Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 21, 2023 / 7:42 PM IST

Assembly Elections 2023 Highlights: 'राजस्थान में दंगों के आरोपी CM आवास पर दावत करते हैं', पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

Rajasthan Assembly Elections 2023 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी राज्य राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला। करौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछ्ले साल नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान करौली में जो हुआ, आप उसे भूल सकते हैं क्या? यहां पत्थरबाजी में कितने ही लोग लहूलुहान हो गए, कितनों का व्यापार-कारोबार चौपट हो गया। पीएम मोदी ने कहा कि ये हमले इसलिए नहीं रुकते हैं, क्योंकि दंगों के आरोपी मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) के आवास पर दावत करते हैं। जो अपराधियों को दावत देती है, क्या वो कांग्रेस आपकी रक्षा कर सकती है?

Assembly Elections 2023 Highlights: चुनावी राज्य राजस्थान के कोटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पेपर लिक मामले का जिक्र पर सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया। इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि परीक्षा के पेपर

Assembly Elections 2023 Live: पीएम मोदी ने कहा कि पेपर लूटकर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, वो लॉकअप में जाएगा
Assembly Elections 2023 Live: पीएम मोदी ने कहा कि पेपर लूटकर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, वो लॉकअप में जाएगा
NOVEMBER 21, 2023 / 6:35 PM IST

Telangana Assembly Elections 2023 Live: कांग्रेस ने BJP और BRS पर लगाया गठबंधन का आरोप

कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव BJP और BRS पर गठबंधन का आरोप लगाया है। कांग्रेस के सीनियर नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तेलंगाना में सामने दिख रही हार से KCR बौखला गए हैं। इसी बौखलाहट में उन्होंने आचार संहिता के बीच में इश्तहार निकाला है, जिसकी उन्होंने चुनाव आयोग से कोई अनुमति भी नहीं ली है। KCR के इस इश्तहार में BJP और BRS का गठबंधन साफ नजर आ रहा है।

    NOVEMBER 21, 2023 / 5:56 PM IST

    Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: 'कांग्रेस के घोषणापत्र पर कोई विश्वास नहीं करता'

    कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर कोई विश्वास नहीं करता। इनकी (कांग्रेस) पास केवल भ्रष्टाचार, अत्याचार, किसानों के तिरस्कार, महिलाओं के उत्पीड़न की गारंटी है। गारंटी है तो प्रधानमंत्री मोदी की है, जिनके साथ दुनिया चल रही है, देश चल रहा है, प्रदेश चल रहा है, राजस्थान चल रहा है। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र राजधानी जयपुर में मंगलवार को जारी कर दिया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों को दो लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन देने, स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के मुताबिक न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) का कानून लाने तथा युवाओं को पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियों सहित 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है। कांग्रेस ने कहा है कि वह छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।

      NOVEMBER 21, 2023 / 5:34 PM IST

      Assembly Elections 2023 Live: 'राजस्थान में दंगों के आरोपी मुख्यमंत्री आवास पर दावत करते हैं'

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी राज्य राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। करौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछ्ले साल नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान करौली में जो हुआ, आप उसे भूल सकते हैं क्या? यहां पत्थरबाजी में कितने ही लोग लहूलुहान हो गए, कितनों का व्यापार-कारोबार चौपट हो गया। पीएम मोदी ने कहा कि ये हमले इसलिए नहीं रुकते हैं, क्योंकि दंगों के आरोपी मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) के आवास पर दावत करते हैं। जो अपराधियों को दावत देती है, क्या वो कांग्रेस आपकी रक्षा कर सकती है?

