Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लूट करने वालों को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? सबसे पहले सजा देने का मौका आपको को मिला है। कमल के निशान पर ऐसे बटन दबाओ कि उनकी सजा पक्की हो जाए। जैसे उनको फांसी दे रहे हो ऐसे कमल के निशान पर बटन दबाओ। पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली से जल जीवन मिशन का पैसा भेजता हूं, लेकिन ये कांग्रेस के लोग आदतन मजबूर उसमें भी कमीशन खा जाते हैं। कांग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य काम में भी पैसे कमाने का कारोबार करते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं
Assembly Elections 2023 Highlights: राजस्थान के बायतु में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को पूरी तरह से पेपर लीक माफिया के हवाले छोड़ दिया। राजस्थान में परीक्षा हो और पेपर लीक न हो, ये असंभव सा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक माफिया के तार सीधे कांग्रेस के नेताओं से ज़ुड़े हैं। पीएम ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि आप सोचिए, जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां आतं
Assembly Elections 2023 Highlights: राजस्थान के बायतु में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को पूरी तरह से पेपर लीक माफिया के हवाले छोड़ दिया। राजस्थान में परीक्षा हो और पेपर लीक न हो, ये असंभव सा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक माफिया के तार सीधे कांग्रेस के नेताओं से ज़ुड़े हैं। पीएम ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि आप सोचिए, जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां आतंकी, दबंग और दंगाई के हौसले क्यों बढ़ते हैं? इसका जवाब है- कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति। कांग्रेस राजस्थान को उस दिशा में ले जा रही है. जहां राजस्थान की संस्कृति और परंपरा खतरे में पड़ जाएगी।
Assembly Elections 2023 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान, वीरों और वीरांगनाओं का प्रदेश है। बहादुरी, वीरता, शौर्य... यहां की रगों में है, यहां की मिट्टी में है। हर वीर माता की कोख से वीरता पैदा होती है। लेकिन कांग्रेस ने राजस्थान से कुछ नहीं सीखा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के हर मतदाता को याद रखना है और कांग्रेस को हटाने का जो लक्ष्य है, उससे चूकना नहीं है। ये चुनाव राजस्थान में कानून व्यवस्था की वापसी के लिए है, बीजेपी सरकार की वापसी के लिए है।
Assembly Elections 2023 Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज यानी बुधवार (15 नवंबर) को चुनाव प्रचार का दौर शाम 6 बजे थम जाएगा। मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में दोनों चुनावी राज्यों में आज बुधवार (15 नवंबर) शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को दोनों ही राज्यों में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच दोनों राज्यों में सीधा मुकाबला है।
Assembly Elections 2023 Live: आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन किसी भी तरह की कमी न रहे। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस ने सभी बड़े चेहरे मैदान में उतार दिए हैं। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली जनसभा साजा विधानसभा एरिया, दूसरी जनसभा जांजगीर और तीसरी जनसभा कोरबा में होगी। इसके बाद पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ में दो जनसभा करेंगे। इनकी पहली जनसभा आरंग विधानसभा एरिया में तो दूसरी जनसभा अंबिकापुर में होगी।