मां लक्ष्मी को धन लक्ष्मी, वरलक्ष्मी, महालक्ष्मी जैसे कई नामों से पुकारा जाता है। इन्हें चंचला भी कहा जाता है। इसकी वजह ये है कि यह एक स्थान पर ज्यादा देर तक नहीं ठहरती हैं। मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। इसलिए इनकी पूजा करने से वैभव, धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है। उसे कभी भी पैसों की किल्लत या फिर भौतिक सुखों की कमी नहीं रहती है। इसी कारण हर कोई मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए कई उपाय करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न हो जाती हैं।