में है माहौल- अशोक गहलोत

                                                  जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। प्रधानमंत्री मोदी तीन परिवारों को दोष दे रहे हैं जबकि वहां पर इतिहास बनाने वाले यही लोग हैं। प्रधानमंत्री खुद बौखला कर बोल रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं। अच्छे परिणाम आएंगे। भाजपा को शिकस्त मिलेगी...राजनीति में आजकर भाजपा द्वारा जो कुछ बोला जा रहा है वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।"

                                                    SEPTEMBER 18, 2024 / 11:05 AM IST

                                                    JK Voting LIVE: पुलवामा में सुरक्षा व्यवस्था

                                                    पुलवामा SSP, पीडी नित्या ने कहा, "पुलवामा जिले में मतदान चल रहा है और जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं। 245 मतदान केंद्र हैं... हम अच्छे मतदान की उम्मीद कर रहे हैं। उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है।"

                                                      SEPTEMBER 18, 2024 / 10:58 AM IST

                                                      JK Voting LIVE: बिजबेहरा वोटरों की लंबी कतार

                                                      अनंतनाग के बिजबेहरा में एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े मतदाता वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। अनंतनाग सीट से कांग्रेस ने पीरजादा मोहम्मद सईद, बीजेपी ने सैयद पीरजादा वजाहत हुसैन और पीडीपी ने मेहबूब बेग को मैदान में उतारा है।

                                                        SEPTEMBER 18, 2024 / 10:57 AM IST

                                                        JK Voting LIVE: पुलवामा में शांति से चल रहा मतदान

                                                        पुलवामा के डिप्टी कमिश्नर और जिला चुनाव अधिकारी बशारत कयूम ने कहा, "सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान बहुत सुचारू रूप से चल रहा है और हमारे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट भी मैदान में हैं। मैं भी मतदान केंद्रों का दौरा कर रहा हूं और बहुत कुछ है। हमारे मतदाताओं में उत्साह है और मतदान सुचारू रूप से चल रहा है..."

                                                          SEPTEMBER 18, 2024 / 10:46 AM IST

                                                          JK Voting LIVE: LG मनोज सिन्हा ने की लोगों से वोट करने की अपील

                                                          जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव आज से शुरू हो रहे हैं। मैं उन सभी मतदाताओं से आह्वान करता हूं, जिनके विधानसभा क्षेत्रों में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है, वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें। मैं खासतौर से युवाओं, महिलाओं से आग्रह करता हूं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करें।”

                                                            SEPTEMBER 18, 2024 / 10:34 AM IST

                                                            JK Voting LIVE: किश्तवाड़ में 12 प्रतिशत वोटिंग

                                                            किश्तवाड़ के DM राजेश कुमार शवन ने कहा, "सुबह 9 बजे तक औसत मतदान 12 प्रतिशत है। मैं तीन विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी हूं। यहां 1 लाख 89 मतदाता, 429 मतदान केंद्र हैं और 429 मतदान केंद्रों में से 130 अहम मतदान केंद्र हैं। सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अर्धसैनिक बल, स्थानीय पुलिस तैनात की गई है। लोग निडर होकर मतदान करें, कंट्रोल रूम से हर चीज पर नजर रखी जा रही है।"

                                                              SEPTEMBER 18, 2024 / 10:26 AM IST

                                                              JK Voting LIVE: हमें राज्य का और विशेष दर्जा वापस मिले- NC उम्मीदवार

                                                              डोडा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब ने वोट डाला। खालिद नजीब सुहारवर्दी ने वोट डालने के बाद कहा हैं, ''मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. अच्छा रुझान है. हमें उम्मीद है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जीतेगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें। यह कोई आम चुनाव नहीं है, यह 10 साल के बाद आया है, हम यहां राज्य का दर्जा और विशेष दर्जा चाहते हैं। हम इसके लिए लड़ेंगे और यह उस दिशा में पहला कदम है।"

