Bihar First Phase Voting: बिहार में आज 6 नवंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है। यह चरण बिहार की सियासत की सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है, क्योंकि मैदान में न सिर्फ विपक्ष के सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव हैं, बल्कि दो उपमुख्यमंत्री और 13 मंत्री भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की भी किस्मत आज EVM में कैद हो जाएगी। NDA और विपक्षी महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है, लेकिन प्रशांत किशोर का जनसुराज और कई छोटे दल समीकरण बिगाड़ने के लिए जुटे हुए हैं।
