Prayagraj Mahakumbh 2025: सनातन धर्म के सबसे बड़े महापर्व में से एक महाकुंभ की तैयारियां प्रयागराज में जोर-शोर से चल रही हैं। करीब दो महिने के बाद महा कुंभ का आरंभ होने वाला है। बता दें कि हिन्दुओं के आस्था के इस महापर्व की शुरुआत पौष माह की पूर्णिमा से होगी और इसकी समाप्ति महाशिवरात्रि को होगी। यानी 13 जनवरी से शुरु होकर महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगी। वहीं 12 सालों के बाद आयोजित हो रहे महाकुंभ में इस बार काफी कुछ अलग नजारा दिखेगा। बता दें कि इस बार महाकुंभ की सुरक्षा में भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के घोड़े महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।