                                                                SEPTEMBER 18, 2024 / 10:19 AM IST

                                                                Jammu Kashmir Voting: उधमपुर में कश्मीरी पंडितों ने डाला वोट

                                                                उधमपुर में दशकों से अपनी मातृभूमि से दूर रह रहे कश्मीरी प्रवासियों ने आज IIT कॉलेज उधमपुर में एक विशेष मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कश्मीर इलाके की 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

                                                                कश्मीर के 16 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विशेष मतदान केंद्रों के लिए उधमपुर में कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं की संख्या 904 है। इतने लंबे समय तक अपने घरों से दूर रहने के बावजूद, इन कश्मीरी पंडितों ने अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और EVM के जरिए अपने मताधिकारी का इस्तेमाल किया।

                                                                  SEPTEMBER 18, 2024 / 10:14 AM IST

                                                                  Jammu Kashmir Voting: जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी एक बड़ी चिंता है

                                                                  कुलगाम विधानसभा सीट से CPI(M) उम्मीदवार, मुहम्मद यूसुफ तारिगामी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।

                                                                  तारिगामी ने कहा, "इलाके में शांति बनाए रखना बहुत जरूरी है... हम मांग करते हैं कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए। जो संवैधानिक अधिकार हमसे छीन लिए गए हैं, उन्हें वापस दिया जाना चाहिए। इलाके में इंडस्ट्री की कमी है और यहां तक ​​कि शिक्षित लोगों की भी कमी है। नौकरियों के लिए संघर्ष करना भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है।"

                                                                    SEPTEMBER 18, 2024 / 10:05 AM IST

                                                                    Jammu Kashmir Voting: लोग नहीं भूले 5 अगस्त, 2019 को क्या हुआ

                                                                    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लोग 5 अगस्त, 2019 को विशेष दर्जा खत्म करने को नहीं भूले हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि लोग NC-कांग्रेस गठबंधन को वोट देंगे।

                                                                    उन्होंने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच हमारे गठबंधन के उम्मीदवारों और CPM के एक उम्मीदवार को वोट देंगे। मतदाता फैसला करेंगे। हम जम्मू-कश्मीर के लिए अगले पांच सालों के अपने एजेंडे को लोगों के पास ले गए। देखते हैं क्या होता है। ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये 10 सालों के बाद हो रहे हैं। इन 10 सालों में कई चीजें बदल गईं, लद्दाख को हमसे अलग कर दिया गया। मुझे नहीं पता कि इससे हमें क्या फायदा हुआ। हम यह नहीं भूले हैं कि 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर के साथ क्या हुआ था।"

                                                                      SEPTEMBER 18, 2024 / 10:00 AM IST

                                                                      Jammu Kashmir Voting: ये चुनाव अच्छी सरकार के लिए है

                                                                      जम्मू-कश्मीर JDU के अध्यक्ष जीएम शाहीन ने कहा, "मैंने आपसे कहा था कि यह चुनाव रिकॉर्ड तोड़ देगा। आज का चुनाव जम्मू-कश्मीर में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है। मुझे विश्वास है कि यह चुनाव रिकॉर्ड तोड़ेगा और देश में सबसे ज्यादा मतदान होगा। लोग काफी परेशान थे और लोग चुनाव का इंतजार कर रहे थे। ये चुनाव सरकार के लिए है, अच्छी सरकार के लिए है।"

                                                                        SEPTEMBER 18, 2024 / 9:46 AM IST

                                                                        Jammu kashmir Voting LIVE: कुलगाम में बनाया गया चुनाव कंट्रोल रूम

                                                                        जिला प्रशासन कुलगाम ने जिले में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक चुनाव कंट्रोल रूम बनाया है। कुलगाम DC अतहर आमिर ने कहा, "हर जगह चुनाव बहुत सुचारू रूप से हो रहे हैं, हमारे 372 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर मॉक पोल पूरा हुआ। कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं। हमने वेब कास्टिंग कैमरा स्टेशन भी रखे हैं और हम जिला स्तर के कंट्रोल रूम से उनकी निगरानी करते हैं। हम यहां से हर मतदान केंद्र पर नजर भी रखते हैं। हम बहुत अच्छे मतदान की उम्मीद कर रहे हैं। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं...जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर 1300 से ज्यादा पोलिंग एजेंट मौजूद हैं।"

