Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 01, 2023 / 4:21 PM IST

Elections 2023 LIVE: राजस्थान में सीएम योगी बोले- 'तालिबान का इलाज बजरंग बली की गदा ही है', इजराइल-हमास युद्ध का किया जिक्र

Elections 2023 LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजस्थान के अलवर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि अराजकता और आतंकवाद सभ्य समाज के लिए सबसे बड़ा कलंक है। इस दौरान उन्होंने इजराइल-हमास युद्ध और अफगानिस्तान में सत्ताधारी तालिबान का भी जिक्र किया। तिजारा विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, "तालिबान का उपचार तो बजरंग बली की गदा ही है। देख रहे हैं इस समय गाजा में इइराइल तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचलने का काम कर रहा है। सटीक... एक दम निशाना मार मार के.."

Election 2023 Live: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अराजकता और गुंडागर्दी या आतंकवाद सभ्य समाज के लिए सबसे बड़ा कलंक है। गुंडागर्दी और अराजकता के साथ वोट बैंक की राजनीति जुड़ जाती है तो एक ग़रीब, एक निरीह, एक महिला, एक व्यापारी और पूरा सभ्य समाज उसकी चपेट में आता है। सीएम योगी ने कानून व्यवस्था के मामले में अपनी सरकार का जिक्र करते हुए राजस्थान क

NOVEMBER 01, 2023 / 4:21 PM IST

Telangana Assembly Elections Live: राहुल गांधी का KCR पर हमला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को तेलंगाना में एक चुनावी जनसभा में कहा कि पहले KCR मुख्यमंत्री पद को अलविदा कहेंगे। उसके बाद, केसीआर से जनता के लूटे गए पैसे के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। मैंने मन बना लिया है कि CM ने जो पैसा लूटा है, वह कांग्रेस वापस आपकी जेब में डालेगी। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं हूं, जब मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा भी करता हूं।" राहुल गांधी ने नागरकुर्नूल में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हम सबने तेलंगाना का सपना देखा था और सोचा था कि तेलंगाना की जनता इस राज्य पर राज करेगी। पिछले 10 साल से तेलंगाना की जनता को परे कर दिया गया है और एक राजा और उसका परिवार तेलंगाना पर राज कर रहा है। सारे के सारे पैसे वाले विभाग उनके परिवार के पास हैं... जहां भी जनता से पैसा लिया जा सकता है वो सारे विभाग KCR और उनके परिवार के पास हैं।"

    NOVEMBER 01, 2023 / 3:07 PM IST

    Rajasthan Assembly Elections Live: टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में घमासान पर गहलोत का बयान

    टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में जारी घमासान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि यह स्वाभाविक है कि हर किसी को संतुष्ट नहीं किया जा सकता। भले ही मैं CM हूं लेकिन सभी फैसले वैसे नहीं हो सकते जैसे मैं चाहता हूं, यही लोकतंत्र है। बीजेपी में जिस तरह की उठापटक हो रही है... इस बार बड़े पैमाने पर सभी के सुझावों के साथ टिकट बांटे गए। हम चुनाव जीतेंगे,आम लोग चाहते हैं कि हमारी सरकार दोबारा सत्ता में आये क्योंकि हमने काम किया है। बता दें कि कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बैरवा कथित तौर पर सचिन पायलट खेमे के विधायकों में से एक थे। उनको इस बार टिकट नहीं दिया गया है। हाल ही में जारी सूची में उनके विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी में संजय कुमार जाटव को उम्मीदवार बनाया गया है।

      NOVEMBER 01, 2023 / 2:36 PM IST

      Mizoram Assembly Elections 2023 Live: रक्षा मंत्री ने मिजोरम में किया प्रचार

      केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में प्रचार के लिए बुधवार को मिजोरम पहुंचे। सिंह ने बांग्लादेश और त्रिपुरा की सीमा से लगे मिजोरम के पश्चिमी हिस्से में ममित और दक्षिण में सइहा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं 20 सालों से भी अधिक समय से मिजोरम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करता रहा हूं। कनेक्टिविटी की समस्या को बड़े ही नजदीक से मैनें देखा है। मुझे याद है कि नार्थ-ईस्ट के राज्यों की सभी राजधानियों तक पहुंचने के लिए कोई सीधा मार्ग नहीं था। आज हालात एकदम बदल गए हैं। आज हर नार्थ-ईस्ट राज्य में देश की राजधानी दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी है, क्योंकि हर राज्य को आज एयरपोर्ट से जोड़ दिया गया है।

        NOVEMBER 01, 2023 / 2:07 PM IST

        Telangana Assembly election 2023 Live: 500 मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती

        तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को बाधित करने की किसी भी कोशिश को असफल करने के लिए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे एवं वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित इलाकों के 500 से अधिक मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। चुनाव अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुल 119 विधानसभा क्षेत्रों में से 14 निर्वाचन क्षेत्रों की पहचान वामपंथी उग्रवाद को लेकर संवेदनशील के तौर पर की गई है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लगे तेलंगाना के आठ जिलों के 511 मतदान केंद्रों की पहचान वामपंथी उग्रवाद प्रभावित के तौर पर की गई है।

          NOVEMBER 01, 2023 / 1:42 PM IST

          Chhattisgarh Assembly Election Live: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का बड़ा वादा

          कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में मौजूदा स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब लोगों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने का वादा किया है। चुनावी राज्य के राजनांदगांव जिला मुख्यालय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह भी वादा किया कि कृषि भूमिहीन मजदूरों (ग्रामीण क्षेत्रों में) को मौजूदा 7,000 रुपये के स्थान पर प्रति वर्ष 10,000 रुपये दिए जाएंगे

