Maharashtra Election 2024 Live: औरंगाबाद में मुस्लिम समर्थन के कारण AIMIM की महत्वाकांक्षा बढ़ी
50 वर्षीय एक ऑटो चालक जमीर शेख ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि वह महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) को सत्ता में देखना चाहते है, लेकिन जब बात उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र औरंगाबाद पूर्व की आती है तो वो यहां असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM को जीत दिलाना चाहते हैं। इस शहर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को मुसलमानों से महत्वपूर्ण समर्थन मिल रहा है। यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है। ये पार्टी राज्य भर में समुदाय की आवाज के रूप में उभरने की अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने में जुटी है।
राज्य में 288 सदस्यीय विधानसभा की जिन 16 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ रही है, उनमें से दो सीटें उस क्षेत्र में आती हैं जिसे अब आधिकारिक तौर पर छत्रपति संभाजी नगर नाम दिया गया है। इसके पूर्व सांसद इम्तियाज जलील औरंगाबाद पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि औरंगाबाद मध्य से इसके उम्मीदवार नासिर सिद्दीकी हैं। पार्टी के जिला अध्यक्ष और बिल्डर समीर साजिद ने मुस्लिम वोटों में विभाजन के बारे में पूछे गए सवालों को नकार दिया।
उन्होंने पीटीआई से कहा, "हमने हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ा। तो क्या कांग्रेस जीत गई?" उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम, 2019 में 52 सीटों में मैदान पर थी और अब उसके मुकाबले इस बार केवल 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।कई मुसलमानों ने इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि उनके वोट विभाजित नहीं होंगे।
Maharashtra Election 2024 Live: "महाराष्ट्र विकसित भारत का सबसे प्रमुख ग्रोथ इंजन बनेगा"
जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र विकसित भारत का सबसे प्रमुख ग्रोथ इंजन बनेगा। उन्होंने कहा कि पनवेल-रायगढ़ का ये पूरा इलाका समुद्री संपदा से भरपूर है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी और महायुति सरकार के लिए महाराष्ट्र का विकास ही पहली प्राथमिकता है। हम महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। पिछ्ली सरकारों ने जो काम नामुमकिन बना दिए थे, हमने उन्हें धरातल पर उतार कर दिखा दिया है।
Maharashtra Election 2024 Live: "कांग्रेस झारखंड में सस्ते गैस सिलेंडर घुसपैठियों को भी देगी।" महाराष्ट्र में पीएम मोदी का विपक्ष पर कड़ा प्रहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पनवेल में विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "आज कांग्रेस के एक नेता ने झारखंड में कहा है कि हम सस्ते गैस सिलेंडर हिंदू और मुसलमानों के साथ-साथ घुसपैठियों को भी देंगे। घुसपैठियों की आरती उतारने वाले ऐसे लोगों को कहीं पर भी अवसर मिलना चाहिए क्या? ये वोट पाने के लिए देश के साथ, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ जो खेल, खेल रहे हैं ये उसका उदाहरण है।"
Maharashtra Election 2024 Live: "गरीबी हटाओ के नाम पर कांग्रेस ने गरीबों को ही लूट लिया"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पनवेल में आयोजित एक रैली में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो हमेशा गरीब को गरीब बनाए रखने के एजेंडे पर ही काम किया है। पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग केवल गरीबी हटाओ का झूठा नारा देते रहे। गरीबी हटाओ के नारे के नाम पर कांग्रेस ने गरीबों को ही लूट लिया। उन्होंने कहा कि इसलिए मेरा गरीब, जिंदगी की मुश्किलों से बाहर नहीं आ पाया। आजादी के 70 साल बाद भी देश के ज्यादातर लोग रोटी, कपड़ा और मकान पाने के लिए जूझते रहे। पिछले 10 वर्षों में पहली बार ये हालात बदले हैं। पहली बार कोई सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाई है।
Maharashtra Election 2024 Live: "भाजप - महायुती आहे, तर गती आहे, महाराष्ट्राची प्रगती आहे"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पनवेल में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पर जमकर निशाना साधते हुए 'महायुति' की जीत का दावा किया। पीएम मोदी ने कहा कि 23 तारीख को जो नतीजे आने वाले हैं, उसकी गारंटी यहां दिखाई दे रही है। आज महाराष्ट्र के कोने कोने से एक ही आवाज आ रही है : "भाजप - महायुती आहे, तर गती आहे. महाराष्ट्राची प्रगती आहे।"
Maharashtra Election 2024 Live: "मोदी ने संविधान कभी पढ़ा ही नहीं": राहुल गांधी ने किया दावा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि संविधान की 'लाल किताब' कोरी है क्योंकि उन्होंने (मोदी ने) इसे कभी पढ़ा ही नहीं है। गांधी ने महाराष्ट्र के नंदूरबार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में भारत की आत्मा और बिरसा मुंडा, डॉ. बी. आर. आंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे राष्ट्र नायकों द्वारा परिकल्पित सिद्धांत समाहित हैं। उन्होंने कहा, "BJP को किताब के लाल रंग पर आपत्ति है (जिसे गांधी रैलियों में दिखाते रहे हैं)। लेकिन हमारे लिए, रंग चाहे जो भी हो, हम इसे (संविधान को) बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपनी जान देने के लिए भी तैयार हैं। मोदी जी को लगता है कि संविधान पुस्तिका कोरी है क्योंकि उन्होंने इसे कभी अपने जीवन में पढ़ा ही नहीं है।"
