Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 15, 2023 / 7:35 PM IST

Assembly Elections 2023 Highlights: 'कांग्रेस ने युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले छोड़ दिया', गहलोत सरकार पर बरसे पीएम मोदी

Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लूट करने वालों को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? सबसे पहले सजा देने का मौका आपको को मिला है। कमल के निशान पर ऐसे बटन दबाओ कि उनकी सजा पक्की हो जाए। जैसे उनको फांसी दे रहे हो ऐसे कमल के निशान पर बटन दबाओ। पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली से जल जीवन मिशन का पैसा भेजता हूं, लेकिन ये कांग्रेस के लोग आदतन मजबूर उसमें भी कमीशन खा जाते हैं। कांग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य काम में भी पैसे कमाने का कारोबार करते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं

Assembly Elections 2023 Highlights: राजस्थान के बायतु में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को पूरी तरह से पेपर लीक माफिया के हवाले छोड़ दिया। राजस्थान में परीक्षा हो और पेपर लीक न हो, ये असंभव सा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक माफिया के तार सीधे कांग्रेस के नेताओं से ज़ुड़े हैं। पीएम ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि आप सोचिए, जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां आतं

Assembly Elections 2023 Highlights: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस विधायक महिलाओं के खिलाफ खुलकर बयान बाजी करते हैं
Assembly Elections 2023 Highlights: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस विधायक महिलाओं के खिलाफ खुलकर बयान बाजी करते हैं
NOVEMBER 15, 2023 / 7:35 PM IST

CG Assembly Elections 2023 Live: 'मोदी जी मुझे गाली देते हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता'

छत्तीसगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी जहां भी जाते हैं- मुझे गाली देते हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि मेरा लक्ष्य है जितना पैसा मोदी जी, अडानी को देंगे, उतना पैसा मैं किसान, मजदूर और गरीबों को दूंगा। उन्होंने कहा कि असली राजनीति अरबपतियों की मदद करने से नहीं होती है, असली राजनीति किसान, मजदूर, गरीब और बेरोजगारों को मदद देने से होती है.. और मैं ये करके दिखाऊंगा।

इस दौरान राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी जी पहले खुद को OBC कहते थे। लेकिन जब से मैंने जाति जनगणना की बात शुरू की है, तब से मोदी जी कहते हैं- देश में कोई जाति नहीं है, सिर्फ गरीब हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई जाति नहीं है, तो फिर आप OBC कैसे बन गए?

    NOVEMBER 15, 2023 / 6:21 PM IST

    Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप

    राजस्थान के बायतु में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को पूरी तरह से पेपर लीक माफिया के हवाले छोड़ दिया। राजस्थान में परीक्षा हो और पेपर लीक न हो, ये असंभव सा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक माफिया के तार सीधे कांग्रेस के नेताओं से ज़ुड़े हैं। पीएम ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि आप सोचिए, जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां आतंकी, दबंग और दंगाई के हौसले क्यों बढ़ते हैं? इसका जवाब है- कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति। कांग्रेस राजस्थान को उस दिशा में ले जा रही है. जहां राजस्थान की संस्कृति और परंपरा खतरे में पड़ जाएगी।

      NOVEMBER 15, 2023 / 6:02 PM IST

      Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: 'कांग्रेस ने युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले छोड़ दिया', गहलोत सरकार पर बरसे पीएम मोदी

      चुनावी राज्य राजस्थान के बायतु में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली से जल जीवन मिशन का पैसा भेजता हूं, लेकिन ये कांग्रेस के लोग आदतन मजबूर उसमें भी कमीशन खा जाते हैं। कांग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य काम में भी पैसे कमाने का कारोबार करते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को पूरी तरह से पेपर लीक माफिया के हवाले छोड़ दिया। राजस्थान में परीक्षा हो और पेपर लीक न हो, ये असंभव सा हो गया है। पेपर लीक माफिया के तार सीधे कांग्रेस के नेताओं से ज़ुड़े हैं।

