Get App

Maa Laxmi Upay: मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए करें ये उपाय, कभी नहीं रहेगी पैसों की कमी

Maa Laxmi Upay: मां लक्ष्मी की कृपा हासिल करने के लिए लोग कई तरह की कोशिश करते हैं। शास्त्रों में कई ऐसे आसान उपाय बताए हैं। जिनसे देवी लक्ष्मी बेहद खुश होती है। इसके साथ ही साधक पर आशीर्वाद लुटाती हैं। जिस पर भी मां लक्ष्मी की कृपा हो या जिस घर में वे विराजित हों। उस घर के लिए सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 4:31 PM
Maa Laxmi Upay: मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए करें ये उपाय, कभी नहीं रहेगी पैसों की कमी
Maa Laxmi Upay: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। इन्हें खुश करने से आर्थिक कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।

मां लक्ष्मी को धन लक्ष्मी, वरलक्ष्मी, महालक्ष्मी जैसे कई नामों से पुकारा जाता है। इन्हें चंचला भी कहा जाता है। इसकी वजह ये है कि यह एक स्थान पर ज्यादा देर तक नहीं ठहरती हैं। मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। इसलिए इनकी पूजा करने से वैभव, धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है। उसे कभी भी पैसों की किल्लत या फिर भौतिक सुखों की कमी नहीं रहती है। इसी कारण हर कोई मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए कई उपाय करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न हो जाती हैं।

जिस भक्त पर मां लक्ष्मी की कृपा हो या जिस घर में वे विराजित हों। उस घर के लिए सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं। इसके चलते भक्त इन कोशिशों में लगे रहते हैं कि किसी ना किसी तरह मां लक्ष्मी को खुश कर दें। यूं तो हफ्ते के पांचवे दिन यानी शुक्रवार के दिन को देवी लक्ष्मी जी के लिए समर्पित है। इस दिन उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।

मां लक्ष्मी को कैसे करें खुश?

लक्ष्मी मंत्रों का जाप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें