Adani Group: अदाणी ग्रुप ने ग्रीन हाइड्रोजन और विंड टर्बाइन बनाने वाली फर्म अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) के साथ अपनी दो सब्सिडियरी कंपनियों का विलय कर दिया है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को इस मर्जर की जानकारी दी। बता दें कि कंपनी अगले हफ्ते की शुरुआत में फंड जुटाने के लिए 1.3 अरब डॉलर का QIP लॉन्च कर सकती है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में एक अक्टूबर को 1.60 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 3184.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Adani Enterprises का बयान
अदाणी एंटरप्राइजेज ने कहा, "हमारे पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ अदाणी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और मुंद्रा सोलर टेक्नोलॉजी लिमिटेड का विलय हो गया है और सभी प्रोसीजरल फॉर्मेलिटीज, वैधानिक फाइलिंग पूरी कर ली गई हैं।" अदाणी इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स एक रियल एस्टेट कंपनी के रूप में काम करती है। वह थर्मल और सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के निर्माण एवं विकास के साथ इंजीनियरिंग, टेक्नो-कमर्शियल और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज भी देती है। वहीं, मुंद्रा सोलर टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिसिटी के प्रोडक्शन, कलेक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में शामिल है।
अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) कम कार्बन उत्सर्जन वाली प्रोजेक्ट्स चलाती है। यह ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स, विंड टर्बाइन और सोलर मॉड्यूल बैटरियों के निर्माण का काम करती है। फ्रांसीसी ऊर्जा दिग्गज टोटलएनर्जीज के पास ANIL में 25 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के पास शेष हिस्सेदारी है। अदानी न्यू इंडस्ट्रीज सोलर और विंड पावर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ सप्लाई चेन को बेहतर बना रही है। ANIL के विंड मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को 3 मेगावाट विंड टर्बाइन के लिए सर्टिफिकेशन मिला है और जून तिमाही तक सोलर मैन्युफैक्चरिंग 4GW की पूरी क्षमता पर चल रही है।
इलेक्ट्रोलाइजर और ग्रीन हाइड्रोजन पर भी ANIL का फोकस
अदानी एंटरप्राइजेज के नए उद्योग वर्टिकल ANIL ने सोलर और विंड पावर बिजनेस के साथ-साथ इलेक्ट्रोलाइजर और ग्रीन हाइड्रोजन में मैन्युफैक्चरिंग की योजना बनाई है। कंपनी ने पहले ही कहा है कि ANIL के लिए किसी भी अतिरिक्त कैपेक्स की जरूरत को अदाणी एंटरप्राइजेज के क्यूआईपी के माध्यम से फंड दिया जाएगा, जिसे अगले सप्ताह लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
ANIL अदाणी इकोसिस्टम का हिस्सा है, जिसका डेटा सेंटर, एयरपोर्ट और सड़कों से जुड़ा कारोबार है। 2023 की जून तिमाही की तुलना में ANIL ने 1379 मेगावाट पर कंपनी द्वारा निर्मित सोलर मॉड्यूल की बिक्री में 125% की वृद्धि देखी। अदानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) अदानी एंटरप्राइजेज की एक सब्सिडियरी कंपनी है, जिसे 2022 में ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी में निवेश का नेतृत्व करने के लिए स्थापित किया गया है। ANIL को ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन में अदाणी ग्रुप की योजनाओं के लिए एक प्रमुख एंटिटी के रूप में देखा जा रहा है।