Credit Cards

Adani Group Hospitals: बर्थडे गिफ्ट के पैसों से दो शहरों में खुलेंगे हॉस्पिटल-मेडिकल कॉलेज, अदाणी ग्रुप का बड़ा प्लान

Adani Group Hospitals: अदाणी परिवार आम लोगों को भी कम खर्च में विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए गौतम अदाणी ने अपने 60वें बर्थडे पर मिले पैसों से दो शहरों में हेल्थ कैंपस खोलने का ऐलान किया है। इसमें 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। इसके लिए अमेरिका की मायो क्लीनिक से हाथ मिलाया गया है

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
गौतम अदाणी ने कहा कि करीब दो साल पहले उनके जन्मदिन पर गिफ्ट के रूप में उनके परिवार ने हेल्थकेयर को सुधारने, एडुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए 60 हजार करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई थी। अब गौतम अदाणी का कहना है कि इन पैसों से अदाणी हेल्थ सिटी का डेवलपमेंट पहला अहम प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

Adani Group Hospitals: दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोमवार 10 फरवरी को मुंबई और अहमदाबाद में दो अफोर्डेबल हेल्थ कैंपस खोलने का ऐलान किया। उन्होंने खुलासा किया का अदाणी परिवार मुंबई और अहमदाबाद में दो हेल्थ कैंपसों में 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत अमेरिका की मायो क्लीनिक (Mayo Clinic) के साथ साझेदारी में काम होगा। अदाणी ग्रुप ने इसे लेकर जो बयान जारी किया है, उसके मुताबिक इन दोनों में से हर एक कैंपस में हाउस हॉस्पिटल्स, मेडिकल कॉलेजेज, ट्रांजिशनल केयर फैसिलिटीज और रिसर्च सेंटर्स होंगे। इस पहल के लिए मायो क्लीनिक ग्लोबल कंसल्टिंग टेक्निकल सहायताएं देगी और यह काम बिना मुनाफे के होगा।

₹60 हजार करोड़ के बर्थडे गिफ्ट से तैयार होगी Adani Health City

गौतम अदाणी ने कहा कि करीब दो साल पहले उनके जन्मदिन पर गिफ्ट के रूप में उनके परिवार ने हेल्थकेयर को सुधारने, एडुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए 60 हजार करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई थी। अब गौतम अदाणी का कहना है कि इन पैसों से अदाणी हेल्थ सिटी का डेवलपमेंट पहला अहम प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इसके जरिए समाज के हर तबके को विश्व स्तरीय हेल्थ सर्विसेज कम खर्च में मुहैया कराई जाएगी।


मुंबई के धारावी स्लम के डेवलपमेंट पर भी हो रहा काम

अदाणी ग्रुप ने अदाणी हेल्थ सिटी से जुड़ा ऐलान किया है जिसमें आम लोगों को भी कम खर्च में बेहतरीन हेल्थ सर्विसेज दी जाएंगी। इसके अलावा ग्रुप पहले से ही मुंबई के धारावी स्लम के रीडेवलपमेंट पर काम कर रहा है जिसके तहत इसे मॉडर्न अर्बन हब में विकसित किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट करीब 5150 करोड़ रुपये का है जिसे यहां के रहने वालों का विरोध झेलना पड़ रहा है। उनका सवाल इस प्रोजेक्ट की सफलता को लेकर है कि इसका यहां पर अभी रहने वालों पर कैसा असर पड़ेगा।

Tariff War: ट्रंप ने मेटल्स के आयात पर लगाया 25% टैरिफ, लेकिन एक देश को मिल सकती है राहत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।