Accenture और NVIDIA ने बनाया नया बिजनेस ग्रुप, ग्राहकों को तेजी से AI को अपनाने में मदद करना है मकसद

Accenture और NVIDIA ने आज दो अक्टूबर को इस पार्टनरशिप का ऐलान किया। नए एक्सेंचर-NVIDIA बिजनेस ग्रुप को ग्लोबल लेवल पर ट्रेनिंग लेने वाले लगभग 30000 प्रोफेशनल्स के साथ लॉन्च किया गया है। ग्रुप का उद्देश्य क्लाइंट्स को AI एजेंटों के साथ एंटरप्राइज AI एडॉप्शन को बढ़ाने में मदद करना है

अपडेटेड Oct 02, 2024 पर 8:39 PM
Story continues below Advertisement
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Accenture और AI चिप बनाने वाली कंपनी NVIDIA ने नया बिजनेस ग्रुप बनाने की घोषणा की है।

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Accenture और AI चिप बनाने वाली कंपनी NVIDIA ने नया बिजनेस ग्रुप बनाने की घोषणा की है। इस साझेदारी का मकसद कस्टमर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को तेजी से अपनाने में मदद करना है। दोनों कंपनियों ने आज दो अक्टूबर को इस पार्टनरशिप का ऐलान किया। नए एक्सेंचर-NVIDIA बिजनेस ग्रुप को ग्लोबल लेवल पर ट्रेनिंग लेने वाले लगभग 30000 प्रोफेशनल्स के साथ लॉन्च किया गया है। ग्रुप का उद्देश्य क्लाइंट्स को AI एजेंटों के साथ एंटरप्राइज AI एडॉप्शन को बढ़ाने में मदद करना है।

क्या है Accenture और NVIDIA का प्लान

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "नया Accenture-NVIDIA बिजनेस ग्रुप जेनरेटिव AI (Gen AI) के साथ मोमेंटम को तेज करेगा और क्लाइंट्स को प्रोडक्टिविटी और ग्रोथ के नए लेवल को आगे बढ़ाने के लिए एजेंटिक AI सिस्टम - Gen AI की अगली सीमा-को बढ़ाने में मदद करेगा।"


एजेंटिक AI सिस्टम यूजर के इंटेंट पर काम कर सकते हैं, नए वर्कफ़्लो क्रिएट कर सकते हैं और पूरी प्रक्रियाओं को फिर से बना सकते हैं। एक्सेंचर और NVIDIA के बीच पहले ही एक पार्टनरशिप है, जिसके तहत वे ग्राहकों को एजेंटिक AI सिस्टम अपनाने और उन्हें बढ़ाने में मदद करते हैं।

नया ग्रुप क्लाइंट्स को एक्सेंचर की AI रिफाइनरी का उपयोग करके एजेंटिक AI कार्यक्षमता की नींव रखने में भी मदद करेगा, जो फुल NVIDIA AI स्टैक का उपयोग करता है। ये उद्यमों को प्रक्रिया पुनर्निमाण, AI-संचालित सिमुलेशन और सॉवरेन AI जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद करेंगे।

एक्सेंचर की जनरल AI बुकिंग में हर तिमाही में लगातार बढ़ोतरी हुई है, कंपनी ने अकेले चौथी तिमाही में $1 अरब की नई बुकिंग की है, और पूरे वित्तीय वर्ष में $3 अरब की बुकिंग की है। एक्सेंचर की CEO जूली स्वीट ने कहा, "हम NVIDIA के साथ अपनी साझेदारी के साथ महत्वपूर्ण नई जमीन तैयार कर रहे हैं और अपने ग्राहकों को जनरेटिव AI का उपयोग करने में सबसे आगे रहने में सक्षम बना रहे हैं।"

NVIDIA के फाउंडर और CEO जेन्सेन हुआंग ने कहा कि एक्सेंचर की AI रिफाइनरी और उनकी कंपनी की कंबाइंड एक्सपर्टाइज बिजनेस और देशों को प्रोडक्टिविटी और ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए इस बदलाव को गति देने में मदद करेगी। एक्सेंचर वर्चुअल फैसिलिटी रोबोट फ्लीट सिमुलेशन के लिए एक नया एजेंट ब्लूप्रिंट भी पेश करेगा, ताकि इंडस्ट्रियल कंपनियों को ऑटोनॉमस, रोबोट-ऑपरेटेड सॉफ्टवेयर-डिफाइंड फैक्ट्रीज और फैसिलिटी बनाने में सक्षम बनाया जा सके।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 02, 2024 8:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।