Aether Industries Q1 Results: मुनाफे को मिला 53% का बूस्ट, रेवेन्यू 42% बढ़ा

Aether Industries Q1 Results: एथर इंडस्ट्रीज, स्पेशिएलिटी केमिकल सेक्टर की कंपनी है। मार्केट कैप 10700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। EBITDA सालाना आधार पर 94 प्रतिशत बढ़कर 78.1 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 8:10 PM
Story continues below Advertisement
24 जुलाई को BSE पर Aether Industries शेयर 0.22 प्रतिशत बढ़त के साथ 808.90 रुपये पर बंद हुआ।

Aether Industries June Quarter Results: सूरत की कंपनी एथर इंडस्ट्रीज का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 47 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा लगभग 30 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसा​लिडेटेड रेवेन्यू 256.13 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के 180 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 42 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च बढ़कर 194.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 149.63 करोड़ रुपये के थे। EBITDA (Earnings before interest, taxes, depreciation, and amortisation) सालाना आधार पर 94 प्रतिशत बढ़कर 78.1 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 30.47% रहा, जबकि जून 2024 तिमाही में यह 27.34% था।

Aether Industries शेयर हरे निशान में बंद


एथर इंडस्ट्रीज, स्पेशिएलिटी केमिकल सेक्टर की कंपनी है। मार्केट कैप 10700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 24 जुलाई को BSE पर शेयर 0.22 प्रतिशत बढ़त के साथ 808.90 रुपये पर बंद हुआ। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कीमत 1 साल में 12 प्रतिशत गिरी है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून महीने में ब्रोकरेज Kotak Institutional Equities ने एथर इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 910 रुपये से घटाकर 890 रुपये प्रति शेयर कर दिया था।

Bajaj Finance Q1 Results: मुनाफा 20% बढ़ा, रेवेन्यू में 21% का उछाल; शेयर 1% टूटा

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 24, 2025 8:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।