Maharashtra Election 2024 Live: "महायुति में कोई गतिरोध नहीं"
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हिंदुत्व के एजेंडे को लेकर अजित पवार नीत NCP में बढ़ती असहज स्थिति के संकेतों के बीच शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति में कोई गतिरोध नहीं है। वर्ली विधानसभा सीट पर शिवसेना (UBT) के विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ किस्मत आजमा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री देवड़ा ने विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) गठबंधन पर निशाना साधा और उस पर मुंबई तथा महाराष्ट्र में विकास परियोजनाओं में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया।
राज्यसभा सदस्य देवड़ा ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि महाराष्ट्र के मतदाता संविधान खतरे में होने के एमवीए के झूठे विमर्श को खारिज कर देंगे। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, BJP और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महायुति गठबंधन का NCP (एसपी), शिवसेना (UBT) और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए से कड़ा मुकाबला है।
Maharashtra Election 2024 Live: कांग्रेस कश्मीर के लिए एक अलग संविधान लाने की योजना बना रहे हैं: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी कश्मीर के लिए एक अलग संविधान लाने की योजना बना रहे हैं और आर्टिकल 370 की बहाली के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं। पीएम ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में मुकाबला संभाजी महाराज को मानने वाले देश भक्तों और औरंगजेब का गुणगान करने वालों के बीच है। राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "क्या महाराष्ट्र के लोग कांग्रेस और पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले उसके सहयोगियों का समर्थन करेंगे।"
Maharashtra Election 2024 Live: "अघाड़ी वाले आपको बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाएंगे"
छत्रपति संभाजी नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ये अघाड़ी वाले आपको बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाएंगे। आपसे अनुरोध है कि इन अघाड़ी वालों को घुसने ही मत देना। उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा में लंबे समय से पानी का संकट रहा है, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वाले हमेशा हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। हमारी सरकार में पहली बार सूखे के खिलाफ ठोस प्रयास शुरू हुए।
Maharashtra Election 2024 Live: "OBC समाज का प्रधानमंत्री कांग्रेस को बर्दाश्त ही नहीं हो रहा"
छत्रपति संभाजी नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए विकास पर नहीं, बंटवारे पर भरोसा करती है। कांग्रेस दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आगे बढ़ने से रोकती है ताकि सत्ता पर पीढ़ी-दर-पीढ़ी इनका कब्जा बना रहे। इसलिए कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण के खिलाफ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता और कांग्रेस का एजेंडा अभी भी वही है। इसलिए पिछले 10 वर्षों से OBC समाज का प्रधानमंत्री इन्हें बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है।
Maharashtra Election 2024 Live: "महाराष्ट्र को विकसित भारत के विजन का नेतृत्व करना है"
छत्रपति संभाजी नगर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र को विकसित भारत के विजन का नेतृत्व करना है। बीजेपी और महायुति इसी संकल्प को लेकर काम कर रहे हैं। इसलिए आज महाराष्ट्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज समृद्धि महामार्ग संभाजी नगर से होकर गुजर रहा है। मराठवाड़ा, विदर्भ और मुंबई से सीधे जुड़ गया है।
Maharashtra Election 2024 Live: "हमने बालासाहेब ठाकरे की इच्छा को पूरा किया"
छत्रपति संभाजी नगर में पीएम मोदी ने एक जनसभा में कहा कि पूरा महाराष्ट्र जानता है कि छत्रपति संभाजी नगर को ये नाम देने की मांग बालासाहेब ठाकरे ने उठाई थी। अघाड़ी सरकार की 2.5 साल सत्ता रही, लेकिन कांग्रेस के दबाव में इन लोगों की हिम्मत नहीं हुई। जबकि महायुति सरकार ने आते ही इस शहर का नाम छत्रपति संभाजी नगर किया। उन्होंने कहा कि हमने आपकी इच्छा को पूरा किया, हमने बालासाहेब ठाकरे की इच्छा को पूरा किया।
Maharashtra Election 2024 Live: "कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (14 नवंबर) को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ( MVA) पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और महायुति के अन्य नेता भी मौजूद थे।
Maharashtra Election 2024 Live: बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर उठाए सवाल