            NOVEMBER 01, 2023 / 1:15 PM IST

            Telangana Assembly election 2023 Live: पूर्व सांसद जी विवेक ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हुए शामिल

            पूर्व सांसद जी विवेक वेंकटस्वामी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया और तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो गए। जी विवेक वेंकटस्वामी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए।

              NOVEMBER 01, 2023 / 12:27 PM IST

              Madhya Pradesh Assembly Election Live: शिवराज का दोबारा सरकार बनाने का दावा

              मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि हर साल हम मध्य प्रदेश स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। हमने इस विरासत की शुरुआत की है। लेकिन इस बार आदर्श आचार संहिता के कारण हम इसे आधिकारिक तौर पर नहीं मना सकते। लेकिन 3 दिसंबर के बाद जब भाजपा दोबारा सरकार बनाएगी तो हम तिथि तय कर स्थापना दिवस मनाएंगे।

                NOVEMBER 01, 2023 / 12:11 PM IST

                Madhya Pradesh Assembly Election Live: क्या एमपी में प्रहलाद पटेल होंगे BJP के CM?

                मध्य प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर बीजेपी अभी असमंजस में है। यही वजह है कि भगवा पार्टी ने अभी तक शिवराज को अपनी सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है। नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी लोकप्रिय चेहरा हैं। लेकिन क्या वह सीएम के लिए दावेदार हैं। पढ़ें- पूरी रिपोर्ट...

                  NOVEMBER 01, 2023 / 11:42 AM IST

                  Telangana Assembly Elections Live: TDP, JSP आज जारी करेंगे संयुक्त घोषणापत्र

                  तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के एक दिन बाद टीडीपी जन सेना पार्टी (जेएसपी) के साथ एक संयुक्त घोषणापत्र की घोषणा करेगी और अगले चुनावों के लिए एक साथ अभियान शुरू करेगी। TDP महासचिव नारा लोकेश ने पिछले हफ्ते पूर्वी गोदावरी जिले के राजामहेंद्रवरम में दोनों दलों के बीच एक संयुक्त कार्रवाई समिति की बैठक के बाद घोषणा की थी।

                    NOVEMBER 01, 2023 / 11:15 AM IST

                    Chhattisgarh Assembly Elections Live: पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

                    छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रियंका गांधी के चुनावी वादों पर निशाना साधा है। रमन सिंह ने बघेल सरकार पर पिछले चुनावी घोषणापत्र में किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाए हैं। सिंह ने कहा कि कांग्रेस के वादों का कोई असर नहीं होगा। इसकी वजह ये है कि कांग्रेस के अभी तक पुराने घोषणापत्र भी अधूरे पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल का कार्यकाल सिर्फ 40 दिन और बचा है।

                      NOVEMBER 01, 2023 / 10:49 AM IST

                      Chhattisgarh Assembly Elections Live: सीएम भूपेश बघेल के चुनावी वादे

                      छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। इसबीच राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने किसान कर्जमाफी समेत 17 घोषणाएं की हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी ने गारंटी भी दी है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को कम से कम एक गारंटी देनी चाहिए थी।

                        NOVEMBER 01, 2023 / 10:12 AM IST

                        Telangana Assembly Elections LIVE: कांग्रेस नेता जनार्दन रेड्डी, विष्णुवर्धन रेड्डी BRS में हुए शामिल

                        तेलंगाना व‍िधानसभा (Telangana Assembly) की 119 सीटों पर 30 नवंबर को चुनाव होंगे। चुनावों से पहले ट‍िकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस (Congress) में भड़की बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नागम जनार्दन रेड्डी ने विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ दी है। वो BRS में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को हैदराबाद में तेलंगाना भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष और सीएम केसीआर ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम केसीआर ने कहा कि नागम जनार्दन रेड्डी 1969 के तेलंगाना आंदोलन में सक्रिय थे। वह जेल भी गए। नागम जनार्दन के शामिल होने से हमारी ताकत दोगुनी हो गई। यह तय है कि हम पालमुरु में चौदह सीटें जीतेंगे।

                          NOVEMBER 01, 2023 / 9:43 AM IST

                          Assembly Elections LIVE: एग्जिट पोल पर कब से कब तक लगी रोक?

                          पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग ने 7 नवंबर की सुबह 7 बजे से 30 नवंबर की शाम 6.30 तक एग्जिट पोल के प्रसारण पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर एग्जिट पोल के प्रकाशन, प्रचार पर 7 से 30 नवंबर के बीच पाबंदी लगा दी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में 7 नवंबर, 17 नवंबर, 25 नवंबर और 30 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में, सात नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा। आखिरी राउंड की वोटिंग 30 नवंबर को है। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

                            NOVEMBER 01, 2023 / 8:51 AM IST

                            Rajasthan Assembly Elections LIVE: हाईकमान तय करेगा CM का नाम – पायलट

                            कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने 31 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया। इसके बाद सचिन पायलट ने कहा कि हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाए। सीएम अशोक गहलोत के साथ मतभेद पर पायलट ने कहा कि मुझसे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सचिन पायलट सब भूल जाओ, माफ करो और आगे बढ़ो। हम सब आगे बढ़ चुके हैं और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद आलाकमान राजस्थान में सीएम का नाम तय करेंगे।

                              NOVEMBER 01, 2023 / 8:45 AM IST

                              नमस्कार

                              मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।