Credit Cards

Mulank 7 Predictions 2025: करियर से लेकर शादी तक, जानें कैसा होगा मूलांक 7 वालों का नया साल 2025?

Number 7 New Year 2025 Prediction: साल 2024 खत्म होने में अब गिनती के दिन बचे हैं और कुछ ही दिनों बाद साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल है कि उनका आने वाला साल कैसा होगा। आइए जानते हैं मूलांक 7 वालों का कैसा रहेगा साल 2025

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 9:44 PM
Story continues below Advertisement
Number 7 New Year 2025 Prediction: मूलांक 7 के लोगों के लिए कैसा होगा नया साल 2025

Number 7 New Year 2025 Prediction: जिन जातकों का जन्म किसी भी माह और वर्ष की 07, 16 या 25 तारीख को हुआ है, वे उनका मूलांक 07 होता हैं। अंक 07 का स्वामी ग्रह केतु है। इस अंक के जातक मेडिकल और प्रबंधन के क्षेत्र में काफी सफल होते हैं। वे कर्मयोगी और आध्यात्मिक स्वभाव के भी होते हैं। ये अगर किसी काम को अपने हाथ में लेते है तो उसको पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ सफलतापूर्वक पूरा करते हैं। राजनीति में भी यह अंक बहुत शुभ और सहायक माना जाता है। इसके अलावा, बैंकिंग, मीडिया, सिविल सेवा और पुलिस सेवा में ये लोग उच्च पदों पर आसीन होते हैं।

शनि, शुक्र और बुध इसके परम मित्र ग्रह हैं, जबकि अंक 08, 04 और 06 इसके प्रिय मित्र अंक माने जाते हैं। साल 2025 का अंक 09 है, जिसका स्वामी ग्रह मंगल है। जानें कैसा होगा मूलांक 7 का नया साल

कैसा होगा स्वास्थ्य


स्वास्थ्य के मामले में केतु का प्रभाव बहुत सकारात्मक नहीं माना जाता है। मूलांक 7 के लोगों को 16 मार्च से मई और फिर नवंबर के दौरान कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। फरवरी और मार्च के महीने में आंखों से जुड़ी समस्याओं के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, शुगर और पेट से संबंधित विकार भी उभर सकते हैं। बीपी के मरीजों के लिए सितंबर और नवंबर के महीने विशेष रूप से कष्टकारी साबित हो सकते हैं।

कैसा होगा वैवाहिक जीवन

नए साल आपकी लव लाइफ बेहद सफल रहने वाली है। 7 नंबर के जातकों का दांपत्य जीवन सुखद और मधुर रहेगा। हालांकि, मार्च तक जीवनसाथी को स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस साल प्रेम संबंध विवाह का रूप ले सकते हैं, जिसके लिए फरवरी के बाद का समय विशेष रूप से अनुकूल है। आपकी प्रेम जीवन के लिए जून से नवंबर का समय भी काफी अच्छा रहेगा।

कैसा होगा करियर

मूलांक 7 का साल 2025 में नौकरी और व्यवसाय के लिए समय बेहद शानदार रहेगा। आईटी, बैंकिंग और प्रबंधन से जुड़े लोग इस वर्ष बड़ी सफलता हासिल करेंगे। अगस्त के बाद नौकरी के सिलसिले में विदेश यात्रा के अवसर भी मिल सकते हैं। मीडिया, आईटी और फिल्म क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए यह वर्ष बहुत ही अनुकूल साबित होगा। अगर आप अपना नौकरी बदलना चाहते हैं तो साल 2025 में आपको इसके लिए कई अवसर प्राप्त होंगे। वहीं आपको प्रमोशन के जरिए लाभ मिलने की संभावना है। छात्रों के लिए यह वर्ष सफलता भरा रहेगा। व्यवसाय में भी प्रगति के संकेत हैं।

कैसा होगा आर्थिक जीवन

इस वर्ष व्यवसाय में प्रगति के अच्छे संकेत दिखाई दे रहे हैं। आर्थिक स्थिति 16 मार्च के बाद मजबूत होनी चाहिए। अगस्त, सितंबर और नवंबर के महीनों में जमीन या वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं। धन आगमन के अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि, रियल एस्टेट का क्षेत्र थोड़ा मंद रह सकता है। शनि और बुध से जुड़े व्यवसाय में वृद्धि होगी। फरवरी, 16 मार्च से जून, अगस्त और दिसंबर के महीने विशेष रूप से शुभ रहेंगे।

क्या है उपाय

मूलांक 7 वालों का ग्रह केतु है। इसलिए मूलांक 7 के लोगों को भैरव की उपासना करें और माता काली की आराधना करने की सलाह दी जाती है। गणेश जी की पूजा नियमित रूप से करें। बुध और केतु के बीज मंत्र का जप करें। बुधवार के दिन गाय को पालक खिलाना शुभ रहेगा। केतु को मोक्ष कारक ग्रह माना जाता है, इसलिए माता दुर्गा की उपासना करें और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

डिस्क्लेमर: इस लेख की सामग्री पूरी तरह से ज्योतिषीय भविष्यवाणियों पर आधारित है। हम इसकी सत्यता और सटीकता का पूरी तरह दावा नहीं करते। यहां दी गई किसी भी जानकारी के आधार पर कोई वित्तीय, स्वास्थ्य या व्यावसायिक निर्णय लेने से पहले योग्य विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य करें।

Makar Sankranti 2025: अगले साल किस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति? जानें स्नान दान का समय और शुभ मुहूर्त

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।