        NOVEMBER 21, 2023 / 4:19 PM IST

        Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: 'प्रधानमंत्री के पास कोई मुद्दा नहीं है'

        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनके (प्रधानमंत्री मोदी) पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है। अगर उनके पास दूसरे मुद्दे होते तो वे आज तक चुप नहीं बैठते... वे (PM मोदी) खुद बोलते हैं कि कांग्रेस हमें (बीजेपी) क्विंटल भर गालियां देती है। हम (कांग्रेस) क्विंटल भर गालियां देने वाले नहीं हैं बल्कि क्विंटल भर काम करने वाले है।

          NOVEMBER 21, 2023 / 3:42 PM IST

          Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: 'कांग्रेस ने युवाओं के सपनों को तोड़ा है', कोटा में गहलोत सर पर भड़के पीएम मोदी

          राजस्थान के कोटा में बीजेपी की विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोटा शिक्षा की भी नगरी है। युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी है। देश भर से युवा यहां पढ़ने आते हैं। कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का मतलब क्या होता है। कांग्रेस ने पिछले 5 साल में बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा है। ऐसी कोई परिक्षा नहीं, ऐसा कोई पेपर नहीं जो कांग्रेस ने बेचा नहीं। कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया है इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं परीक्षा के पेपर लूट कर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वे लॉकअप में जाएगा।

            NOVEMBER 21, 2023 / 3:06 PM IST

            Assembly Elections 2023 Live: 'राजस्थान को कांग्रेस ने दंगाइयों का खुला मैदान बना दिया है'

            पीएम मोदी ने कहा कि सूरमाओं की इस धरा (राजस्थान) को कांग्रेस ने दंगाइयों का खुला मैदान बना दिया है। PFI एक आतंकी संगठन है, भारत सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन कोटा में PFI का जुलूस निकलता है और कांग्रेस सरकार सोई हुई है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की गुलाम कांग्रेस सरकार आतंक परस्तों से डरती है और राजस्थान का भला चाहने वालों पर कार्रवाई करती है। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के राज में सिर्फ तबाही देखी। कांग्रेस राजस्थान को फिर से बीमारू राज्य बनाना चाहती है। कांग्रेस के नेता सिर्फ अपनी तिजोरी भरने पर ध्यान दे रहे हैं, राजस्थान की जनता को वो लोग भूल गए हैं।

              NOVEMBER 21, 2023 / 2:53 PM IST

              Assembly Elections 2023 Live: 'पेपर लूटकर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, वो लॉकअप में जाएगा', राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर बरसे पीएम मोदी

              चुनावी राज्य राजस्थान के कोटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पेपर लिक मामले का जिक्र पर सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया। इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि परीक्षा के पेपर लूटकर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वो लॉकअप में जाएगा। ये भी मोदी की गारंटी है।

                NOVEMBER 21, 2023 / 2:23 PM IST

                Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: 'आपका सपना ही मोदी का संकल्प है'

                पीएम मोदी ने कहा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मोदी जो भी गारंटी देता है, वो पूरा होकर रहती है। हमारा लक्ष्य है कि भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं से कोई वंचित न रहे। इसके लिए 15 नवंबर से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' हमने शुरू की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण आज राजस्थान उन राज्यों में से एक है जहां बेरोजगारी और महंगाई सबसे अधिक है। राजस्थान में बीजेपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किया था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने टैक्स वापस बढ़ाकर लोगों की जेब काट ली है।

                  NOVEMBER 21, 2023 / 2:03 PM IST

                  Assembly Elections 2023 Live: 'बहनों-बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ खड़े हैं राजस्थान के मंत्री'

                  पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि दंगाइयों के साथ-साथ राजस्थान में कांग्रेस सरकार के मंत्री बहनों-बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ भी खड़े रहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो कांग्रेस सरकार जान-माल और सम्मान की सुरक्षा तक नहीं कर सकती। उस सरकार को एक भी पल रहने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि दीपावली पर हमारी माताएं-बहनें घर के कोने-कोने में सफाई करती हैं। वैसे ही हम सबको मिलकर राजस्थान से कांग्रेस की सफाई करनी ही। किसी भी कोने में कांग्रेस बचनी नहीं चाहिए।

                  प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सुरक्षा और महिला कल्याण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। अपनी बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए आपके इस भाई ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिए। इस रक्षाबंधन पर भी हमने उज्ज्वला के गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी राहत दी थी। उन्होंने कहा कि अब राजस्थान बीजेपी ने और भी सस्ता गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

                    NOVEMBER 21, 2023 / 1:43 PM IST

                    Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: 'राजस्थान में दंगो का आरोपी रेड कार्पेट पर चलता है'

