Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: 'राजस्थान में दंगो का आरोपी रेड कार्पेट पर चलता है'
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि राजस्थान में दंगो का आरोपी रेड कार्पेट पर चलता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ, वो पूरे देश ने देखा हैं। कांग्रेस सरकार में छबड़ा और गंगधार में जो हुआ था, वो कोई भूल सकता है क्या? उन्होंने कहा कि दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था। लेकिन छबड़ा दंगो का आरोपी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है।
पीएम मोदी ने कहा कि अवैध खनन के तार किससे जुड़ रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। मैंने कहीं पढ़ा कि कांग्रेस के विधायक ने यहां के मंत्री के लिए कहा है - भाया रे भाया खूब खाया, एक गांव तो पूरा ही खाया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है। इसलिए आज राजस्थान का बच्चा बच्चा कह रहा है - गहलोत जी कोनी मिले वोट जी।