        NOVEMBER 15, 2023 / 5:45 PM IST

        MP Assembly Elections 2023 Live: चुनाव आयोग ने शिवराज का रोका प्रचार

        भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने कांग्रेस की शिकायत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को चुनाव प्रचार रोक दिया। चुनाव आयोग ने मतदान क्षेत्रों में शाम 6 बजे के बाद प्रचार न करने का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। एमपी में 17 नवंबर को मतदान होना है।

          NOVEMBER 15, 2023 / 5:35 PM IST

          India Vs New Zealand Live: कोहली ने 50वीं सेंचुरी बना सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड

          टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में शतक पूरा कर लिया है। यह वनडे क्रिकेट में विराट के करियर का 50वां शतक है। वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

            NOVEMBER 15, 2023 / 4:53 PM IST

            MP Assembly Elections 2023 Live: बीजेपी का दावा- '13.5 करोड़ गरीबों की संख्या देश में कम हुई'

            मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गरीब कल्याण योजना के माध्यम से आजादी के बाद पहली बार 13.5 करोड़ गरीबों की संख्या देश में कम हुई है। ये बहुत बड़ा आकड़ा है। हमारी आर्थिक विकास दर 4.43 थी आज 16% के आसपास है। हमारी प्रति व्यक्ति आय 2003 में 12 हजार थी आज प्रति व्यक्ति आय 1.4 लाख है।

              NOVEMBER 15, 2023 / 4:41 PM IST

              CG Assembly Elections 2023 Live: राहुल गांधी की पीएम मोदी पर बड़ा आरोप

              छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाया। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि PM मोदी ने अरबपतियों का 14 लाख करोड़ रूपया माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। उन्होंने कहा कि वहीं 5 साल पहले हमने आपसे कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ होगा और लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया। हम एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं, और कर्ज माफ करके दिखाएंगे।

              पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि BJP ने जितना पैसा जनता से लिया है, हमें उतना ही पैसा किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों की जेब में डालना है। उन्होंने कहा कि अगर BJP अडानी को 1 रूपया देती है, तो यहां की जनता के खाते में 1 रूपया जाना चाहिए। क्योंकि हमें पता है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था इन्हीं किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों से चलती है।

                NOVEMBER 15, 2023 / 3:59 PM IST

                MP Assembly Elections 2023 Live: 'मामा जी एक्टिंग में तो अमिताभ बच्चन के कान काट लें'

                चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के दतिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि मामा जी एक्टिंग में तो अमिताभ बच्चन से भी आगे हैं। प्रियंका ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध महान अभिनेता शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामा जी एक्टिंग में तो अमिताभ बच्चन के कान काट लें। लेकिन जब काम की बात होती है तो फट से असरानी का रोल पकड़ लेते हैं। वाड्रा ने कहा कि BJP ने कहा कि महिला आरक्षण देंगे। लेकिन 10 साल तक महिला आरक्षण लागू ही नहीं हो सकता। अब चुनाव आ रहा है तो लाडली योजना की बात कर रहे हैं।

                  NOVEMBER 15, 2023 / 2:58 PM IST

                  Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान BJP के पूर्व प्रमुख अमीन पठान कांग्रेस में शामिल

                  राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के दिग्गज नेता अमीन पठान (Amin Pathan) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुकजिंदर सिंह रंधावा की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा और राजस्थान हज समिति के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। बता दें कि राजस्थान का चुनावी रण भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए मुश्किल होता जा रहा है। इस बार पार्टी ने सत्ता वापसी के लिए कई नेताओं के टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री और सांसदों को अपना उम्मीदवार बनाया है।

                    NOVEMBER 15, 2023 / 2:18 PM IST

                    Latest News Live: जम्मू-कश्मीर के डोडा में दर्दनाक हादसा, 36 लोगों की मौत

                    जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को दर्दनाथ सड़क हादसा हो गया। यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 19 यात्री घायल हो गए। मृतकों की संख्या अभी बढ़ने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि बस की रजिस्टर्ड संख्या JK02CN-6555 है। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 40 से अधिक यात्री सवार थे।

                      NOVEMBER 15, 2023 / 2:00 PM IST

                      Assembly Elections 2023 Live: चुनावी राज्यों में क्यों महत्वपूर्ण हैं आदिवासी वोटर्स?

