Adani Group : अधिग्रहण के बाद ACC-Ambuja Cement का EBITDA बढ़कर 1350 रुपये हुआ, जानिए क्या है प्लान

अपने बिजनेस वर्टिकल को बढ़ाने के लिए Adani Group ने पिछले साल अंबुजा सीमेंट लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। अंबुजा सीमेंट के पास देशभर में 6 इंटीग्रेटेड सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और आठ सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट्स हैं। इसके साथ ही उसकी एनुअल सीमेंट कैपिसिटी 3.1 करोड़ टन है

अपडेटेड Dec 17, 2023 पर 10:33 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी ग्रुप द्वारा ACC और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) का अधिग्रहण किए जाने के बाद EBITDA 350 रुपये से बढ़कर 1,350 रुपये प्रति टन हो गया है।

Adani Group : अदाणी ग्रुप द्वारा ACC और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) का अधिग्रहण किए जाने के बाद EBITDA 350 रुपये से बढ़कर 1,350 रुपये प्रति टन हो गया है। सूत्रों ने कहा कि ग्रुप 2024 तक इसे 1400 रुपये तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है। अपने बिजनेस वर्टिकल को बढ़ाने के लिए अदाणी ग्रुप ने पिछले साल अंबुजा सीमेंट लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। अंबुजा सीमेंट के पास देशभर में 6 इंटीग्रेटेड सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और आठ सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट्स हैं। इसके साथ ही उसकी एनुअल सीमेंट कैपिसिटी 3.1 करोड़ टन है।

एसीसी के पास 17 सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और 85 कंक्रीट प्लांट हैं और उसकी एनुअल सीमेंट कैपिसिटी 3.44 करोड़ टन है। अदाणी ग्रुप अब 2027 तक एनुअल सीमेंट कैपिसिटी को दोगुना करने की योजना बना रहा है।

कंपनी के सूत्रों ने कहा कि सितंबर 2022 में अधिग्रहण पूरा होने के बाद से प्रति टन सीमेंट एबिटा 350 रुपये से बढ़कर 1,350 रुपये हो गया है। इसे 2024 तक 1,400 रुपये प्रति टन तक बढ़ाया जाएगा।


मौजूदा EBITDA मार्जिन करीब 20 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर करीब 25 फीसदी करने का लक्ष्य है। सूत्रों ने कहा कि ग्रुप मार्च 2028 तक 12 करोड़ टन की बिक्री हासिल करना चाहता है। लक्ष्य 70,000 करोड़ रुपये की टॉपलाइन और 17,500 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल करना है। उन स्तरों पर प्रति टन EBITDA 1,450 रुपये के करीब होगा जो लगभग 25 फीसदी का मार्जिन है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Dec 17, 2023 10:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।