                                                                          SEPTEMBER 18, 2024 / 9:38 AM IST

                                                                          Jammu Kashmir Voting LIVE: जम्मू कश्मीर में दो घंटे में कितना हुआ मतदान

                                                                          जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। पहले चरण के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही है और सुबह 9 बजे तक का वोटिंग का आंकड़ा भी आ चुका है। दो घंटे में 11.11% वोटिंग हुई है। सुबस से ही पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें देखने को मिलीं।

                                                                            SEPTEMBER 18, 2024 / 9:23 AM IST

                                                                            Jammu Kashmir Voting LIVE: हमसे जो छीन लिया वो लोकतांत्रिक तरीके से वापस लेना है

                                                                            अपना वोट डालने के बाद, जमात-ए-इस्लामी के समर्थन वाले पुलवामा विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार तलत माजिद ने कहा, "मैंने आज अपना वोट डाला है... हम अपने सभी मुद्दों को लोकतांत्रिक तरीके से हल करना चाहते हैं। जो कुछ भी हुआ है यह हमसे छीन लिया गया है, इसे वापस पाने का एकमात्र तरीका लोकतांत्रिक तरीके हैं। मैं लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करता हूं।"

                                                                              SEPTEMBER 18, 2024 / 9:19 AM IST

                                                                              Jammu Kashmir Voting LIVE: पुलवामा की छवि को फिर वापस पाने का चुनाव

                                                                              पुलवामा से पीडीपी उम्मीदवार वहीद पारा ने कहा, "पुलवामा को कलंकित किया गया है... यह हमारे लिए पुलवामा की छवि, पुलवामा के युवाओं और पुलवामा के लोगों को फिर सही करने का चुनाव है और हम आशावादी हैं। हम चाहते हैं कि लोग इस चुनाव में आएं और जम्मू-कश्मीर की शांति, प्रगति, विकास और सम्मान के लिए वोट करें। मतदान हम सभी के लिए सेल्फ डिफेंस का काम है। पिछले 6-7 सालों में लोगों ने बहुत कुछ खोया है। इसलिए लोग बदलाव चाहते हैं और यह मतदान हमने जो कुछ भी खोया है उसे फिर से हासिल करने के लिए है।

                                                                                SEPTEMBER 18, 2024 / 9:14 AM IST

                                                                                Jammu Kashmir Voting LIVE: जल्द होगा आतंकवाद का सफाया

                                                                                किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी... जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं... बीजेपी जरूर जीतेगी... आतंकवाद एक बड़ी समस्या है। बीजेपी ने आतंकवाद को काफी हद तक कम कर दिया है, लेकिन पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा समाज को तोड़ने की कोशिश की है... उनका सफाया होने वाला है... जम्मू-कश्मीर जल्द ही आतंकवाद से मुक्त हो जाएगा।"

                                                                                  SEPTEMBER 18, 2024 / 9:11 AM IST

                                                                                  Jammu Kashmir Voting LIVE: क्या बोले पहली बार वोट डालने वाले मतदाता

                                                                                  अनंतनाग के रणबीर पोरा में एक मतदान केंद्र पर मतदाता कतार में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। कांग्रेस ने अनंतनाग सीट से पीरजादा मोहम्मद सईद को, बीजेपी ने सैयद पीरजादा वजाहत हुसैन को और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने महबूब बेग को मैदान में उतारा है।

                                                                                  वोट डालने के बाद मोहम्मद सुल्तान खान नाम के मतदाता ने कहा, "मैंने आज पहली बार वोट डाला है। बेरोजगारी है, कश्मीर की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, मैं युवाओं से वोट करने की अपील करता हूं। हम यहां एक अच्छी सरकार चाहते हैं।"

                                                                                    SEPTEMBER 18, 2024 / 8:49 AM IST

                                                                                    Jammu Kashmir Voting: कश्मीरी पंडितों के लिए विशेष मतदान केंद्र

                                                                                    कुलगाम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगती में एक मतदान केंद्र पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डालने पहुंचे कश्मीरी पंडित।

