Credit Cards

Rashifal 2025: नए साल में 1 से लेकर 9 मूलांक वालों के लिए ये है अचूक उपाय, जानें किन बातों का रखना होगा ख्याल

Mulank 1 to 9 Rashifal 2025: साल 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं। वहीं नए साल की शुरुआत में सबके मन में यह सवाल होता है कि आने वाला साल उनके लिए कैसा होगा। अंक ज्योतिष के अनुसार, 2025 में 1 से लेकर 9 तक के मूलांक के वालों को क्या उपाय करना चाहिए, पढ़ें इस खबर में

अपडेटेड Dec 28, 2024 पर 9:18 PM
Story continues below Advertisement
Rashifal 2025: अंक ज्योतिष के मुताबिक 2025 में 1 से लेकर 9 तक के मूलांक के वालों ये उपाय अपनाना चाहिए

अब कुछ दिनों में साल 2024 खत्म होने वाला है और 2025 की शुरुआत होने वाली है। वहीं लोगों के मन में अब यह ख्याल आने शुरू हो गए है कि उनका आने वाला साल कैसा होगा। अंक ज्योतिष की मानें तो आने वाला साल यानी 2025 में मंगल ग्रह का प्रभाव रहेगा और इस साल का मूलांक 9 है। आइए जानते हैं कि 1 से लेकर 9 मूलांक वालों को साल 2025 में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए।

मूलांक 1

अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 1, 10, 19, या 28 तारीख को होता है, उनका मूलांक 1 होता है। 2025 में मूलांक 1 वालों पर सूर्य का पूर्ण प्रभाव देखने को मिलेगा। मूलांक 1 के लोगों को अगर सेहत की तकलीफें हैं, काम की तकलीफ और पैसों की कमी से जूझ रहे हैं तो इन मूलांक वालों को हर रविवार को गुड़, गेंहू और ताबें का सिक्का नदी में प्रवाहित करना चाहिए।


मूलांक 2

अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 2, 11, 20, या 29 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 2 है। 2025 में मूलांक 2 वालों पर चंद्रमा का प्रभाव देखने को मिलेगा। मूलांक 2 के लोग अगर, पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं या उनके मां को कोई कष्ट हैं, या वो किसी डर का सामना कर रहे हैं, ऐसे लोगों को हर सोमवार को मंदिर जाना चाहिए और मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ का दूध का अभिषेक करना चहिए। मंदिर में चराणामृत के भोग-प्रसाद को भी ग्रहण करना चहिए। ऐसा करने से साल 2025 में आपके जिंदगी में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं।

मूलांक 3

अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म महीने की 3, 12, 21, या 30 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 3 है। ऐसे में आप बृहस्पति ग्रह से प्रभावित है। साल 2025 में बृहस्पति की महादशा होने से आपको सेहत संबधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप सेहत या मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं या किसी पारिवारिक कारण के परेशान हैं या फिर पैसों से लेकर नौकरी में कोई समस्या चल रही है तो मूलांक तीन वालों को साल 2025 में हर गुरुवार को मंदिर जाना चाहिए। मंदिर जाकर पीले कलर के कपड़ों से लेकर मिठाई तक का दान देना चाहिए। इन मूलांक के लोगों को पीला और हरे रंग को कपड़ों को पहनने से परहेज करना चाहिए।

मूलांक 4

अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख को जन्मे हैं, तो आपका मूलांक 4 है। मूलांक 4 राहु ग्रह से संबंधित माना जाता है, राहु से लोग डरते हैं पर ये ग्रह समृद्धि देने वाला भी है। अगर इन मूलांक के लोग, करियर, पैसों और सेहत की संबधि किसी भी समस्या से जूझ रहे है तो ऐसे लोगों को साल 2025 में दो मूठी सौंप और एक मूंगा स्टोन एक सफेद कपड़े में बांध कर अपने तकीये के नीचे रखना चाहिए।