                      साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने में आदिवासी वोटों की बड़ी भूमिका रही। यही वजह है कि मध्य प्रदेश में सत्ता में बरकरार रहने का बीजेपी का लक्ष्य हो या सत्ता में वापसी की कांग्रेस की कोशिशें...दोनों दलों के लिए आदिवासी मतदाता काफी अहम हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आदिवासी वोट बैंक जिसके साथ चल देगा सत्ता के दरवाजे उसी के लिए खुलेंगे। इसका असर इन दिनों राज्यों की राजनीति और चुनावी तैयारियों पर भी भरपूर देखा जा रहा है।

                      मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आदिवासी वर्ग की भूमिका सरकार बनाने और बिगाड़ने में महत्वपूर्ण रही है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार का मुख्य कारण आदिवासी समर्थन कांग्रेस को मिलना था। कांग्रेस ने 2018 में आदिवासियों के लिए आरक्षित मध्य प्रदेश की 47 विधानसभा सीटों में से 30 पर जीत हासिल की थी। 2013 के चुनावों में बीजेपी ने भी इतनी ही सीटें जीती थीं।

                      छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ST के लिए आरक्षित 29 सीटों में से 25 सीटें जीतकर आदिवासी बहुल इलाकों में अपना दबदबा बनाया था। छत्तीसगढ़ में लगभग 31 प्रतिशत आदिवासी आबादी है। जबकि मध्य प्रदेश में करीब 105 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां आदिवासी वोट आधार मायने रखता है। इसके अलावा राजस्थान में भी एसटी के लिए 25 सीटें आरक्षित हैं।

                        NOVEMBER 15, 2023 / 1:52 PM IST

                        India Vs New Zealand Live: भारत ने जीता टॉस, बल्लेबाजी करने का फैसला

                        मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस वर्ल्ड कप में भारत ने अभी तक एक भी मैच हारा नहीं है।

                          NOVEMBER 15, 2023 / 1:32 PM IST

                          PM Modi in Jharkhand Live: खूंटी में पीएम मोदी का संबोधन

                          झारखंड के खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा, सैचुरेशन के सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम बनेगी। पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान, विलुप्त होने की कगार पर खड़ी जनजातियों की रक्षा करेगा, उन्हें सशक्त करेगा। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों के अमृतकाल में अगर हमें विकसित भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण करना है तो हमें उसके 4 अमृत स्तंभो को और मजबूत करना होगा...इन चार स्तंभों को हम जितना मजबूत करेंगे, विकसित भारत की इमारत भी उतनी ही ऊंची उठेगी।

                            NOVEMBER 15, 2023 / 1:10 PM IST

                            Latest News Live: पीएम मोदी ने की ऐतिहासिक अभियानों की शुरुआत

                            पीएम मोदी ने खूंटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड की इस पावन भूमि से दो ऐतिहासिक अभियानों की शुरुआत होने जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा, सेचुरेशन के सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान, विलुप्त होने की कगार पर खड़ी जनजातियों की रक्षा करेगा, उन्हें सशक्त करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि अपने अनुभवों के आधार पर मैं आज एक अमृत मंत्र आपके सामने रख रहा हूं। अगले 25 वर्षों के अमृतकाल में अगर हमें विकसित, भव्य और दिव्य भारत का निर्माण करना है, तो हमें उसके 4 अमृत स्तंभों को और मजबूत करना होगा।