                                                                                    एक मतदाता सुभाष ने कहा, "मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार है। लोगों को 10 साल बाद अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अच्छा मौका मिला है, जो लोगों और राज्य के विकास में मदद करेंगे...जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए एक विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है। क्योंकि बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित यहां रहते हैं।"

                                                                                      SEPTEMBER 18, 2024 / 8:43 AM IST

                                                                                      Jammu Kashmir Voting: कांग्रेस उम्मीदवार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर बोला हमला

                                                                                      वोट डालने के बाद बनिहाल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विकार रसूल वानी ने कहा, "यहां सारा काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में आपको नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP का कोई काम नहीं मिलेगा। कांग्रेस पार्टी ने काम किया है और कांग्रेस पार्टी ही यहां काम करेगी। सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है, उस पर भी हम मेहनत करेंगे और लोगों को रोजगार देने का पूरा प्रयास करेंगे।"

                                                                                      उन्होंने आगे कहा, "यह मेरा तीसरा विधानसभा चुनाव है और इससे पहले मैं इस इलाके का पार्षद और चेयरमैन था। मैंने सभी चुनाव जीते हैं और यह चुनाव भी जीत रहा हूं। बीजेपी ने हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था छीन ली और यहां इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा कर दी।"

                                                                                      वानी ने कहा, लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने निर्देश जारी कर भारत सरकार और चुनाव आयोग से कहा कि चुनाव सितंबर महीने में होने चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने यहां बहुत विकास किया है। अभी भी काफी विकास बाकी है, इसलिए हम और विकास करने की कोशिश करेंगे। यहां कांग्रेस पार्टी को अच्छी बढ़त मिलेगी। हम यह चुनाव बड़ी बढ़त से जीतेंगे।"

                                                                                        SEPTEMBER 18, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                                        Jammu Kashmir Voting: विकार रसूल वानी ने डाला वोट

                                                                                        बनिहाल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विकार रसूल वानी ने बनिहाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यहां से सज्जाद शाहीन को, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने इम्तियाज अहमद शान को और बीजेपी ने मोहम्मद सलीम भट्ट को मैदान में उतारा है।

                                                                                          SEPTEMBER 18, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                                          Jammu Kashmir Voting: BJP उम्मीदवार शगुन परिहार की भगवान से प्रार्थना

                                                                                          जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से BJP उम्मीदवार शगुन परिहार ने विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले मंदिर में माथा टेका। शगुन परिहार ने कहा, "जनता ने मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है और उसी का नतीजा है कि बीजेपी यहां अपनी सरकार बनाएगी। मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे मुझे अपनी सेवा करने का मौका दें।"

                                                                                          किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से JKNC ने सज्जाद अहमद किचलू और PDP ने फिरदोस अहमद टाक को मैदान में उतारा है।

                                                                                            SEPTEMBER 18, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                                            Jammu Kashmir Voting: किश्तवाड़ NC उम्मीदवार ने डाला वोट

                                                                                            किश्तवाड़ से JKNC उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू ने 92 टाउन हॉल, किश्तवाड़ में पोलिंग स्टेशन नंबर 12 पर अपना वोट डाला। किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने शगुन परिहार और PDP ने फिरदोस अहमद टाक को मैदान में उतारा है।

                                                                                              SEPTEMBER 18, 2024 / 8:24 AM IST

                                                                                              Jammu Kashmir Voting LIVE: डोडा में दिखीं वोटर्स की लंबी कतार

                                                                                              डोडा में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिलीं, क्योंकि वे वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। डोडा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने खालिद नजीब को, बीजेपी ने गजय सिंह राणा को, कांग्रेस ने शेख रियाज को और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने अब्दुल माजिद वानी को मैदान में उतारा है।

