अदाणी ग्रुप (Adani Group) ग्रीन एनर्जी बिजनेस पर फोकस करते हुए साल 2027 तक 10 गीगावाट की इंटीग्रेटेड सोलर मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी स्थापित करने में जुटा हुआ है। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। अदाणी ग्रुप की मौजूदा सोलर मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी चार गीगावाट (एक गीगावाट यानी 1,000 मेगावाट) की है। अदाणी ने हाल ही में एक ट्रेड फाइनेंस फैसिलिटी के माध्यम से बार्कलेज और डॉयचे बैंक से सोलर मैन्युफैक्चरिंग के लिए 39.4 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।