Aether Industries June Quarter Results: सूरत की कंपनी एथर इंडस्ट्रीज का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 47 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा लगभग 30 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसालिडेटेड रेवेन्यू 256.13 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के 180 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 42 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च बढ़कर 194.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 149.63 करोड़ रुपये के थे। EBITDA (Earnings before interest, taxes, depreciation, and amortisation) सालाना आधार पर 94 प्रतिशत बढ़कर 78.1 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 30.47% रहा, जबकि जून 2024 तिमाही में यह 27.34% था।
Aether Industries शेयर हरे निशान में बंद
एथर इंडस्ट्रीज, स्पेशिएलिटी केमिकल सेक्टर की कंपनी है। मार्केट कैप 10700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 24 जुलाई को BSE पर शेयर 0.22 प्रतिशत बढ़त के साथ 808.90 रुपये पर बंद हुआ। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कीमत 1 साल में 12 प्रतिशत गिरी है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून महीने में ब्रोकरेज Kotak Institutional Equities ने एथर इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 910 रुपये से घटाकर 890 रुपये प्रति शेयर कर दिया था।