अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने सप्लाई चेन सॉल्यूशन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज देने के लिए चीन में एक सब्सिडियरी कंपनी बनाई है। ग्रुप ने शेयर बाजार को आज 8 सितंबर को यह जानकारी दी। ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने फाइलिंग में कहा कि सिंगापुर स्थित उसकी स्टेप-डाउन सब्सिडियरी ने दो सितंबर 2024 को चीन के शंघाई में स्थित एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अदाणी एनर्जी रिसोर्सेज (शंघाई) कंपनी (AERCL) का गठन किया है।
AERCL के गठन का क्या है उद्देश्य
कंपनी ने कहा, ”AERCL का गठन सप्लाई चेन सॉल्यूशन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज देने का बिजनेस करने के लिए किया गया है।” इस सब्सिडियरी कंपनी को अदाणी ग्लोबल Pte (AGPTE) सिंगापुर ने गठित किया है, जो अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी कंपनी है।
AEL माइनिंग, रोड्स, एयरपोर्ट, डेटा सेंटर और वाटर इन्फ्रॉस्ट्रक्चर बिजनेस से जुड़ी है। सूचना के अनुसार AERCL को दो सितंबर 2024 को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के कंपनी कानून के तहत गठित और पंजीकृत किया गया है।” AERCL ने अभी तक अपना बिजनेस ऑपरेशन शुरू नहीं किया है।
नई यूनिट AEL द्वारा केन्या में एक सब्सिडियरी कंपनी, एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पीएलसी (AIP) की स्थापना के कुछ दिनों बाद आई है, जो अफ्रीकी नेशन में "एयरपोर्ट्स का अधिग्रहण, ऑपरेशन, रखरखाव, विकास, डिजाइन, निर्माण, अपग्रेड, आधुनिकीकरण और मैनेजमेंट करेगी।" अदाणी ग्रुप वर्तमान में देश में सात एयरपोर्ट्स का संचालन करता है और इसकी विदेशों में विस्तार करने की तैयारी है।
AEL ने पहले भारत के बाहर एयरपोर्ट्स के निवेश, अधिग्रहण, निर्माण, संचालन और रखरखाव को संभालने के लिए ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेटर एल.एल.सी. अबू धाबी को इनकॉर्पोरेट किया था। इस यूनिट ने अब केनियन सब्सिडियरी कंपनी की स्थापना की है।
अदाणी ग्रुप ने कथित तौर पर केन्याई सरकार को अपने मेन एयरपोर्ट, नैरोबी में जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (JKIA) में निवेश करने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। इसने 2029 तक एक नए टर्मिनल और टैक्सीवे सिस्टम के लिए $750 मिलियन और 2035 तक सुधार के लिए $92 मिलियन का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।
JKIA भारत के बाहर अदाणी का पहला एयरपोर्ट होगा। यह कंपनी पूर्वी अफ्रीका में एक प्रमुख हब है, लेकिन इसका इन्फ्रॉस्ट्रक्चर चरमरा रहा है। यह अदाणी को इस क्षेत्र में रणनीतिक लाभ प्रदान कर सकता है, जिससे कनेक्टिविटी और ट्रेड रूट बेहतर हो सकते हैं। इसके लिए केन्या सरकार के साथ बातचीत चल रही है।
AEL ने कहा, "AIP को 30 अगस्त 2024 को केन्या कंपनी अधिनियम 2015 के कानूनों के तहत इनकॉर्पोरेट और रजिस्टर किया गया है।" AIP ने अभी तक अपना बिजनेस ऑपरेशन शुरू नहीं किया है।