Bhai Dooj 2024 Date: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व भाई दूज आने वाला है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं, और बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार और शगुन देते हैं। प्राचीन ग्रंथों के अनुसार यह पर्व हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार भाई दूज कब मनाया जाएगा, इसे लेकर काफी कन्फ्यूजन है क्योंकि 31 अक्टूबर के बाद 1 नवंबर का दिन खाली है। ज्यादातर दिवाली के अगले दिन गोवर्धन और उसके अगले दिन भाई दूज होता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