मूलांक 5

अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की5, 14, या 23 तारीख को जन्मे हैं, तो आपका मूलांक 5 है। यह मूलांक बुध ग्रह से संबंधित है। अगर इन मूलांक के लोग, करियर, पैसों और सेहत की संबधि किसी भी समस्या से जूझ रहे है तो ऐसे लोगों को साल 2025 में हर बुधवार को मिट्टी के लौटे में मशरुम भरकर उसे फिर मिट्टी के ढक्कन से ढक कर किसी धर्म स्थान पर दान करना चाहिए। इस मूलांक के लोग कपड़े अगर किन्नरों को दान करेंगे तो भी अच्छी बात होगी।

मूलांक 6

अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ हैं, तो आपका मूलांक 6 है। यह अंक शुक्र ग्रह से जुड़ा है। अगर इन मूलांक के लोग, करियर, पैसों और सेहत की संबधि किसी भी समस्या से जूझ रहे है तो ऐसे लोगों को साल 2025 में हर शुक्रवार को गौशाला में जाकर सेवा करनी चाहिए। गायों को हरा चारा खिलाना चाहिए।

मूलांक 7

जिनका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होता है। यह केतु का नंबर है। जब केतु अच्छा होता है तो यह बहुत अच्छा फल देता है। लेकिन जब यह खराब होता है तो यह व्यक्ति का नाम खराब कर सकता है, कड़वी बातें भी बोल सकता है और मान-सम्मान में कमी ला सकता है। मूलांक 7 के लोगों को अक्सर कमर और पैर में तकलीफ होती है। इसलिए साल 2025 नंबर 7 के लोगों को अपने दाहिने कान में सोना पहना चाहिए। उन्हें रोज कुत्तों को रोटी देना शुरू कर देना चाहिए। इन लोगों को काला और नीला रंग कम पहनना चाहिए। यदि केतु आपकी कुंडली के पहले घर में नहीं है, तो आपको घर में कुत्ता पालना चाहिए।

मूलांक 8

जिनका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होता है। जो शनि ग्रह से जुड़ा हुआ है। अगर आपको काम, मकान या सेहत से संबंधित समस्याएं हैं तो साल 2025 में हर शनिवार को शनि की वस्तुएं दान करनी चाहिए। अगर आपका काम अच्छा चल रहा है, आपके पास मकान का सुख और आपका जीवन सुख समृद्धि से भरा हुआ है तो आपको शनि की चीजें दान नहीं करनी है, आपको कभी-कभी काले रंग के कपड़े और चमड़े के जूते मजदूर को दान देने से काफी फायदा होगा।

मूलांक 9

जिनका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 09 होता है। इसके स्वामी ग्रह मंगल है। यदि आपके घर में लोग अक्सर बीमार रहते हैं, भाई-भाई में झगड़ा होता है, काम ठीक से नहीं चल रहा, मन में जलन की भावना रहती है और आपको जल्दी नजर लग जाती है, तो साल 2025 ऐसे लोगों को साल में एक बार मिट्टी के लौटे में देसी खांड भरकर लाल कपड़े से बांधकर किसी वीरान जगह पर मिट्टी में दबा देना चाहिए। इसके अलावा, हर सोमवार को चलती नदी में थोड़ा सा चावल प्रवाहित करने से आपका मंगल मजबूत होगा।

डिस्क्लेमर: इस लेख की सामग्री पूरी तरह से ज्योतिषीय भविष्यवाणियों पर आधारित है। हम इसकी सत्यता और सटीकता का पूरी तरह दावा नहीं करते। यहां दी गई किसी भी जानकारी के आधार पर कोई वित्तीय, स्वास्थ्य या व्यावसायिक निर्णय लेने से पहले योग्य विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य करें।

Mulank 8 Rashifal 2025: मूलांक 8 वालों का कैसा होगा साल 2025, करियर से लेकर हेल्थ के बारे में जानें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।