Mulank 8 Predictions 2025: जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी वर्ष के किसी भी माह की 08, 17 या 26 तारीख को हुआ है, उनक मूलांक 08 के होता है। अंक 08 का स्वामी ग्रह शनि है, जो न्याय, तंत्र, अध्यात्म और आत्मबल को बढ़ाता है। यह ग्रह नौकरी और राजनीति में सफलता दिलाने के साथ-साथ आध्यात्मिक प्रसिद्धि भी प्रदान करता है। शनि धन और धर्म दोनों का कारक माने जाते हैं। अंक 08 के मूलांक के लोग सुंदर व्यक्तित्व वाले होते हैं और जीवन में बड़ी सफलताएं प्राप्त करते हैं। ये वकालत, फिल्म, पत्रकारिता, सिविल सेवा, राजनीति, प्रबंधन और मेडिकल से जुड़े कार्यों में बेहद सफल होते हैं।
साल 2025 इन जातकों के लिए उन्नति का वर्ष रहेगा। व्यवसाय और नौकरी में नए आयाम स्थापित करेंगे। यह वर्ष उनके लिए प्रगति का कारक बनेगा। वर्ष 2025 अंक 09 से प्रभावित रहेगा, जिसका स्वामी ग्रह मंगल है। आइए जानते हैं कैसा होगा मूलांक 8 का नया साल 2025
मूलांक 8 का कैसा होगा स्वास्थ्य
साल 2025 में मूलांक 8 के लोगों का स्वास्थ्य काफी अच्छा रहने वाला है। 17 फरवरी के बाद से इनका स्वास्थय काफी अच्छा रहने वाला है। हालांकि, जनवरी, फरवरी, अप्रैल और जून के महीनों में स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। इस साल ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इस दौरान वाहन का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें।
साल 2025 मूलांक 8 के लोगों को नौकरी और व्यवसाय के लिए अत्यंत सफलता देने वाला रहेगा। अप्रैल, मई और जुलाई के महीने नौकरी में विशेष प्रगति के संकेत दे रहे हैं। टेक्निकल, फिल्म, टीवी, मैनेजमेंट और बैंकिंग क्षेत्रों से जुड़े लोग इस वर्ष बेहद सफल रहेंगे। 27 मार्च के बाद नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मीडिया और बैंकिंग सेवा से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष खासतौर पर शुभ रहेगा। व्यवसाय के लिए भी यह वर्ष सफलता का प्रतीक है। 17 जुलाई के बाद का समय बेहद शानदार रहेगा। यदि आप नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं, तो सितंबर का महीना इसके लिए अनुकूल है।
इस वर्ष आपकी प्रेम जीवन बेहद शानदार रहेगी। 18 जनवरी से 17 मार्च और फिर 17 सितंबर से 8 नवंबर के बीच प्रेम विवाह के योग बन सकते हैं। आपका वैवाहिक जीवन भी इस साल बहुत सुखद और बेहतर रहेगा। जून, मार्च और अक्टूबर के महीने विशेष रूप से शुभ रहेंगे।
मूलांक 8 के लोगों के स्वामी शनि देव होते है। इसलिए इन लोगों को स्वामी शनि की कृपा पाने के लिए हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। नियमित रूप से शिव की पूजा और उपासना करते रहें। शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक करवाएं। शनिवार के दिन तिल और उड़द का दान करें। रोगों से मुक्ति पाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। शनि से संबंधित उपाय, जैसे तिल और कंबल का दान करते रहें। प्रतिदिन माता-पिता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद अवश्य लें।
डिस्क्लेमर: इस लेख की सामग्री पूरी तरह से ज्योतिषीय भविष्यवाणियों पर आधारित है। हम इसकी सत्यता और सटीकता का पूरी तरह दावा नहीं करते। यहां दी गई किसी भी जानकारी के आधार पर कोई वित्तीय, स्वास्थ्य या व्यावसायिक निर्णय लेने से पहले योग्य विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य करें।