                    अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि राजस्थान में दंगो का आरोपी रेड कार्पेट पर चलता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ, वो पूरे देश ने देखा हैं। कांग्रेस सरकार में छबड़ा और गंगधार में जो हुआ था, वो कोई भूल सकता है क्या? उन्होंने कहा कि दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था। लेकिन छबड़ा दंगो का आरोपी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है।

                    पीएम मोदी ने कहा कि अवैध खनन के तार किससे जुड़ रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। मैंने कहीं पढ़ा कि कांग्रेस के विधायक ने यहां के मंत्री के लिए कहा है - भाया रे भाया खूब खाया, एक गांव तो पूरा ही खाया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है। इसलिए आज राजस्थान का बच्चा बच्चा कह रहा है - गहलोत जी कोनी मिले वोट जी।

                      NOVEMBER 21, 2023 / 1:33 PM IST

                      Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: लाल डायरी को लेकर कांग्रेस पर निशाना

                      राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के 3 दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है। इस लाल डायरी के पन्ने जैसे जैसे खुल रहे हैं, वैसे वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है। इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।

                        NOVEMBER 21, 2023 / 1:29 PM IST

                        Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: 'राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं', अंता में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी राज्य राजस्थान के अंता में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के जन-जन का कल्याण ही बीजेपी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यहां के लोगों से बीजेपी का हमेशा से ही खास रिश्ता रहा है। पीएम ने कहा कि बारां और झालावाड़ क्षेत्र ने बीजेपी को राजस्थान के लिए दो-दो मुख्यमंत्री दिए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है। लेकिन राजस्थान की विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है।

                          NOVEMBER 21, 2023 / 12:57 PM IST

                          Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: पायलट ने बेरोजगारी के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार

                          कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हम करीब 2-2.25 लाख नौकरी दे चुके हैं और 1 लाख प्रक्रिया में है। देश में केंद्र सरकार की वजह से ऐतिहासिक बेरोजगारी है इसे खत्म करने के लिए राज्य सरकारों को और काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण से कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि लाखों लाख लोगों को अगले 5 साल में रोजगार देंगे। बीजेपी ने कहा था कि प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। आज 9.5 साल हो गए क्या उन्होंने 18 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है? बीजेपी कहती कुछ है करती कुछ है लोगों को उनके घोषणा पर विश्वास नहीं है।

                            NOVEMBER 21, 2023 / 12:43 PM IST

                            Assembly Elections 2023 Live: 'नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है', राजस्थान में बरसे राहुल

                            कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को चुनावी राज्य राजस्थान के उदयपुर के वल्लभनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस सांसद ने कहा कि सवाल यह है कि बीजेपी देश में नफरत क्यों फैला रही है? मैं आपको दो बातें बताना चाहता हूं, नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की व्यवस्था आपका ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाकर नफरत की ओर ले जा रही है। BJP-RSS का लक्ष्य है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों और दलितों को पैसे से दूर रखा जाए। वे चाहते हैं कि सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को दे दिया जाए।

                              NOVEMBER 21, 2023 / 12:15 PM IST

                              Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: 'हमने आर्थिक रूप से राजस्थान की स्थिति को संभाला'

                              घोषणापत्र जारी करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह से हमने आर्थिक रूप से राजस्थान की स्थिति को संभाला है उससे राज्य के लोगों को गर्व होगा। 5 साल की आर्थिक हालातों की बात करें तो राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 46.48 प्रतिशत बढ़ी है। जब बीजेपी की सरकार थी तब प्रति व्यक्ति आय में हम देश में 30वें स्थान पर थे और अब हम 12वें स्थान पर आ गए हैं और 2030 तक प्रति व्यक्ति आय में हम देश में नंबर-वन स्थान हासिल करें ये हमारा लक्ष्य है। 2020-21 में राज्य की जीडीपी 19.50 तक पहुंच गई, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है।

                                NOVEMBER 21, 2023 / 11:50 AM IST

                                Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: कांग्रेस प्रमुख का पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना

                                कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब मेरी मां-बहनें चूल्हे के सामने बैठकर फूंकनी से फूंकती हैं और धुंआ आंखों में आता है ये मुझसे देखा नहीं जाता इसलिए मैं फ्री गैस सिलेंडर दूंगा। उन्होंने पहला गैस सिलेंडर फ्री में दिया बाद में उसे बढ़ाते-बढ़ाते 1,150 का कर दिया। अब चुनाव आए जो 200 रुपए कर दिया। आपने पहले 450 का सिलेंडर 1,150 का कर दिया। इतना पैसा निकालने के बाद आप हमें 200 दे रहे हैं। ये हमें बोलते हैं कि हम रेवड़ी बांट रहे हैं, फिर वोट लेने के लिए 5 किलो राशन दे रहे हैं इसे क्या कहें?"

