माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है जो वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है। इस वर्ष पंचमी तिथि 2 फरवरी को सुबह 9:14 बजे से प्रारंभ होकर 3 फरवरी को सुबह 6:52 बजे समाप्त हो रही है। उदया तिथि के अनुसार अधिकांश स्थानों पर बसंत पंचमी 3 फरवरी को मनाई जाएगी हालांकि कुछ क्षेत्रों में इसे 2 फरवरी को भी मनाया जाएगा। यह पर्व ज्ञान, संगीत, कला और विज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। बसंत पंचमी को शुभ कार्यों के लिए अत्यंत उपयुक्त माना गया है और इसे "अबूझ मुहूर्त" का दर्जा प्राप्त है।