अदाणी ग्रुप (Adani Group) ग्रीन एनर्जी बिजनेस पर फोकस करते हुए साल 2027 तक 10 गीगावाट की इंटीग्रेटेड सोलर मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी स्थापित करने में जुटा हुआ है। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। अदाणी ग्रुप की मौजूदा सोलर मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी चार गीगावाट (एक गीगावाट यानी 1,000 मेगावाट) की है। अदाणी ने हाल ही में एक ट्रेड फाइनेंस फैसिलिटी के माध्यम से बार्कलेज और डॉयचे बैंक से सोलर मैन्युफैक्चरिंग के लिए 39.4 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।
निर्यात में 3000 मेगावाट से अधिक की ऑर्डर बुक
ग्रुप की सोलर एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अदाणी सोलर से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कंपनी के पास निर्यात में 3000 मेगावाट से अधिक की ऑर्डर बुक है, जिसे अगले 15 महीनों में पूरा किया जाना है। सौर ऊर्जा उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले सौर पैनल के मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी अदाणी सोलर का गठन वर्ष 2015 में किया गया था। इसने उसके अगले साल मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दिया था और छह साल से भी कम समय में इसकी क्षमता तिगुनी से भी अधिक होकर चार गीगावाट हो चुकी है।
गुजरात के मुंद्रा में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर रही है कंपनी
सूत्रों के मुताबिक अदाणी सोलर इस समय गुजरात के मुंद्रा में 10 गीगावाट क्षमता की पहली फुली इंटीग्रेटेड और कंप्रिहेंसिव सोलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर रही है। यह ग्रुप की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी और इससे 13,000 रोजगार पैदा होंगे। कंपनी सूत्रों ने कहा कि अदाणी सोलर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में आगे रही है और इसने डिजिटल बदलाव को भी अमलीजामा पहनाया है।