                                  NOVEMBER 21, 2023 / 11:37 AM IST

                                  Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना

                                  राजस्थान कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। खड़गे ने कहा कि मोदी जी, झूठों के सरदार बन गए हैं। जो बातें हमने नहीं कही, वो भी हमारे ऊपर थोप रहे हैं। मैं मोदी के पिता को क्यों कुछ कहूंगा? मेरी तो खुद की मां और बहन आज से 75 साल पहले जलकर खाक हो गई थी, सिर्फ मैं और मेरे पिता बचे थे। अब PM मोदी झूठ बोल कर मुझे बदनाम कर रहे हैं।

                                    NOVEMBER 21, 2023 / 11:12 AM IST

                                    Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: कांग्रेस राजस्थान घोषणापत्र की बड़ी बातें

                                    कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे पास 'नया राजस्थान' के लिए विजन 2030 है... 3.5 करोड़ लोगों ने हमें सुझाव दिए।

                                    - चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर '50 लाख रुपए' होगी।
                                    - जाति आधारित गणना कराने का वादा
                                    - 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा
                                    - 10 लाख नए रोजगार देने का वादा
                                    - किसानों को 2 लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज देने का वादा
                                    - MSP के लिए राज्य में कानून बनेगा।
                                    - LPG गैस सिलेंडर 400 रुपए में मिलेगा।

                                      NOVEMBER 21, 2023 / 11:00 AM IST

                                      Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: गहलोत पहले ही कर चुके हैं 7 गारंटियों की घोषणा

                                      सीएम अशोक गहलोत पहले ही राज्य के लोगों के लिए 7 गारंटियों की घोषणा कर चुके हैं। इनमें परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये का वार्षिक सम्मान, 500 से 1.05 करोड़ परिवारों के लिए एलपीजी सिलेंडर, पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलोग्राम गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के लिए कानून, लैपटॉप या शामिल हैं। सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को टैबलेट, प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रति परिवार 15 लाख रुपये तक का बीमा कवर और अंग्रेजी माध्यम में स्कूली शिक्षा भी इनमें शामिल हैं।

                                        NOVEMBER 21, 2023 / 10:23 AM IST

                                        Madhya Pradesh assembly elections 2023 LIVE: 6 बजे तक होगा मतदान

                                        किशुपुरा में मतदान केंद्र संख्या 71 के अंतर्गत पोटिंग संख्या तीन पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा। आयोग ने कहा कि मतदाताओं की बीच की उंगली पर स्याही लगाई जाएगी। विज्ञप्ति के मुताबिक, जिला निर्वाचन अधिकारी को पुनर्मतदान का आदेश जारी कर दिया गया है। जिले के एक अधिकारी ने कहा कि गोपनीयता भंग होने के कारण पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है क्योंकि कुछ लोगों ने यहां किशुपुरा में संबंधित मतदेय केंद्र पर 17 नवंबर को मतदान के दौरान वीडियो बनाया था। अटेर से मौजूदा विधायक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अरविंद सिंह भदौरिया का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे से है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ, जिसमें मतदान प्रतिशत 77.15 दर्ज किया गया।

                                          NOVEMBER 21, 2023 / 8:28 AM IST

                                          Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: पीएम मोदी जयपुर में करेंगे रोड शो

                                          देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुटे हुए हैं। आज 21 नवंबर को राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिंकसिटी के भीतरी इलाके यानी परकोटे में करीब पांच किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। फिर जयपुर में जन-जन के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर जाएंगे। वहां दर्शन करेंगे। फिर रोड शो शाम 6 बजे से शुरू होगा।

                                            NOVEMBER 21, 2023 / 8:23 AM IST

                                            नमस्कार

                                            मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।