दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से शुरू हो जाती है। देश भर में आज (29 अक्टूबर 2024) धनतेरस का पर्व धूमधामम से मनाया जा रहा है। धनतेरस का मतलब होता है धन और समृद्धि। 'धन' का अर्थ है संपत्ति और 'तेरस' का अर्थ है तेरहवीं तिथि। इस दिन खास तौर से सोना, चांदी, बर्तन और नई वस्तुएं खरीदने का प्रचलन है। लेकिन इस साल धनतेरस के दिन राहु काल के दौरान खरीदारी करना बेहद अशुभ माना गया है। अगर आप इस दिन खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो राहु काल के समय का ध्यान जरूर रखें। एक छोटी गलती पर कंगाल हो सकते हैं।