                                                                                                SEPTEMBER 18, 2024 / 8:19 AM IST

                                                                                                Jammu Kashmir Voting LIVE: बनिहाल में ये उम्मीदावर मैदान में

                                                                                                विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बनिहाल में भी मतदान जारी है। कांग्रेस ने बनिहाल विधानसभा सीट से विकार रसूल वानी को, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सज्जाद शाहीन को, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने इम्तियाज अहमद शान को और बीजेपी ने मोहम्मद सलीम भट्ट को मैदान में उतारा है।

                                                                                                  SEPTEMBER 18, 2024 / 8:15 AM IST

                                                                                                  JK Voting LIVE: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन

                                                                                                  किश्तवाड़ से JKNC उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू ने कहा, "10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है। लोग खुश हैं...लोगों की जो कतारें हम देख रहे हैं, वो महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन है।"

                                                                                                    SEPTEMBER 18, 2024 / 8:08 AM IST

                                                                                                    JK Voting LIVE: बनिहाल के लोग बदलाव चाहते हैं

                                                                                                    अपना वोट डालने के बाद बनिहाल विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट्ट ने कहा, "मैं खुश हूं। मैं यहां चुनाव कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को बधाई देता हूं। यहां के लोग बदलाव चाहते हैं और विकास, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूलों के लिए वोट करना चाहते हैं। मैं लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने की अपील करता हूं, ताकि यहां विकास हो सके।"

                                                                                                      SEPTEMBER 18, 2024 / 8:03 AM IST

                                                                                                      JK Voting LIVE: 10 साल बाद विधानसभा चुनाव से खुश हैं लोग

                                                                                                      इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी की ओर से समर्थित राजपोरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अल्ताफ भट ने पुलवामा के जदूरा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

                                                                                                      मोहम्मद अल्ताफ भट ने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें, क्योंकि यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और एक अच्छे उम्मीदवार को चुनें। विधानसभा चुनाव 10 साल बाद हो रहे हैं और लोग खुश हैं और वोट देने के लिए बाहर आ रहे हैं।"

                                                                                                        SEPTEMBER 18, 2024 / 7:59 AM IST

                                                                                                        JK Voting LIVE: 10 साल बाद चुनाव के लिए EC को धन्यवाद

                                                                                                        पुलवामा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अयूब मीर ने कहा, "मैं 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रगति शुरू करने के लिए भारत के चुनाव आयोग को बधाई देना चाहता हूं। यह मतदाताओं से मेरी अपील है कि वोट डालना उनका अधिकार है और वे इसका इस्तेमाल करना चाहिए।"

                                                                                                          SEPTEMBER 18, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                                                          JK Voting LIVE: पुलवामा में पोलिंग वोट पर बारी का इंतजार कर रहे वोटर

                                                                                                          पुलवामा में बनाए गए एक मतदान केंद्र पर मतदाता वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए कतार में खड़े दिखे। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पुलवामा सीट से मोहम्मद खलील बंद को मैदान में उतारा है, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने अब्दुल वहीद उर रहमान पारा को मैदान में उतारा है।

                                                                                                            SEPTEMBER 18, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                                                            Jammu Kashmir Voting: डोडा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे वोटर

                                                                                                            विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी। डोडा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने खालिद नजीब को, बीजेपी ने गजय सिंह राणा को, कांग्रेस ने शेख रियाज को और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने अब्दुल माजिद वानी को मैदान में उतारा है।

                                                                                                              SEPTEMBER 18, 2024 / 7:40 AM IST

                                                                                                              Jammu Kashmir Voting: एक अच्छी सरकार बननी चाहिए

                                                                                                              विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू होते ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। एक मतदाता का कहना है, "मतदान जरूरी है। अच्छा काम होना चाहिए, विकास होना चाहिए। व्यापार सुचारू रूप से चलना चाहिए। शांति होनी चाहिए। एक अच्छी सरकार बननी चाहिए।"

                                                                                                                SEPTEMBER 18, 2024 / 7:33 AM IST

                                                                                                                Jammu Kashmir Voting: बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोटिंग

                                                                                                                जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में वोट डालने के बाद एक बुजुर्ग मतदाता ने कहा, "आज 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। हम चाहते हैं कि बेरोजगारी और महंगाई खत्म हो, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने वोट डाला है। हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में वोट करें।"

