Get App

कुंभ 2025: 5000 करोड़ खर्च, 3000 स्पेशल ट्रेन, दिल्ली-मुंबई समेत इन शहरों से फ्लाइट, रोड कनेक्ट, जानें ‘दिव्य डुबकी’ के कितने रास्ते

इससे पहले 2019 के अर्धकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा 7000 ट्रेनों का परिचालन किया गया था। बता दें कि देश में कुल चार जगहों पर कुंभ मेला लगता है। ये जगहें हैं प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन। इन सभी जगहों में प्रयागराज ही ऐसी जगह है जहां पर अर्धकुंभ लगता है। रेलवे ने यात्री सुविधाओं को देखते हुए कुंभ रेल सेवा 2025 नाम से एक ऐप भी लॉन्च किया है

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 6:00 AM
Story continues below Advertisement
कुंभ 2025: 5000 करोड़ खर्च, 3000 स्पेशल ट्रेन, दिल्ली-मुंबई समेत इन शहरों से फ्लाइट, रोड कनेक्ट, जानें ‘दिव्य डुबकी’ के कितने रास्ते

प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ (2025) के मद्देनजर शहर में पहुंचने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। आकाश मार्ग से लेकर रेलवे और सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचने की हर व्यवस्था को महाकुंभ के दौरान और व्यापक बनाया जा रहा है। कुंभ के दौरान प्रयाग में 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसलिए आवागमन साधनों की व्यापक व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है।

केवल प्रयागराज में पांच हजार करोड़ खर्च

कुंभ के मद्देनजर सरकार ने 3 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसके अलावा कुंभ के व्यापक आयोजन के मद्देनजर रेलवे 13000 से ज्यादा रेलगाड़ियों का संचालन भी करेगा। कुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने केवल प्रयागराज में ही पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि लगाई है। कई रोडओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिजों का निर्माण कराया जा चुका है। कुंभ में कई MEMU ट्रेन भी चलाई जाएंगी जिससे श्रद्धालुओं को प्रयाग पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।


इससे पहले 2019 के अर्धकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा 7000 ट्रेनों का परिचालन किया गया था। बता दें कि देश में कुल चार जगहों पर कुंभ मेला लगता है। ये जगहें हैं प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन। इन सभी जगहों में प्रयागराज ही ऐसी जगह है जहां पर अर्धकुंभ लगता है। पूर्ण कुंभ के 6 साल बाद अर्धकुंभ लगता है। 2019 में प्रयागराज में अर्धकुंभ का ही आयोजन हुआ था। हालांकि सामान्य रूप से सरकार द्वारा इसे कुंभ ही कहा जाता है।

स्पेशल ऐप लॉन्च

रेलवे ने यात्री सुविधाओं को देखते हुए कुंभ रेल सेवा 2025 नाम से एक ऐप भी लॉन्च किया है। ऐप के जरिए कुंभ के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन की जानकारी, स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज की जानकारी, रेलवे शिविर की जानकारी हासिल की जा सकती हैं। इसके अलावा खान-पान से संबंधित जानकारी, आपात सेवाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

इन स्टेशनों पर विशेष सुविधाएं

बिहार, मध्य प्रदेश, पूर्वी यूपी और आस-पास के इलाकों से आ रहे श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे सतना, झांसी, चित्रकूट और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया है।

श्रद्धालुओं के स्लीपिंग पॉड्स

इसके अलावा प्रयागराज स्टेशन पर यात्रियों के लिए जापानी स्टाइल से प्रेरित स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा भी कराई जाएगी। इस स्लीपिंग पॉड के साथ एसी, वाई-फाई, बाथरूम जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

इन शहरों से फ्लाइट्स

कुंभ के दौरान प्रयागराज के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से फ्लाइट्स चलने वाली हैं। हाल में स्पाइसजेट ने ऐलान किया है कि ये फ्लाइट्स एक्सक्लूसिव तौर पर चलाई जाएंगी। इन्हें 12 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 के बीच चलाया जाएगा। कुंभ के दौरान इन शहरों से प्रयाग के लिए हर दिन फ्लाइट्स की सुविधा मौजूद रहेगी।

दौड़ेंगी हजारों बसें

कुंभ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने खास प्लान बनाया है। निगम की हजारों बसें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से होते हुए प्रयागराज तक पहुंचेंगी। 200 एसी बसों चलाने का फैसला किया गया है। 6800 साधारण बस, 550 शटल बस और 150 ई-बस चलाई जाएंगी।

ये सभी बसें अगले महीने से अलग-अलग जिलों से प्रयागराज पहुंचना शुरू हो जाएंगी। कुंभ में इस बार रोडवेज के चालक और परिचालक नए ड्रेस में नजर आएंगे। इस बार ड्रेस में नाम और मोबाइल नंबर की प्लेट भी लगेगी।

महाकुम्भ 2025: 160 राशन की दुकानें, 1250 KM लंबी पेयजल पाइपलाइन, LPG की व्यवस्था, सब्जी सप्लाई, जानें कुम्भ का ‘भोजन नेटवर्क’

Arun Tiwari

Arun Tiwari

First Published: Dec 26, 2024 6:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।