Adani Group News: घूसखोरी में घिरी अदाणी ग्रुप के एंटिटीज की रेटिंग को झटका, इस कारण फिच रेटिंग्स ने लिया फैसला

Adani Group News: अमेरिकी में घूसखोरी के आरोपों से घिरने का झटका अदाणी ग्रुप के कंपनियों की रेटिंग पर दिखने लगा है। अब वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने इसकी कुछ एंटिटीज को रेटिंग वॉच निगेटिव पर रखा है तो कुछ की रेटिंग को बनाए रखा है, लेकिन आउटलुक को स्थिर से बदलकर निगेटिव कर दिया गया है

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
फिच रेटिंग्स का कहना है कि अमेरिका में जो आरोप लगा है, उसमें मुख्य रूप से अदाणी ग्रीन एनर्जी की अहम लीडरशिप है लेकिन इसकी कार्रवाई और नतीजे पूरे ग्रुप की कॉरपोरेट गवर्नेंस प्रैक्टिसेज को काफी कमजोर कर सकते हैं।

Adani Group News: अमेरिकी में घूसखोरी के आरोपों से घिरने का झटका अदाणी ग्रुप के कंपनियों की रेटिंग पर दिखने लगा है। अब वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने इसकी कुछ एंटिटीज को रेटिंग वॉच निगेटिव पर रखा है तो कुछ की रेटिंग को बनाए रखा है, लेकिन आउटलुक को स्थिर से बदलकर निगेटिव कर दिया गया है। फिच रेटिंग्स ने अपने नोट में लिखा कि कॉरपोरेट गवर्नेंस पर बढ़ते रिस्क के चलते तीन एंटिटीज पर रेटिंग वॉच निगेटिव है। फिच के मुताबिक इस रिस्क के चलते इन रेटेड एंटिटीज की फंडिंग एक्सेस और लिक्विडिटी पर असर दिख सकता है। फिच का कहना है कि यह जांच पर नजर बनाए रखेगी।

ये आए रेटिंग वॉच निगेटिव में

अदाणी पोर्ट्स: लॉन्ग टर्म फॉरेन करेंसी आईडीआर बीबीबी- और इसके अमेरिकी डॉलर अनसिक्योर्ड बॉन्ड पर बीबीबी- रेटिंग।


नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड: ऑस्ट्रेलियाई डॉलर सीनियर सिक्योर बॉन्ड पर BB+ रेटिंग।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड: अमेरिकी डॉलर सीनियर सिक्योर बॉन्ड्स की BB+ रेटिंग।

इन एंटिटीज की रेटिंग बरकरार लेकिन आउटलुक स्टेबल से निगेटिव

अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड के अमेरिकी डॉलर सीनियर सिक्योर बॉन्ड्स पर BBB- रेटिंग।

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1 (AGEL RG1) के अमेरिकी डॉलर सीनियर सिक्योर बॉन्ड्स पर BBB- रेटिंग।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स लिमिटेड रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप (AESL RG) के अमेरिकी डॉलर सीनियर सिक्योर बॉन्ड्स पर BBB- रेटिंग।

Adani Green Energy से जुड़े मामले का पूरे ग्रुप पर होगा असर!

फिच रेटिंग्स का कहना है कि अमेरिका में जो आरोप लगा है, उसमें मुख्य रूप से अदाणी ग्रीन एनर्जी की अहम लीडरशिप है लेकिन इसकी कार्रवाई और नतीजे पूरे ग्रुप की कॉरपोरेट गवर्नेंस प्रैक्टिसेज को काफी कमजोर कर सकते हैं। इससे आगे और निगेटिव रेटिंग मिल सकती है। रेटिंग एजेंसी ने आगे कहा कि वह चल रही जांचों पर नजर रखेगी और रेटेड एंटिटीज की फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी को प्रभावित करने वाले घटनाओं को भी देखेगी, खासतौर से नियर से मीडियम टर्म में फंडिंग एक्सेस में किसी भी अहम गिरावट पर।

अदाणी रिश्वत मामले के बाद TotalEnergies के कड़े तेवर, चीजें क्लियर होने तक ग्रुप की कंपनियों में नहीं करेगी कोई नया निवेश

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 26, 2024 1:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।