                                                                                                                  SEPTEMBER 18, 2024 / 7:30 AM IST

                                                                                                                  Jammu Kashmir Voting: वोटिंग के लिए लोगों में दिख रहा खूब उत्साह

                                                                                                                  जम्मू कश्मीर के लोग 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए वोट कर रहे हैं। लोगों में उत्साह भी काफी दिख रहा है, क्योंकि किश्तवाड़ और पुलवामा से आ रहीं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतारें दिख रही हैं। पुरुष और महिलाएं सब वोट डालने पहुंच रहे हैं, इनमें कई बुजुर्ग भी नजर आ रहे हैं

                                                                                                                    SEPTEMBER 18, 2024 / 7:22 AM IST

                                                                                                                    Jammu Kashmir Voting: कश्मीर में ये दिग्गज चुनावी मैदान में

                                                                                                                    कश्मीर में भी पहले चरण में कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर लगी । CPI(M) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। AICC महासचिव गुलाम अहमद मीर डूरू से तीसरे कार्यकाल उम्मीद कर रहे हैं, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस की सकीना इटू दमहाल हाजीपोरा से दूसरे कार्यकाल के लिए जोर लगा रही हैं।

                                                                                                                    पीडीपी के सरताज मदनी (देवसर) और अब्दुल रहमान वीरी (शांगस-अनंतनाग) भी प्रमुख दावेदार हैं। श्रीगुफवारा-बिजबेहारा और पुलवामा विधानसभा क्षेत्र ज्यादा फोकस में है। तीसरी पीढ़ी की राजनीतिज्ञ PDP की इल्तिजा मुफ्ती, NC के बशीर अहमद वीरी और BJP के सोफी मोहम्मद यूसुफ के बीच बिजबेहारा में त्रिकोणीय मुकाबले है।

                                                                                                                      SEPTEMBER 18, 2024 / 7:19 AM IST

                                                                                                                      Jammu Kashmir Voting: PM मोदी ने युवाओं से की वोट करने की अपील

                                                                                                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के मतदाताओं से बढ़चढ़ कर चुनाव में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने X पर लिखा, जैसा की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जहां आज मतदान हो रहा है, बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। मैं खासतौर से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।"

                                                                                                                        SEPTEMBER 18, 2024 / 7:10 AM IST

                                                                                                                        Jammu Kashmir Voting: जम्मू के हाई प्रोफाइल उम्मीदवार

                                                                                                                        जम्मू में कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार मैदान में हैं। पूर्व मंत्री सज्जाद किचलू (NC), खालिद नजीद सुहारवर्दी (NC), विकार रसूल वानी (कांग्रेस), अब्दुल माजिद वानी (DPAD), सुनील शर्मा (BJP) और शक्ति राज परिहार (डोडा पश्चिम) सभी दौड़ में हैं।

                                                                                                                        तीन बार के विधायक गुलाम मोहम्मद सरूरी DPAP की और से टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वह गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस छोड़ने के बाद DPAP में शामिल हुए थे।

                                                                                                                          SEPTEMBER 18, 2024 / 7:07 AM IST

                                                                                                                          Jammu Kashmir Voting: पहल चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में

                                                                                                                          इस चरण में, 23 लाख से ज्यादा मतदाता 24 विधानसभा सीटों के लिए वोट करेंगे, जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों में आठ और कश्मीर घाटी के चार जिलों की 16 सीटें शामिल हैं। चुनाव लड़ रहे 90 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 219 उम्मीदवारों मैदान में। इसमें अपने पारिवारिक गढ़ बिजबेहरा से चुनाव लड़ रहीं महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी शामिल हैं।

                                                                                                                            SEPTEMBER 18, 2024 / 7:04 AM IST

                                                                                                                            Jammu Kashmir Voting: पहले चरण में इन सीटों पर मतदान

                                                                                                                            पहले चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। बुधवार को जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शंगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं।

                                                                                                                              SEPTEMBER 18, 2024 / 7:00 AM IST

                                                                                                                              नमस्कार Moneycontrol Hindi के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है