MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर पथराव, एक ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा

MP Election 2023: पुलिस ने कहा कि जिस कार में चतुर्वेदी बैठे थे, उस पर हमला नहीं हुआ, लेकिन काफिले में कुछ दूसरी गाड़ियों पर पथराव हुआ। पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मझगवां थाने के निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि चतुर्वेदी के समर्थकों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत

अपडेटेड Nov 02, 2023 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर पथराव

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस के मौजूदा विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के काफिले पर गुरुवार तड़के सतना जिले में पत्थरों से हमला किया गया। हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। चतुर्वेदी अपनी वर्तमान चित्रकोट सीट से फिर से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये घटना आधी रात के बाद मझगवां पुलिस थाने की सीमा में हुई, जब विधायक चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे।

पुलिस ने कहा कि जिस कार में चतुर्वेदी बैठे थे, उस पर हमला नहीं हुआ, लेकिन काफिले में कुछ दूसरी गाड़ियों पर पथराव हुआ। पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

मझगवां थाने के निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि चतुर्वेदी के समर्थकों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि रात 12 बजे से 12.30 बजे के बीच मिचकुरिन गांव में किसी ने विधायक के काफिले पर पथराव किया, जिसमें कुछ वाहनों के शीशे टूट गए।


उन्होंने कहा, "कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे, जब उनके काफिले पर हमला किया गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ।"

उन्होंने बताया कि विधायक की कार पर कोई पत्थर नहीं लगा, लेकिन उनके पीछे चल रहे वाहनों पर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर जंगलों की सीमा से लगे मिचकुरिन इलाके में हमला हुआ।

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर अमित शाह, बागियों से की मुलाकात, नेताओं से फोकस न खोने को कहा

धुर्वे ने कहा, "कुछ ही घंटों के भीतर, हमने 21 साल के एक आरोपी संजीव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया, जो राज्य के रायसेन जिले का रहने वाला ट्रक ड्राइवर था।"

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपना ट्रक अनलोड कर इलाहाबाद से लौट रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, चौधरी ने जब काफिले पर पथराव किया तो वह शराब के नशे में था। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।

उन्होंने कहा, "हमने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 336 (मानव जीवन को खतरे में डालने के लिए जल्दबाजी या लापरवाही से काम करना) और धारा 427 (50 रुपए या उससे ज्यादा की रकम की हानि या क्षति पहुंचाने वाली शरारत) के तहत मामला दर्ज किया है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।