MP Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सभी राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का बल लगा रहे हैं। मिजोरम और छत्तीसगढ़ में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इन दोनों राज्यों में 7 नवंबर को मतदान होना है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 नवंबर 2023 को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के सिवानी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने मंच से कांग्रेस और कमलनाथ पर लगातार निशाना साधा।
पीएम मोदी के साथ मंच पर 13 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार मौजूद रहे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गनसिंह कुलस्ते भी मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एमपी एक स्वर में कह रहा है कि बीजेपी है तो भरोसा है, बीजेपी है तो विकास है, बीजेपी है तो बेहतर भविष्य है।
जनता ने दे दी जीत की गारंटी – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि मध्य प्रदेश विकास और सुशासन की निरंतरता चाहता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए शुभ है। मैंने आचार्य विद्यासागर जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने ओपिनियन पोल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा विजय क्या होती है, यहां आकर देखिए। 30 साल बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है। ये सौभाग्य भी मुझे मिला। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां आई जनता इस बात की गारंटी है कि बीजेपी जीतने वाली है। मध्य प्रदेश एक स्वर में कह रहा है कि बीजेपी है तो भरोसा है, बीजेपी है तो विकास है, बीजेपी है तो बेहतर भविष्य है।
हर गरीब, पिछड़ा, दलित, आदिवासी... भाजपा परिवार का सदस्य
पीएम मोदी ने कहा कि MP के मन में मोदी क्यों हैं, इसका एक उदाहरण प्रधानमंत्री अन्न योजना है। कोरोना के समय मेरे मन में एक ही विचार चलता था कि दुनिया भर में इतना बड़ा संकट आया है। परिवार का एक-एक व्यक्ति जान बचाने के लिए भय के बीच जी रहा है। तब मेरे मन में एक ही विचार आया था कि मैं इस कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जितना कर सकता हूं करूंगा। देशवासियों को बचाने के लिए जो करना पड़े करूंगा। उस संवेदना में मेरा एक संकल्प बना था कि इतने बड़े संकट में मैं किसी भी गरीब का चूल्हा बुझने नहीं दूंगा। ये भाजपा है, जिसके लिए हर गरीब, पिछड़ा, दलित, आदिवासी… भाजपा परिवार का सदस्य है। दिसंबर में जब 'प्रधानमंत्री अन्न योजना' पूरी होगी तब हम आने वाले 5 सालों के लिए फिर से एक बार मुफ्त राशन की गारंटी देंगे।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एमपी में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है। उसको चुनाव जीतना नहीं है, वो चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है। कांग्रेस सीएम की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रही है। वो इस बात के लिए लड़ाई लड़ रहे है कि किसका बेटा कांग्रेस पर कब्जा करेगा। ये एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हैं। यहां के दो कांग्रेस नेता अपने बेटों को सेट करने में प्रदेश को अपसेट करने में लगे हैं। जिनको अपने बेटे- बेटी की चिंता है वो आपके बार में सोचेंगे क्या। मध्य प्रदेश में जो पहली बार चुनाव में वोट डालेंगे उन्हें यह सोचने की जरूरत है।
कांग्रेस गरीबों की जेब साफ करती है – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ना तो अपना कोई भविष्य है और ना ही उसके पास एमपी के युवाओं के भविष्य के लिए कोई रोडमैप है। कांग्रेस के नेता आज भी दादा-दादी, नाना-नानी ने क्या किया, इस पर वोट मांगते हैं। कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस का नारा रहा है- गरीब की जेब साफ, काम हाफ से भी हाफ यानि कांग्रेस विकास का काम नहीं करती। लेकिन गरीब की जेब जरूर साफ कर देती है।