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह नारा अप्रासंगिक है। लोग इसकी सराहना भी नहीं करेंगे। चव्हाण ने बुधवार को पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि वह 'वोट जिहाद बनाम धर्म युद्ध' की बयानबाजी को ज्यादा महत्व नहीं देते क्योंकि BJP और सत्तारूढ़ महायुति की नीति देश और महाराष्ट्र का विकास है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अपनी रैलियों में 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा लगाते रहे हैं।
Maharashtra Election 2024 Live: "अगर हम बटेंगे तो हमारी जेब कटेगी"
मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को कहा कि हमारा नारा साफ है कि 'अगर हम बटेंगे तो हमारी जेब कटेगी' जो कि 10 साल से भाजपा और पिछले 2.5 साल से महाराष्ट्र में महायुति काट रही है। उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों का प्याज 25 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिकता है लेकिन बाजारों में इसकी कीमत 100 हो जाती है। बीच का पैसा कौन ले जा रहा है? ये 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले ले जा रहे हैं।
Maharashtra Election 2024 Live: महाराष्ट्र में सरकार बनते ही 'लाडली बहनों' को मिलेंगे ₹2,100
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में 'महायुति' सरकार बनते ही 'लड़की बहन योजना' का किस्त बढ़ाकर 2,100 रुपये कर देगी। गोयल ने कहा कि अब तक राज्य भर की महिलाओं को इस योजना के तहत ₹1,500 की पांच किस्तें मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा, "अगले पांच वर्षों में उस आयु वर्ग की प्रत्येक महिला को प्रति वर्ष ₹1.25 लाख मिलेंगे।" हालांकि, विपक्षी MVA गठबंधन ने "महालक्ष्मी योजना" के तहत महिलाओं को 3,000 रुपये प्रति माह देने और राज्य परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा का वादा किया है। गोयल ने कहा कि महिलाओं को औपचारिक अर्थव्यवस्था में लाने की जरूरत है।
Maharashtra Election 2024 Live: महाराष्ट्र में ED की रेड
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बैंक खातों के दुरुपयोग से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में मालेगांव के एक व्यापारी के खिलाफ चुनावी राज्य महाराष्ट्र और पड़ोसी राज्य गुजरात में बृहस्पतिवार को कई स्थानों पर छापेमारी की। व्यापारी पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए विभिन्न लोगों के बैंक खातों का दुरुपयोग करने का आरोप है। संघीय एजेंसी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत महाराष्ट्र के मालेगांव, नासिक और मुंबई तथा गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में 23 ठिकानों पर छापेमारी रही है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा।
Maharashtra Election 2024 Live: "महाराष्ट्र सरकार ने 5 लाख नौकरियां छीन लीं"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (14 नवंबर) को नंदूरबार में रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने कई परियोजनाओं को गुजरात में ट्रांसफर करके पांच लाख नौकरियां छीन लीं। उन्होंने यह भी कहा कि जाति आधारित जनगणना से महाराष्ट्र में आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्गों की संख्या का पता लगाने में मदद मिलेगी।
Maharashtra Election 2024 Live: "महाराष्ट्र चुनाव में 'वोट जिहाद' न हो, यह सुनिश्चित करेंगे"
महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नितेश राणे ने कहा है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि आगामी विधानसभा चुनाव में 'वोट जिहाद' नहीं हो। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने खिलाफ दर्ज भड़काऊ भाषणों (हेट स्पीच) से जुड़ी कई FIR से भयभीत नहीं हैं। राणे ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपने धर्म या समुदाय का पक्ष लेकर कुछ भी गलत नहीं किया है।
उन्होंने कहा, "मेरे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पर हिंदू के रूप में मेरा उल्लेख किया जाएगा। अगर मैं अपने धर्म या अपने समुदाय का पक्ष लेने की कोशिश कर रहा हूं और इसके लिए मुझे भड़काऊ भाषण देने के अपराध का दोषी ठहराया जा रहा है तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।" BJP नेता ने दावा किया कि इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान 'वोट जिहाद' हुआ। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राणे सिंधुदुर्ग जिले की कंकवली सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
Maharashtra Election 2024 Live: महायुति छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को कमजोर करने पर क्यों तुली हैं: कांग्रेस
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुरुवार को हमला बोलते हुए उनसे महाराष्ट्र के संबंध में सवाल पूछे और जानना चाहा कि महायुति और केंद्र सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को कमजोर करने पर क्यों तुली हुई हैं? महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों से पहले कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने उनसे तीन सवाल पूछे, जिनमें यह भी शामिल है कि मराठवाड़ा में जल संकट समाप्त करने के लिए उनके पास क्या योजना है। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि महायुति और केंद्र सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को क्यों कमजोर करने पर तुली हुई हैं।