                              NOVEMBER 15, 2023 / 12:43 PM IST

                              Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: पीएम मोदी का राजस्थान दौरा

                              प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी बुधवार को बाड़मेर जिले के बायतु में जनसभा को संबोधित करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं आगामी 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में होने वाली विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता के अनुसार 16 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टोंक जिले के देवली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ और भीम विधानसभा क्षेत्रों में भी सभाओं को संबोधित करेंगे।

                                NOVEMBER 15, 2023 / 12:20 PM IST

                                Telangana Assembly Elections 2023 Live: तेलंगाना में कांग्रेस का बड़ा ऐलान

                                तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बिजली का मुद्दा लगातार हावी है। इस बीच, तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ए. रेवंत रेड्डी ने बड़ा ऐलान करते हुए वादा किया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों को 24 घंटे मुफ्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। रेड्डी ने कहा कि यह कांग्रेस ही थी जिसने किसानों को मुफ्त बिजली की आपूर्ति शुरू की थी। पढ़ें- पूरी रिपोर्ट...

                                  NOVEMBER 15, 2023 / 11:52 AM IST

                                  Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE: राजस्थान में घर से वोटिंग शुरू

                                  राजस्थान विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को घर से मतदान की सुविधा देने का पहला चरण मंगलवार (14 नवंबर) को शुरू हो चुका है। इस सुविधा के तहत करीब 12,000 से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में प्रदेश में 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प मुहैया कराया गया है।

                                    NOVEMBER 15, 2023 / 11:21 AM IST

                                    Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE: करणपुर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत कुन्नर का निधन

                                    राजस्थान के गंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का बुधवार सुबह दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                                      NOVEMBER 15, 2023 / 10:50 AM IST

                                      Telangana Assembly Elections 2023 LIVE: BSP के ट्रांसजेंडर उम्मीदवार ने किया यह वादा

                                      तेलंगाना में BSP के वारंगल (पूर्व) की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार चित्रपु पुष्पिथालय विधान सभा में अपनी किस्मत आजमा रही है। चित्रपु ने कहा कि वो जीतने के बाद ट्रांसजेंडर ही बल्कि सभी के लिए शिक्षा मुहैया कराने पर फोकस करेंगी। वो सत्तारूढ़ BRS और कांग्रेस के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। चित्रपु ने दिल्ली के ट्रैफिक सिग्नलों पर भीख मांगने का भी काम किया था।

                                        NOVEMBER 15, 2023 / 9:45 AM IST

                                        Latest News Live: पीएम मोदी आज करेंगे सौगातों की बौछार

                                        देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड में दो पब्लिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी आज झारखंड में खूंटी जिले के उलिहातू गांव से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे। 25 जनवरी तक यह यात्रा पूरे देश के जिलों को कवर करेगी। वहीं पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा के गांव से ही प्रधानमंत्री पार्टिकुलरली वलनरेबाल ट्राइबल ग्रुप (PMPVTG) डेवलेपमेंट मिशन की भी शुरुआत करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त के 18000 करोड़ रुपये जारी करेंगे. अब तक केंद्र सरकार ने 14 किश्त जारी कर दिया है।

                                          NOVEMBER 15, 2023 / 9:12 AM IST

                                          Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE: पीएम मोदी आज राजस्थान में करेंगे जनसभा

                                          प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (15 नवंबर) बाड़मेर जिले के बायतु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी जनसभा शाम 4:30 बजे से शुरू होगी। साल 2018 विधानसभा चुनाव में यहां 7 विधानसभा सीटों में से 6 पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी। जबकि बीजेपी के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी। ऐसे में बीजेपी इस पर जोर-शोर से यहां बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जुटी हुई है। बायतु जनसभा से पीएम मोदी बाड़मेर-जैसलमेर की नौ और जोधपुर जिले की शेरगढ़ सीट को साधने का प्रयास करेंगे।

                                            NOVEMBER 15, 2023 / 9:07 AM IST

                                            नमस्कार

                                            मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।