Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में लगे हरे-लाल-नीले QR कोड, मिलेगी अहम जानकारी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने वाला है। श्रद्धालुओं के लिए हर कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। उन्हें आने-जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए QR स्कैन कोड का इस्तेमाल किया गया है। ये कोड 4 तरह के हैं। इनमें लाल, नारंगी, हरा और नीला रंग शामिल है। आइये जानते हैं किस रंग के कोड का क्या है मतलब

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
Prayagraj Mahakumbh 2025: हर एक रंग के क्यू आर कोड का इस्तेमाल अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

महाकुंभ 2025 मेले का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है। यह 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। ऐसे में महाकुंभ की तैयारियां भी जोरो शोरों से चल रही हैं। हर 12 साल में महाकुंभ मेले का आयोजन होता है। इस बार कुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा। यह 26 फरवरी 2025 को खत्म होगा। इस बीच प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई हैं। लोगों को किसी भी तरह की अड़चन न आए, इसके लिए QR कोड का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लाल, हरे, नीले नारंगी रंग के कोड लगाए गए हैं। हर एक रंग के कोड का अलग-अलग मायने हैं।

दरअसल, महाकुंभ मेले में 2 तरह की होर्डिंग्स लगाई गई हैं। पहली होर्डिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी है। इस होर्डिंग पर ‘चलो कुंभ चलें’ की अपील की गई है। वहीं दूसरी होर्डिंग QR कोड की है। इसमें हरा, लाल, नीला और नारंगी रंग के QR कोड शामिल हैं।

होर्डिंग्स में लगाए गए हैं QR कोड


सरकारी होर्ड‍िंग्‍स पर चार अलग-अलग रंग के QR कोड लगाए गए हैं। स्‍मार्टफोन में स्‍कैन करते ही सारी जानकारी म‍िल जाएगी। श्रद्धालुओं को प्रशासन, आपातकालीन सेवाएं, होटल और भोजन की जानकारी म‍िल जाएगी। अगर किसी श्रद्धालु को कोई मेडिकल इमरजेंसी, पुलिस सहायता, होटल से जुड़ी जानकारी, अधिकारियों से जुड़ी जानकारी या कोई अन्य मदद चाहिए तो यह कोड बहुत उपयोगी साबित होगा। यह कोड डिजिटल महाकुंभ को बढ़ावा देने के लिए लगाया गया है। महाकुंभ नगर प्रशासन की ओर से यह नया प्रयोग है। महाकुंभ नगर के मेला क्षेत्र में हर जगह सरकार की ओर से होर्डिंग्स लगाई जा रही हैं। महाकुंभ नगर के डीएम विजय किरण आनंद ने कहा कि जैसे ही श्रद्धालु स्मार्टफोन से स्कैन करेंगे। उन्हें सारी जानकारी मिलने लगेगी।

हरे QR कोड से मिलेंगे नंबर

महाकुंभ में लगा हरे रंग का QR कोड से कुंभ प्रशासन के नंबर मिलेंगे। इसे स्कैन करने के बाद 28 पेजों का पीडीएफ खुलेगा। जिसमें मंडलायुक्त से लेकर प्रशासनिक अफसरों के नंबर और पुलिस स्टेशन में नंबर आसानी से मिल जाएंगे।

लाल रंग के QR कोड से मिलेंगी इमरजेंसी सर्विस

लाल रंग का QR कोड इमरजेंसी सर्विस के लिए है। इसे स्कैन करने पर 657 अस्पतालों की लिस्ट सामने आएगी। उनमें बेडों की संख्या, अस्पताल का नंबर, समेत सारी जानकारी दी गई है। अस्पताल का पता और उनमें मिलने वाली सुविधाओं का भी जिक्र किया गया है।

नीले रंग के QR कोड से मिलेगी होटल की सुविधा

नीले रंग के QR कोड से होटल और भोजनालय की लिस्ट सामने आएगी। इसमें अब तक 20 होटल लिस्ट अपलोड की जा चुकी है। इससे श्रद्धालुओं को होटलों की तलाश में नहीं भटकना पड़ेगा।

नारंगी QR कोड से मिलेगी जानकारी

महाकुंभ की तैयारियां यूपी सरकार के अलग-अलग विभागों पर हैं। ऐसे में कुंभ से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए नारंगी रंग का QR कोड स्कैन करना होगा। इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास की तस्वीर देखी जा सकेगी बल्कि सभी विभागों का काम भी पता चल जाएगा।

QR स्कैन कोड का कैसे करें इस्तेमाल

महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पर QR कोड की होर्डिंग्स लगाई गई हैं। स्मार्टफोन आजकल सभी के पास रहता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को अपने फोन का स्कैनर खोलकर QR कोड को स्कैन करना होगा। इससे सारी जानकारी उनके सामने आ जाएगी।

महाकुम्भ 2025: 160 राशन की दुकानें, 1250 KM लंबी पेयजल पाइपलाइन, LPG की व्यवस्था, सब्जी सप्लाई, जानें कुम्भ का ‘भोजन नेटवर्क’

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Dec 22, 2024 11:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।