Jammu Kashmir Voting: कांग्रेस उम्मीदवार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर बोला हमला
वोट डालने के बाद बनिहाल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विकार रसूल वानी ने कहा, "यहां सारा काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में आपको नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP का कोई काम नहीं मिलेगा। कांग्रेस पार्टी ने काम किया है और कांग्रेस पार्टी ही यहां काम करेगी। सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है, उस पर भी हम मेहनत करेंगे और लोगों को रोजगार देने का पूरा प्रयास करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "यह मेरा तीसरा विधानसभा चुनाव है और इससे पहले मैं इस इलाके का पार्षद और चेयरमैन था। मैंने सभी चुनाव जीते हैं और यह चुनाव भी जीत रहा हूं। बीजेपी ने हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था छीन ली और यहां इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा कर दी।"
वानी ने कहा, लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने निर्देश जारी कर भारत सरकार और चुनाव आयोग से कहा कि चुनाव सितंबर महीने में होने चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने यहां बहुत विकास किया है। अभी भी काफी विकास बाकी है, इसलिए हम और विकास करने की कोशिश करेंगे। यहां कांग्रेस पार्टी को अच्छी बढ़त मिलेगी। हम यह चुनाव बड़ी बढ़त से जीतेंगे।"