Shukra-Shani Yuti 2026: नवंबर के महीने की शुरुआत के साथ साल 2025 का समापन निकट आ गया है। इसके साथ ही नए साल की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल होता है कि आने वाला साल कैसा रहेगा? इसमें किसे मिलेगी उन्नति और किसी रहना होगा सतर्क? जैसे कई सवालों के जवाब जानने को लोग उत्सुक रहते हैं। इसी संदर्भ में ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार नए साल में शनि और शुक्र ग्रह की युति से कुछ राशियों वालों का अच्छा समय शुरू होगा। आइए जानें ये शुभ अवसर कब होगा और कौन सी राशियों इससे लाभांवित होंगी।