Maharashtra Election 2024 Live: ओवैसी का दावा- AIMIM औरंगाबाद की दोनों सीटें जीतेगी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार सुबह पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "हमारी रणनीति के अनुसार हम महाराष्ट्र की 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के दौरान हर कोई अपनी बात रखता है, लेकिन चुनाव के बाद हर कोई अपने काम पर लग जाता है। हमारा ध्यान अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने पर रहता है। मुझे पूरा भरोसा है कि एआईएमआईएम के उम्मीदवार औरंगाबाद की दोनों सीटों पर जीत हासिल करेंगे।"
Maharashtra Election 2024 Live: महाराष्ट्र की परियोजनाओं को लेकर उद्धव ठाकरे ने की अमित शाह की आलोचना
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार (13 नवंबर) शाम को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कंकावली में एक अभियान रैली के दौरान बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की। ठाकरे ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने महायुति (भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन) को सत्ता से हटाने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी चुनावों को महाराष्ट्र से प्यार करने वालों और राज्य के "गद्दार" करार देने वालों के बीच की लड़ाई के रूप में पेश किया।
Maharashtra Election 2024 Live: शिवाजी पार्क में पीएम मोदी की बड़ी रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण चुनावों से पहले गुरुवार को दादर के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूरे महाराष्ट्र से कई समर्थक और पार्टी के समर्थक भी इस जनसभा में भाग लेने वाले हैं। प्रधानमंत्री की रैली के लिए मुंबई में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
Maharashtra Election 2024 Live: जेपी नड्डा का कांग्रेस पर बड़ा हमला
बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अर्बन नक्सलियों के चंगुल में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत को विभाजित करने के लिए प्रयासरत तत्वों के हाथों की कठपुतली बन गई है। 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अहिल्यानगर जिले के शिरडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने महाविकास आघाडी (एमवीए) पर विकास परियोजनाओं में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने ऐसी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सत्तारूढ़ महायुति की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
नड्डा ने आरोप लगाया, "कांग्रेस अर्बन नक्सलियों के चंगुल में है। कांग्रेस उन लोगों के हाथों की कठपुतली बन गई है जो देश को तोड़ना और बांटना चाहते हैं। इनका उन लोगों के साथ गठजोड़ है जो आर्टिकल 370 को बहाल करने की बात करते हैं।" केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर दक्षिण-उत्तर विभाजन को बढ़ावा देने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
Maharashtra Election 2024 Live: बैग चेकिंग पर सियासी खींचतान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ एक सप्ताह से भी कम समय बच गया है। राज्य में चुनावी प्रचार अभियान जोरों पर है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ 'महायुति' और विपक्षी गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच, राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना (यूबीटी) के बीच बैग चेकिंग के दावों को लेकर राजनीतिक खींचतान चल रही है। बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर चुनाव अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच को लेकर ध्यान भटकाने और रोना-धोना करके वोट मांगने का आरोप लगाया।
Maharashtra Elections 2024 Live: आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (14 नवंबर) को मुंबई के शिवाजी पार्क समेत महाराष्ट्र में तीन चुनावी रैली को संबोधन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी छत्रपति संभाजी नगर, पनवेल और मुंबई में रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी गुरुवार दोपहर सबसे पहले मुंबई के छत्रपति संभाजी नगर जाएंगे। इसके बाद पनवेल में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की तीसरी चुनावी रैली मुंबई में शाम को होगी। दादर के शिवाजी पार्क में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
Maharashtra Elections 2024 Live: 'महायुति' और महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच जबरदस्त खींचतान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 असेंबली सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे। जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ 'महायुति' और विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच जबरदस्त सियासी खींचतान देखने को मिल रही है।